ETV Bharat / state

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह में इस बार दिल्ली से लद्दाख तक बिखरेगा नाटकों का रंग - NSD summer drama festival - NSD SUMMER DRAMA FESTIVAL

NSD summer drama festival: दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के रंगमंडल विभाग ने समर थिएटर फेस्टिवल' दिल्ली तथा लद्दाख में आयोजित कर रहा है. पहली बार रंगमंडल लद्दाख में अपना यह महत्वपूर्ण फेस्टिवल आयोजित कर रहा है. इसको लेकर संस्थान से लेकर कलाकारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. विभाग के अध्यक्ष का कहना है कि इसमें लोगों को अलग-अलग भाव के नाटकों का मंचन किया जाएगा.

एनएसडी के ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह में दिल्ली से लद्दाख तक बिखरेगा नाटकों का रंग
एनएसडी के ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह में दिल्ली से लद्दाख तक बिखरेगा नाटकों का रंग (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 10, 2024, 8:35 PM IST

एनएसडी के ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह में दिल्ली से लद्दाख तक बिखरेगा नाटकों का रंग (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडी हाउस स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा इस साल कुछ खास करने जा रहा है. जी हां नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के रंगमंडल विभाग ने इस वर्ष 'समर थिएटर फेस्टिवल' दिल्ली तथा लद्दाख में आयोजित कर रहा है. यह पहली बार है कि रंगमंडल लद्दाख में अपना यह महत्वपूर्ण फेस्टिवल आयोजित कर रहा है. दिल्ली में इसकी शुरुआत 23 मई से हो रही है, जिसमें कुल 9 नाटकों की 32 प्रस्तुतियां होंगी तथा लद्दाख में कुल पांच प्रस्तुतियां 26 से 30 जून तक की जाएगी.


NSD रिपर्टरी विभाग के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि 'समर थिएटर फेस्टिवल' में मंचित किए जाने वाले नाटकों में महोत्सव की शुरुआत 23 मई को बहुचर्चित नाटक 'ताजमहल का टेंडर' से होगी. रानावि रंगमंडल की यह नाट्य प्रस्तुति अपना 25 साल पूरा कर चुका है. इसे चितरंजन त्रिपाठी ने निर्देशित किया है. वहीं, भारतीय रंगमंच की जीवित किंवदन्ती, पद्मश्री रामगोपाल बजाज द्वारा निर्देशित नाटक 'अंघायुग' का भी मंचन किया जाएगा.

महोत्सव में भारती शर्मा निर्देशित नाटक 'खूब लड़ी मर्दानी', प्रो. विदुषी ऋता गांगुली निर्देशित नाटक 'अभिज्ञानशाकुंतलम', प्रो. देवेंद्र राज अंकुर निर्देशित 'बंद गली का आखरी मकान', अजय कुमार के निर्देशन में 'माई री मैं का से कहूं', प्रो. रामगोपाल बजाज द्वारा निर्देशित 'लैला मजनूं', स्व. उषा गांगुली निर्देशित 'बायेन' तथा राजेश सिंह निर्देशित अतिप्रशंसित संगीतमय नाट्य प्रस्तुति 'बाबूजी' का मंचन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : NSD में स्टूडेंट्स के लिए रखा गया फेयरवेल प्रोग्राम, नम आंखों से छात्रों ने कहा 'अब संघर्ष शुरू हुआ है' -

अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि इन सभी नाटकों के टिकट बुक माई शो से प्राप्त किए जा सकते हैं. 23 मई से शुरू होने वाले समर थिएटर फेस्टिवल 15 जून तक NSD के अलग अलग हॉल में होगा. इसमें ज्यादातर नाटक 3 बजे और 7 बजे प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके अलावा कौन सा नाटक किस दिन प्रस्तुत होगा. इसका पूरा विवरण बुक माई शो पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें : भारंगम में नटुआ नाटक 'शीत-बसंत' का मंचन, प्रस्तुति ने रंगमंच प्रेमियों का मोहा मन

एनएसडी के ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह में दिल्ली से लद्दाख तक बिखरेगा नाटकों का रंग (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडी हाउस स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा इस साल कुछ खास करने जा रहा है. जी हां नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के रंगमंडल विभाग ने इस वर्ष 'समर थिएटर फेस्टिवल' दिल्ली तथा लद्दाख में आयोजित कर रहा है. यह पहली बार है कि रंगमंडल लद्दाख में अपना यह महत्वपूर्ण फेस्टिवल आयोजित कर रहा है. दिल्ली में इसकी शुरुआत 23 मई से हो रही है, जिसमें कुल 9 नाटकों की 32 प्रस्तुतियां होंगी तथा लद्दाख में कुल पांच प्रस्तुतियां 26 से 30 जून तक की जाएगी.


NSD रिपर्टरी विभाग के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि 'समर थिएटर फेस्टिवल' में मंचित किए जाने वाले नाटकों में महोत्सव की शुरुआत 23 मई को बहुचर्चित नाटक 'ताजमहल का टेंडर' से होगी. रानावि रंगमंडल की यह नाट्य प्रस्तुति अपना 25 साल पूरा कर चुका है. इसे चितरंजन त्रिपाठी ने निर्देशित किया है. वहीं, भारतीय रंगमंच की जीवित किंवदन्ती, पद्मश्री रामगोपाल बजाज द्वारा निर्देशित नाटक 'अंघायुग' का भी मंचन किया जाएगा.

महोत्सव में भारती शर्मा निर्देशित नाटक 'खूब लड़ी मर्दानी', प्रो. विदुषी ऋता गांगुली निर्देशित नाटक 'अभिज्ञानशाकुंतलम', प्रो. देवेंद्र राज अंकुर निर्देशित 'बंद गली का आखरी मकान', अजय कुमार के निर्देशन में 'माई री मैं का से कहूं', प्रो. रामगोपाल बजाज द्वारा निर्देशित 'लैला मजनूं', स्व. उषा गांगुली निर्देशित 'बायेन' तथा राजेश सिंह निर्देशित अतिप्रशंसित संगीतमय नाट्य प्रस्तुति 'बाबूजी' का मंचन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : NSD में स्टूडेंट्स के लिए रखा गया फेयरवेल प्रोग्राम, नम आंखों से छात्रों ने कहा 'अब संघर्ष शुरू हुआ है' -

अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि इन सभी नाटकों के टिकट बुक माई शो से प्राप्त किए जा सकते हैं. 23 मई से शुरू होने वाले समर थिएटर फेस्टिवल 15 जून तक NSD के अलग अलग हॉल में होगा. इसमें ज्यादातर नाटक 3 बजे और 7 बजे प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके अलावा कौन सा नाटक किस दिन प्रस्तुत होगा. इसका पूरा विवरण बुक माई शो पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें : भारंगम में नटुआ नाटक 'शीत-बसंत' का मंचन, प्रस्तुति ने रंगमंच प्रेमियों का मोहा मन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.