जयपुर. स्वास्थ्य विभाग से प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी आई है. प्रदेश में युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार 500 से ज्यादा पदों पर नर्सिंग और पैरामेडिकल भर्ती-2023 का काम को गति दी जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को विभाग ने डेंटल टेक्नीशियन कैडर के 67 और नेत्र सहायक के 109 अभ्यर्थियों की फाइनल चयन सूची जारी कर दी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023 को जारी रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस भर्ती के काम को गति दी है. जिसके चलते रविवार को डेंटल टेक्नीशियन और नेत्र सहायक के 176 पदों की फाइनल चयन सूची जारी की गई. इन सूचियों में 33 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है. दूसरे राज्यों से उनकी अंकतालिकाओं का सत्यापन होना है. इस संबंध में विभाग ने दस्तावेज सत्यापन के लिए संबंधित राज्यों में टीमें रवाना की हैं. सत्यापन होने के बाद जल्द ही इनकी फाइनल सलेक्शन सूची जारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- 24 हजार से ज्यादा पदों के लिए सफाईकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, लॉटरी के बाद 3 माह चलेगा प्रैक्टिकल
ईसीजी कैडर की सूची भी जल्द : इस संबंध में एसीएस हेल्थ ने बताया कि चिकित्सा मंत्री ने प्रक्रियाधीन भर्तियों की फाइनल चयन सूची शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए थे. इसकी पालना में विभाग में प्रक्रियाधीन 8 कैडर्स की भर्ती में से नेत्र सहायक और डेंटल टेक्निशियन की फाइनल सलेक्शन सूची रविवार को सीफू की ओर से जारी कर दी गई है. जल्द ही ईसीजी कैडर की सूची भी जारी कर दी जाएगी. बचे हुए कैडर्स की फाइनल सलेक्शन सूचियां तैयार करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. इसके लिए सीफू में टीमों का गठन किया जा चुका है.
फर्जी अभ्यर्थियों के चयन के खिलाफ सरकार : शुभ्रा सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक भी अभ्यर्थी का चयन न हो, इसलिए दस्तावेजों की जांच के लिए टीमों को दूसरे राज्यों में भी भेजा गया है. बहरहाल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल की इस भर्ती के काम को गति मिलने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. साथ ही भर्ती प्रक्रिया के पूरी होने से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा मजबूत होगा और गांव-ढाणी तक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता से मिल सकेंगी.