ETV Bharat / state

महिला के साथ नर्सिंगकर्मी ने की छेड़खानी, विरोध में लोगों ने निकाली वाहन रैली, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Nursing worker arrested in Jhalawar - NURSING WORKER ARRESTED IN JHALAWAR

झालावाड़ के जनाना अस्पताल में गत दिनों एक नर्सिंगकर्मी ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की. इसके विरोध में लोगों ने मंगलवार को वाहन रैली निकाली और कलेक्टर व एसपी के नाम ज्ञापन दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Nursing worker arrested in Jhalawar
आरोपी नर्सिंगकर्मी गिरफ्तार (ETV Bharat Jhalwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 3:34 PM IST

झालावाड़. जिले के जनाना अस्पताल में गत दिनों अपने बच्चे का इलाज करवाने पहुंची महिला के साथ जिला अस्पताल के नर्सिंगकर्मी द्वारा अश्लील हरकत व छेड़खानी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना से आहत सर्व हिंदू समाज ने मंगलवार को शहर भर में वाहन रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन में जिला अस्पताल के महिला वार्ड में महिला नर्सिंग कर्मचारी की ड्यूटी लगाने की मांग की गई है. इधर पीड़ित महिला की शिकायत पर नर्सिंगकर्मी के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

महिला थाना एएसआई दुर्गालाल ने बताया कि बकानी कस्बे में रहने वाली एक महिला ने झालावाड़ के जिला अस्पताल में कार्यरत नर्सिंगकर्मी आरिफ हुसैन के खिलाफ अश्लील हरकत तथा छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इधर ज्ञापन देने पहुंचे हिंदू संगठन के पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के साथ जिला अस्पताल के नर्सिंगकर्मी द्वारा अश्लीलता और छेड़खानी की वारदात शर्मसार करने वाली है. घटना से सर्व हिंदू समाज आहत है.

पढ़ें: SMS अस्पताल में फर्जी डॉक्टर ने किया युवती के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उनकी मांग है कि अस्पताल के महिला वार्ड में महिला कर्मिकों की ही ड्यूटी लगाई जाए. इसके साथ ही आरोपी के परिवार को भी पाबंद किया जाए, जिससे वर्ग विशेष पीड़िता पर दबाव नहीं बना पाए. इसके साथ ही अस्पताल में कार्यरत नर्सिंगकर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी हो. इस केस में ऑफिसर स्कीम के तहत आरोपी को जल्द सजा दिलाई जाए.

झालावाड़. जिले के जनाना अस्पताल में गत दिनों अपने बच्चे का इलाज करवाने पहुंची महिला के साथ जिला अस्पताल के नर्सिंगकर्मी द्वारा अश्लील हरकत व छेड़खानी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना से आहत सर्व हिंदू समाज ने मंगलवार को शहर भर में वाहन रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन में जिला अस्पताल के महिला वार्ड में महिला नर्सिंग कर्मचारी की ड्यूटी लगाने की मांग की गई है. इधर पीड़ित महिला की शिकायत पर नर्सिंगकर्मी के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

महिला थाना एएसआई दुर्गालाल ने बताया कि बकानी कस्बे में रहने वाली एक महिला ने झालावाड़ के जिला अस्पताल में कार्यरत नर्सिंगकर्मी आरिफ हुसैन के खिलाफ अश्लील हरकत तथा छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इधर ज्ञापन देने पहुंचे हिंदू संगठन के पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के साथ जिला अस्पताल के नर्सिंगकर्मी द्वारा अश्लीलता और छेड़खानी की वारदात शर्मसार करने वाली है. घटना से सर्व हिंदू समाज आहत है.

पढ़ें: SMS अस्पताल में फर्जी डॉक्टर ने किया युवती के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उनकी मांग है कि अस्पताल के महिला वार्ड में महिला कर्मिकों की ही ड्यूटी लगाई जाए. इसके साथ ही आरोपी के परिवार को भी पाबंद किया जाए, जिससे वर्ग विशेष पीड़िता पर दबाव नहीं बना पाए. इसके साथ ही अस्पताल में कार्यरत नर्सिंगकर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी हो. इस केस में ऑफिसर स्कीम के तहत आरोपी को जल्द सजा दिलाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.