जयपुर. विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहे NSUI के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ दिया. पुलिस ने हल्का का बल प्रयोग करते हुए कई NSUI कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
दरअसल कैंपस में दो दिवसीय संगोष्ठी में शिरकत करने आ रहे राज्यपाल के प्रोटोकॉल को लेकर पुलिस एतिहात बरत रही है, उधर विभिन्न मांगों को लेकर NSUI राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना चाहती है. गौरतलब है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में चल रही अनियमितताओं को लेकर एनएसयूआई ने इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. साथ ही पीएटी 2021-22 परीक्षा के साक्षात्कार को जल्द से जल्द करवाने की मांग कर रहे थे.
पढ़ें: संविधान पर बीजेपी सांसद के बयान का विरोध, एनएसयूआई के प्रदर्शन पर पुलिस ने खदेड़ा
पांच कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में: यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार के बाहर प्रदर्शन कर रहे पांच एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनमें अमरदीप परिहार, रितू बराला, किशोर चौधरी, रामस्वरूप ओला और अभिषेक चौधरी समेत एक अन्य भी शामिल है. वहीं एक छात्र नेता अक्षय सिंह को मालवीय नगर थाने में रखा गया है. राजस्थान यूनिवर्सिटी में NSUI के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई को लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की है. एनएसयूआई प्रदेश प्रमुख विनोद जाखड़ ने पुलिस बल प्रयोग की निंदा की है. इसके साथ ही आंदोलन को बड़े स्तर पर करने का ऐलान किया है.