ETV Bharat / state

तेल से भरे टैंकर में आग लगने से मची अफरा तफरी, बड़ा हादसा होने से बचा - Oil Tanker Fire Dehradun - OIL TANKER FIRE DEHRADUN

Oil Tanker Caught Fire Dehradun देहरादून में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब तेल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि आग तेल तक नहीं पहुंची, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. टैंकर में 14 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था.

Oil Tanker Caught Fire Dehradun
तेल से भरे टैंकर में आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 3, 2024, 8:04 PM IST

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में नंदा की चौकी के पास एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. जहां बीच सड़क पर तेल के टैंकर ने जबरदस्त आग पकड़ ली. घटना दिन के वक्त हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना प्रेमनगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंची. जहां फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, टैंकर में आग लगने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. अब टैंकर में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

तेल तक नहीं पहुंची आग: जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर के समय नंदा की चौकी के पास उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 2 के पास तेल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई. अचानक आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया. गनीमत रही की भीषण आग तेल तक नहीं पहुंची नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. इसी बीच सूचना मिलते ही अग्निशमन की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग को बुझाया. इस दौरान टैंकर के आस पास दोनों ओर से आवाजाही को सुरक्षा के लिहाज से रोका गया और भारी पुलिस बल इस दौरान मौजूद रहा.

भरा था 14 हजार लीटर पेट्रोल: बताया जा रहा है कि टैंकर में 14 हजार लीटर पेट्रोल था. ऐसे में आग की चपेट में आने से एक बड़ी घटना हो सकती थी. उधर, घटना के वक्त जुटी भीड़ में से कई लोगों ने इस घटना के वीडियो को मोबाइल में कैद कर लिया. मामले में नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बैटरी में स्पार्क होना बताया जा रहा है. हालांकि, घटना के क्या कारण रहे हैं, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, प्रेमनगर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में नंदा की चौकी के पास एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. जहां बीच सड़क पर तेल के टैंकर ने जबरदस्त आग पकड़ ली. घटना दिन के वक्त हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना प्रेमनगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंची. जहां फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, टैंकर में आग लगने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. अब टैंकर में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

तेल तक नहीं पहुंची आग: जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर के समय नंदा की चौकी के पास उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 2 के पास तेल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई. अचानक आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया. गनीमत रही की भीषण आग तेल तक नहीं पहुंची नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. इसी बीच सूचना मिलते ही अग्निशमन की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग को बुझाया. इस दौरान टैंकर के आस पास दोनों ओर से आवाजाही को सुरक्षा के लिहाज से रोका गया और भारी पुलिस बल इस दौरान मौजूद रहा.

भरा था 14 हजार लीटर पेट्रोल: बताया जा रहा है कि टैंकर में 14 हजार लीटर पेट्रोल था. ऐसे में आग की चपेट में आने से एक बड़ी घटना हो सकती थी. उधर, घटना के वक्त जुटी भीड़ में से कई लोगों ने इस घटना के वीडियो को मोबाइल में कैद कर लिया. मामले में नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बैटरी में स्पार्क होना बताया जा रहा है. हालांकि, घटना के क्या कारण रहे हैं, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, प्रेमनगर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.