ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ मॉडल पर ओडिशा, महतारी वंदन योजना के तर्ज पर यहां बीजेपी सरकार चलाएगी सुभद्रा योजना - Mohan Majhi govt - MOHAN MAJHI GOVT

छत्तीसगढ़ के बाद ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनी है. ओडिशा छत्तीसगढ़ से सटा राज्य है. दोनों प्रदेश की राजनीति में भी कई समानताएं देखी जाती है. इस बार ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना को लॉन्च करने का वादा किया. चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला. छत्तीसगढ़ के राजनेताओं का दावा है कि जिस तरह से प्रदेश में महतारी वंदन योजना चल रही है. उसी तर्ज पर सुभद्रा योजना को लॉन्च करने की बात कही गई. इसका असर वहां के चुनाव पर पड़ा और बीजेपी अब अपना वादा पूरा करने जा रही है.

MOHAN MAJHI GOVT
ओडिशा में सुभद्रा योजना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 12, 2024, 4:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार के मॉडल पर ओडिशा में बीजेपी की नई सरकार काम करने जा रही है. मीडिया से बात करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने यह जानकारी दी है. मोहन मांझी के शपथ ग्रहण में भुवनेश्वर जाते वक्त सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर एयरपोर्ट पर एक बयान दिया. इस बयान के जरिए उन्होंने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है ठीक उसी तर्ज पर ओडिशा में बीजेपी की सरकार सुभद्रा योजना चलाएगी. सुभद्रा योजना की शर्ते और उसका प्रारूप महतारी वंदन योजना से अलग रहेगा.

"बीजेपी जो कहती है वह करती है": रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है. छत्तीसगढ़ में महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जा रहा है. यह योजना छत्तीसगढ़ में निरंतर जारी रहेगी. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की महतारी को लेकर जो वादा किया था उसे पूरा करने का काम किया है.

"जिस तरह छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना चल रही है उसी तर्ज पर ओडिशा में सुभद्रा योजना चलाने की बात बीजेपी ने कही है. बीजेपी जो भी योजनाएं लाती है और उसे चलाती है उससे आम लोगों को फायदा मिलता है. आम लोगों को इसका लाभ मिले इसका हमेशा ध्यान रखा जाता है. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योनजा का लाभ महिलाओं को मिल रहा है और इसका फायदा दूसरे राज्यों में जहां बीजेपी की सरकार बन रही है वहां होने जा रहा है. महिलाओं के विकास के लिए और उनके आर्थिक मजबूती के लिए महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ में लागू किया गया और इसका फायदा उन्हें दिया जा रहा है. ओडिशा में जो सरकार बनने जा रही है. उसमें ओडिशा बीजेपी के घोषणा पत्र के मुताबिक सुभद्रा योजना शुरू होगी. भाजपा जिस राज्य में जो भी वादा करती है उसे लोगों तक पहुंचाती है.": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

ओडिशा बीजेपी ने सुभद्रा योजना को लेकर क्या घोषणा की थी: ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने जो घोषणा पत्र जारी किया था. उसके मुताबिक ओडिशा में सुभद्रा योजना को लॉन्च करने की बात कही गई थी. बीजेपी की सरकार आने पर ओडिशा में 'सुभद्रा योजना' शुरू किया जाएगा. इसके तहत हर महिला को 50,000 रुपये का नकद वाउचर दिया जाएगा. इस वाउचर की समय सीमा दो साल तक होगी. इसे दो साल के अंदर भुनाया जा सकेगा.

कांग्रेस के आरोपों का बीजेपी ने किया खंडन: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने महतारी वंदन योजना को लेकर बयान दिया था कि यह योजना यहां बंद हो जाएगी. कांग्रेस के इस बयान का बीजेपी ने खंडन किया. छत्तीसगढ़ बीजेपी मीडिया विभाग के अध्यक्ष अमित चिमनानी ने कहा कि हर हाल में छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू रहेगी और यह बंद नहीं होगी.

महतारी वंदन योजना हो जाएगी बंद, माताओं और बहनों को लगेगा झटका : चरणदास महंत

छत्तीसगढ़ में ''महतारी वंदन योजना नहीं होगी बंद'' बीजेपी का वादा

क्या महतारी वंदन योजना पर बढ़ा भरोसा या नारी न्याय ने जीता कोरबा में महिला वोटरों का दिल

रायपुर: छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार के मॉडल पर ओडिशा में बीजेपी की नई सरकार काम करने जा रही है. मीडिया से बात करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने यह जानकारी दी है. मोहन मांझी के शपथ ग्रहण में भुवनेश्वर जाते वक्त सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर एयरपोर्ट पर एक बयान दिया. इस बयान के जरिए उन्होंने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है ठीक उसी तर्ज पर ओडिशा में बीजेपी की सरकार सुभद्रा योजना चलाएगी. सुभद्रा योजना की शर्ते और उसका प्रारूप महतारी वंदन योजना से अलग रहेगा.

"बीजेपी जो कहती है वह करती है": रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है. छत्तीसगढ़ में महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जा रहा है. यह योजना छत्तीसगढ़ में निरंतर जारी रहेगी. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की महतारी को लेकर जो वादा किया था उसे पूरा करने का काम किया है.

"जिस तरह छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना चल रही है उसी तर्ज पर ओडिशा में सुभद्रा योजना चलाने की बात बीजेपी ने कही है. बीजेपी जो भी योजनाएं लाती है और उसे चलाती है उससे आम लोगों को फायदा मिलता है. आम लोगों को इसका लाभ मिले इसका हमेशा ध्यान रखा जाता है. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योनजा का लाभ महिलाओं को मिल रहा है और इसका फायदा दूसरे राज्यों में जहां बीजेपी की सरकार बन रही है वहां होने जा रहा है. महिलाओं के विकास के लिए और उनके आर्थिक मजबूती के लिए महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ में लागू किया गया और इसका फायदा उन्हें दिया जा रहा है. ओडिशा में जो सरकार बनने जा रही है. उसमें ओडिशा बीजेपी के घोषणा पत्र के मुताबिक सुभद्रा योजना शुरू होगी. भाजपा जिस राज्य में जो भी वादा करती है उसे लोगों तक पहुंचाती है.": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

ओडिशा बीजेपी ने सुभद्रा योजना को लेकर क्या घोषणा की थी: ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने जो घोषणा पत्र जारी किया था. उसके मुताबिक ओडिशा में सुभद्रा योजना को लॉन्च करने की बात कही गई थी. बीजेपी की सरकार आने पर ओडिशा में 'सुभद्रा योजना' शुरू किया जाएगा. इसके तहत हर महिला को 50,000 रुपये का नकद वाउचर दिया जाएगा. इस वाउचर की समय सीमा दो साल तक होगी. इसे दो साल के अंदर भुनाया जा सकेगा.

कांग्रेस के आरोपों का बीजेपी ने किया खंडन: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने महतारी वंदन योजना को लेकर बयान दिया था कि यह योजना यहां बंद हो जाएगी. कांग्रेस के इस बयान का बीजेपी ने खंडन किया. छत्तीसगढ़ बीजेपी मीडिया विभाग के अध्यक्ष अमित चिमनानी ने कहा कि हर हाल में छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू रहेगी और यह बंद नहीं होगी.

महतारी वंदन योजना हो जाएगी बंद, माताओं और बहनों को लगेगा झटका : चरणदास महंत

छत्तीसगढ़ में ''महतारी वंदन योजना नहीं होगी बंद'' बीजेपी का वादा

क्या महतारी वंदन योजना पर बढ़ा भरोसा या नारी न्याय ने जीता कोरबा में महिला वोटरों का दिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.