ETV Bharat / state

नूंह में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में मां और डेढ़ साल के बच्चे की मौत

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 10, 2024, 9:20 PM IST

Nuh Road Accident: नूंह में रविवार को दो सड़क हादसों की खबर सामने आई. दोनों ही हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

Nuh Road Accident
Nuh Road Accident

नूंह: हरियाणा के नूंह से आए दिन सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. सड़क हादसे की ताजा खबर फिरोजपुर झिरका शहर से सामने आई है. जहां तेज रफ्तार मां और उसके मासूम बच्चे की जान ले ली है. खबर है कि अंबेडकर चौक पर बाजार से खरीददारी कर वापस लौट रही महिला और डेढ़ साल के बच्चे को तेज रफ्तार कंटेनर से कुचल दिया. हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. आस-पास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला और बच्चे के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.

मां-बच्चे की दर्दनाक मौत: दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अंबेडकर चौक पर गांव हिरवाडी की रहने वाली शहनाज (28) अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ बाजार से खरीदारी कर अपने घर गांव वापस लौट रही थी. रास्ता पार करते समय अंबेडकर चौक पर तेज रफ्तार कंटेनर ने महिला और उसके बच्चे को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.

मेवात में युवक की मौत: वहीं, सड़क हादसे का दूसरा मामला मेवात से सामने आया है. यहां पर भी तेज रफ्तार ने 19 साल के युवक की जान ले ली. दरअसल, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार बाप-बेटे को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि मृतक युवक के पिता घायल हो गए. बताया जा रहा है कि 19 साल का शकील निवासी मढ़ी अपने पिता के साथ बड़कली की तरफ अपने गांव जा रहा था. जैसे ही वह सजाका गांव के पास पहुंचे तो सामने से लापरवाही से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी.

आरोपी चालक की तलाश तेज: हादसे में नोरदीन सड़क किनारे गिर गया और शकील ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि मृतक शकील की शादी होने वाली थी शादी से पहले ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गई और बुढ़ापे में माता-पिता के सहारे की लाठी भी टूट गई. हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: जींद में दुकानदार को धमकी देकर लाखों रुपये रंगदारी की मांग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ऑर्डर के सामान को बदलकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, साढ़े 12 लाख रुपये बरामद

नूंह: हरियाणा के नूंह से आए दिन सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. सड़क हादसे की ताजा खबर फिरोजपुर झिरका शहर से सामने आई है. जहां तेज रफ्तार मां और उसके मासूम बच्चे की जान ले ली है. खबर है कि अंबेडकर चौक पर बाजार से खरीददारी कर वापस लौट रही महिला और डेढ़ साल के बच्चे को तेज रफ्तार कंटेनर से कुचल दिया. हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. आस-पास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला और बच्चे के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.

मां-बच्चे की दर्दनाक मौत: दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अंबेडकर चौक पर गांव हिरवाडी की रहने वाली शहनाज (28) अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ बाजार से खरीदारी कर अपने घर गांव वापस लौट रही थी. रास्ता पार करते समय अंबेडकर चौक पर तेज रफ्तार कंटेनर ने महिला और उसके बच्चे को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.

मेवात में युवक की मौत: वहीं, सड़क हादसे का दूसरा मामला मेवात से सामने आया है. यहां पर भी तेज रफ्तार ने 19 साल के युवक की जान ले ली. दरअसल, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार बाप-बेटे को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि मृतक युवक के पिता घायल हो गए. बताया जा रहा है कि 19 साल का शकील निवासी मढ़ी अपने पिता के साथ बड़कली की तरफ अपने गांव जा रहा था. जैसे ही वह सजाका गांव के पास पहुंचे तो सामने से लापरवाही से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी.

आरोपी चालक की तलाश तेज: हादसे में नोरदीन सड़क किनारे गिर गया और शकील ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि मृतक शकील की शादी होने वाली थी शादी से पहले ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गई और बुढ़ापे में माता-पिता के सहारे की लाठी भी टूट गई. हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: जींद में दुकानदार को धमकी देकर लाखों रुपये रंगदारी की मांग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ऑर्डर के सामान को बदलकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, साढ़े 12 लाख रुपये बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.