भुवनेश्वर/रायपुर : ओडिशा के सीएम पद के लिए मनोनीत मोहन चरण माझी आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोहन चरण मांझी के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे. आज सुबह ही सीएम विष्णुदेव साय ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे हैं.
"मोदी की गारंटी पर ओडिशा की जनता ने विश्वास जताया": ओडिशा में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुशी जाहिर की है. मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम साय ने कहा, "यह खुशी की बात है कि आज ओडिशा में बीजेपी सरकार बना रही है. छत्तीसगढ़ के मंत्रियों और नेताओं का बहुत बड़ा सहयोग ओडिशा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रहा है. हमारे 150 से ज़्यादा लोगों ने प्रचार में हिस्सा लिया था."
"आज ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मांझी का शपथ ग्रहण समारोह है. मोदी की गारंटी पर ओडिशा की जनता ने विश्वास जताया है. उड़ीसा का मेनिफेस्टो छत्तीसगढ़ की भांति है. छत्तीसगढ़ में हम लोगों ने 100 दिन में जो काम किया, इसका असर उड़ीसा में पड़ा है. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
शपथ ग्रहण समारोह में छग के नेता होंगे शामिल : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ छग के डिप्टी सीएम अरुण साव, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरन्दर मिश्रा और अन्य बीजेपी नेता भी भुवनेश्वर पहुंचे हैं. सभी ओडिशा के नए सीएम मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.