लखनऊ: राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ की नर्स ने आत्महत्या कर ली. मकान मालिक की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. नर्स सीतापुर की रहने वाली थी और लखनऊ के गुडम्बा में किराए के मकान में रह रही थी. डेढ़ साल पहले उसके पति की मौत ही गई थी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कारवाई करने की बात कह रही है.
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से सीतापुर के महमूदाबाद की रहने वाली सुधा (27) की ससुराल बाराबंकी में है. डेढ़ साल पहले उसके पति कन्हैया की मौत हो गई थी. उसके बाद वह गुडम्बा के कल्याणपुर इलाके में किराए पर रहने लगी थी. पति की मौत के बाद ससुरालवालों से उनकी नहीं बनती थी.
सुधा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नर्स थी. शुक्रवार को सुधा के मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को सुधा का शव कमरे में मिला. इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. नर्स के एक बेटा भी है.
इंस्पेक्टर गुडम्बा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. खुदकुशी का कारण जानने के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है. महिला का फोन कब्जे में लेकर डिटेल खंगाली जा रही है. बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद से वह तनाव में थी. घरवालों को जानकारी दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.