ETV Bharat / state

एक बार फिर जल संसाधन विभाग के दफ्तर की हुई कुर्की, एसी, कूलर व पंखे दोबारा हुए सीज - Office of Exe Engineer attached - OFFICE OF EXE ENGINEER ATTACHED

कोटा के जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर से कुर्की की गई. कुर्की के आदेश ठेकेदार के 22 साल पुराने भुगतान नहीं करने के चलते हुआ.

Office of Exe Engineer attached
अधिशासी अभियंता कार्यालय की कुर्की (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 9:31 PM IST

कोटा. जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर गुरुवार को फिर एक कुर्की की कार्रवाई हुई. इस मामले में ठेकेदार का करीब 22 साल पुराना भुगतान नहीं हुआ था. जिसको लेकर ही कमर्शियल कोर्ट ने कुर्की के आदेश दिए थे. आज इसी मामले को लेकर जिला न्यायालय की स्पेशल सेल अमीन सतविंदर कौर जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल मीणा के दफ्तर में पहुंची. जहां पर दफ्तर को कुर्क कर लिया गया. जिसमें दफ्तर की टेबल, कुर्सी, पंखे, कूलर से लेकर एसी और सभी संसाधनों को कुर्क किया गया है.

इस दौरान अधिशासी अभियंता अनिल मीणा और सतविंदर कौर के बीच बहस भी हुई. जिसमें सतविंदर कौर ने साफ कर दिया कि न्यायालय के कुर्की के आदेश के बाद दफ्तर खोल कर बैठना अवमानना की श्रेणी में आता है. इस कार्रवाई के बाद दफ्तर में मौजूद स्टाफ भी सकते में आ गया. स्टाफ एक-दूसरे से कहता नजर आया कि भीषण गर्मी में बिना कूलर, पंखे व एसी के काम करेंगे.

पढ़ें: वाणिज्य न्यायालय का आदेश, भुगतान नहीं करने पर सरकारी कार्यालय को किया जाएगा कुर्क और सीज

मामले के बारे में जानकारी देते हुए मैसर्स परमानंद कॉन्ट्रेक्टर फर्म के परमानंद का कहना है कि उन्होंने दाता डैम में 2002 में निर्माण कार्य शुरू कराया था, लेकिन फॉरेस्ट ने काम बंद करवा दिया. उसके बाद काम की अनुमति भी जल संसाधन विभाग अभी तक नहीं दिला पाया. यहां तक काम नहीं करने के चलते पेनल्टी भी लगा दी गई. हाईकोर्ट के जरिए आर्बिट्रेटर नियुक्त हुआ और पैसा देने के लिए कहा गया. कुछ पैसा जल संसाधन विभाग ने दिया, लेकिन उसके बाद फिर रोक दिया गया. अभी भी 14 लाख 35 हजार रुपए बकाया है. इनके लिए ही यह वारंट निकला है.

पढ़ें: यूडी टैक्स जमा नहीं कराया, ग्रेटर निगम ने जारी किए 300 से ज्यादा कुर्की वारंट - ACTION AGAINST TAX DEFAULTERS

इस पूरे मामले पर अधिशासी अभियंता अनिल मीणा का कहना है कि उनके काफी पहले का यह मामला है. इस मामले में विभाग ने कोर्ट में उन्होंने जवाब भी प्रस्तुत किया था. अब विभाग के उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराएंगे. स्पेशल सेल अमीन सतविंदर कौर का कहना है कि न्यायालय के आदेश के बाद भी ठेकेदार परमानन्द परेशान हो रहे हैं. ऐसे में दफ्तर को सीज किया है. इनका काम प्रभावित होगा, तभी पैसा लौटाया जाएगा.

कोटा. जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर गुरुवार को फिर एक कुर्की की कार्रवाई हुई. इस मामले में ठेकेदार का करीब 22 साल पुराना भुगतान नहीं हुआ था. जिसको लेकर ही कमर्शियल कोर्ट ने कुर्की के आदेश दिए थे. आज इसी मामले को लेकर जिला न्यायालय की स्पेशल सेल अमीन सतविंदर कौर जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल मीणा के दफ्तर में पहुंची. जहां पर दफ्तर को कुर्क कर लिया गया. जिसमें दफ्तर की टेबल, कुर्सी, पंखे, कूलर से लेकर एसी और सभी संसाधनों को कुर्क किया गया है.

इस दौरान अधिशासी अभियंता अनिल मीणा और सतविंदर कौर के बीच बहस भी हुई. जिसमें सतविंदर कौर ने साफ कर दिया कि न्यायालय के कुर्की के आदेश के बाद दफ्तर खोल कर बैठना अवमानना की श्रेणी में आता है. इस कार्रवाई के बाद दफ्तर में मौजूद स्टाफ भी सकते में आ गया. स्टाफ एक-दूसरे से कहता नजर आया कि भीषण गर्मी में बिना कूलर, पंखे व एसी के काम करेंगे.

पढ़ें: वाणिज्य न्यायालय का आदेश, भुगतान नहीं करने पर सरकारी कार्यालय को किया जाएगा कुर्क और सीज

मामले के बारे में जानकारी देते हुए मैसर्स परमानंद कॉन्ट्रेक्टर फर्म के परमानंद का कहना है कि उन्होंने दाता डैम में 2002 में निर्माण कार्य शुरू कराया था, लेकिन फॉरेस्ट ने काम बंद करवा दिया. उसके बाद काम की अनुमति भी जल संसाधन विभाग अभी तक नहीं दिला पाया. यहां तक काम नहीं करने के चलते पेनल्टी भी लगा दी गई. हाईकोर्ट के जरिए आर्बिट्रेटर नियुक्त हुआ और पैसा देने के लिए कहा गया. कुछ पैसा जल संसाधन विभाग ने दिया, लेकिन उसके बाद फिर रोक दिया गया. अभी भी 14 लाख 35 हजार रुपए बकाया है. इनके लिए ही यह वारंट निकला है.

पढ़ें: यूडी टैक्स जमा नहीं कराया, ग्रेटर निगम ने जारी किए 300 से ज्यादा कुर्की वारंट - ACTION AGAINST TAX DEFAULTERS

इस पूरे मामले पर अधिशासी अभियंता अनिल मीणा का कहना है कि उनके काफी पहले का यह मामला है. इस मामले में विभाग ने कोर्ट में उन्होंने जवाब भी प्रस्तुत किया था. अब विभाग के उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराएंगे. स्पेशल सेल अमीन सतविंदर कौर का कहना है कि न्यायालय के आदेश के बाद भी ठेकेदार परमानन्द परेशान हो रहे हैं. ऐसे में दफ्तर को सीज किया है. इनका काम प्रभावित होगा, तभी पैसा लौटाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.