ETV Bharat / state

दिल्ली के रामलीला मैदान में कल होगी दिल्ली कांग्रेस की न्याय संकल्प सम्मेलन - लोकसभा चुनाव

Delhi Congress Rally: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ ही कांग्रेस ने न्याय संकल्प सम्मेलन करने का निर्णय किया था, जिसकी शुरुआत पूर्वी दिल्ली के रामलीला मैदान में 3 फरवरी से होगी.

दिल्ली कांग्रेस की न्याय संकल्प सम्मेलन
दिल्ली कांग्रेस की न्याय संकल्प सम्मेलन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2024, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस दिल्ली में बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस पूर्वी दिल्ली के रामलीला मैदान में तीन फरवरी को न्याय संकल्प सम्मेलन करने जा रही है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने न्याय संकल्प सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रैली स्थल का जायजा लिया.

इससे पहले अरविंदर सिंह लवली ने कहा था कि न्याय संकल्प सम्मेलन को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव केसी वेनुगोपाल, गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक मुकुल वासनिक, दिल्ली के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया सहित कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.

वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने रैली स्थल का दौरा करने के बाद बताया कि पूरे मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सह-सम्मान बैठाने के लिए हजारों कुर्सियां लगाई गई है. वहीं, भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर रामलीला मैदान के आसपास डेढ़ किलोमीटर के इलाके में लोगों के भाषण सुनने के लिए अलग से साउंड सिस्टम व अन्य संसाधनों की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में क्षेत्र की समाजसेवी संस्थाए उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं का न केवल सहयोग कर रही है, बल्कि दूर-दूर तक पीने के पानी तक की व्यवस्था कर रही है.

पूर्व कांग्रेस विधायक ने कहा कि शनिवार को होने वाले सम्मेलन के लिए 20 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस की ओर से सम्मेलन के पास वितरित किए गए हैं. रैली स्थल पर जाने वालों में प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के साथ पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, निगम में सदन के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर सहित कई कार्यकर्ता और नेता रहे.

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस दिल्ली में बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस पूर्वी दिल्ली के रामलीला मैदान में तीन फरवरी को न्याय संकल्प सम्मेलन करने जा रही है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने न्याय संकल्प सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रैली स्थल का जायजा लिया.

इससे पहले अरविंदर सिंह लवली ने कहा था कि न्याय संकल्प सम्मेलन को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव केसी वेनुगोपाल, गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक मुकुल वासनिक, दिल्ली के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया सहित कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.

वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने रैली स्थल का दौरा करने के बाद बताया कि पूरे मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सह-सम्मान बैठाने के लिए हजारों कुर्सियां लगाई गई है. वहीं, भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर रामलीला मैदान के आसपास डेढ़ किलोमीटर के इलाके में लोगों के भाषण सुनने के लिए अलग से साउंड सिस्टम व अन्य संसाधनों की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में क्षेत्र की समाजसेवी संस्थाए उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं का न केवल सहयोग कर रही है, बल्कि दूर-दूर तक पीने के पानी तक की व्यवस्था कर रही है.

पूर्व कांग्रेस विधायक ने कहा कि शनिवार को होने वाले सम्मेलन के लिए 20 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस की ओर से सम्मेलन के पास वितरित किए गए हैं. रैली स्थल पर जाने वालों में प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के साथ पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, निगम में सदन के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर सहित कई कार्यकर्ता और नेता रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.