कानपुर : बीते कुछ दिन पहले ही जहां शहर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहर्रम के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का वीडियो सामने आया था. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए करीब 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. कुछ इसी तरह का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हुआ.
वायरल वीडियो के माध्यम से भी माहौल बिगड़ने का प्रयास किया गया. गुरुवार को वायरल वीडियो में एक मंदिर के सामने आपत्तिजनक नारे लगाए गए. वीडियो रावतपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बताया जा रहा है कि रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार देर शाम डाकखाने वाली गली से मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था. इसी बीच जुलूस में शामिल अराजकतत्वों ने माहौल बिगड़ने का प्रयास किया और आपत्तिजनक नारेबाजी की. इस दौरान जुलूस की सुरक्षा में लगी पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही. इस पूरी घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि किस तरीके से बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के द्वारा नारेबाजी की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इस पूरे मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जोकि 16/17 जुलाई की मध्य रात्रि का है और मोहर्रम के त्योहार से संबंधित है. पुलिस द्वारा इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अमेठी में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था : पुलिस के अनुसार, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा विवादित नारा लगाने का मामला सामने आया था. मामले का एक वीडियो इलाके में चर्चा विषय बन गया था. वीडियो मुहर्रम के जुलूस का बताया जा रहा था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी.
कानपुर में भी आपत्तिजनक नारे लगाने का वीडियो हुआ था वायरल : कानपुर साउथ के जूही थाना क्षेत्र अंतर्गत परम पुरवा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो मोहर्रम के जुलूस के दौरान का बताया जा रहा था. वायरल वीडियो में आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे. इस पूरे मामले में जेसीपी हरिश्चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया था कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है. इसमें डीसीपी को जांच के आदेश दिए गए थे.
कानपुर में जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुआ था विवाद : कानपुर में बीते मंगलवार देर रात घंटाघर चौराहे पर मोहर्रम के जुलूस के दौरान अलम को आगे करने के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया था. जुलूस के दौरान दोनों ही पक्षों की ओर से शामिल युवाओं में लाठी-डंडे तक चल गए थे. मामले का वीडियो वायरल होते ही कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों के होश उड़ गए थे. आनन-फानन में मौके पर एसीपी कलक्टरगंज समेत कई थानों की फोर्स को भेजा गया था. पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के अलावा मौके पर मौजूद संभ्रांत लोगों ने जब दोनों पक्षों के युवाओं को समझाया तो दोनों पक्ष शांत हुआ था.