ETV Bharat / state

नोएडा: मेंहदी हसन हत्याकांड में तीनों आरोपियों पर NSA की रिपोर्ट तैयार - Mehdi Hasan murder case - MEHDI HASAN MURDER CASE

Mehdi Hasan murder case: मेंहदी हसन हत्याकांड के तीनों आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी है. प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ NSA की रिपोर्ट तैयार कर ली है.

मेंहदी हसन हत्याकांड के आरोपियों पर लगेगी NSA
मेंहदी हसन हत्याकांड के आरोपियों पर लगेगी NSA (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 31, 2024, 8:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में पहली बार प्रशासन की तरफ से NSA की कार्रवाई की जा रही है. 20 जनवरी को ई-रिक्शा चालक मेहंदी हसन(50) की चाकुओं से गोदकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके शव को मोटरसाइकिल से बांधकर बरौला गांव में घसीटा था. मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई के लिए नोएडा पुलिस की ओर से रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. कई चरण के बाद शासन स्तर से गठित कमेटी इस पर अंतिम निर्णय लेगी.

वारदात के बाद ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की ओर से आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई थी. आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई के लिए नोएडा पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही 20 से अधिक गवाहों के बयान लिए और केस से संबंधित मजबूत साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने एनएसए की रिपोर्ट तैयार कर ली है. नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार होने की पुष्टि की है.

घटना से लोक व्यवस्था हुई थी प्रभावित

आरोपियों के कृत्य को लोक व्यवस्था को बाधित करने की श्रेणी में रखा गया. इससे लोगों में भय व्याप्त हुआ था. आरोपियों द्वारा दोबारा ऐसा न किया जाए इसके लिए पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई का खाका तैयार किया. घटना के बाद कई दिन तक गांव में तनाव था. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय दो समुदाय के बीच हुई घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया था. गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की यह एनएसए के तहत पहली कार्रवाई है.

आरोपपत्र दाखिल करने के बाद शासन स्तर से गठित कमेटी लेगी निर्णय

पुलिस के मुताबिक रंजिश के चलते बरौला गांव में रहने वाले अनुज और नितिन ने 20 जनवरी को 50 वर्षीय मेंहदी हसन को पहले चाकुओं से गोदा फिर उसके शव को बाइक में बांधकर गांव की सड़कों पर करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते रहे. दिल दहलाने वाली घटना में मेंहदी हसन की मौत हो गई थी. दोनों आरोपी मेहंदी हसन को बाइक से घसीटते हुए बरौला पुलिस चौकी तक गए थे. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई थी.

सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी. मामले में पुलिस ने अनुज व नितिन को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों को मुठभेड़ में गोली भी लगी थी. इसके बाद एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था. मामले में लापरवाही बरतने पर सेक्टर-49 थाना प्रभारी और बरौला चौकी प्रभारी सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों ने निलंबित भी कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की तह तक जांच की और कोर्ट में केस से संबंधित आरोपपत्र दाखिल किया. वारदात के कई दिन बाद पुलिस ने षडयंत्र रचने के मामले में एक अन्य आरोपी टीटू को भी गिरफ्तार किया था. वह अनुज का भाई है.

रिक्शा चालक से इसलिए रंजिश रखते थे आरोपी

बरौला निवासी अनुज निजी अस्पताल में काम करता है और उसके चचेरे भाई नितिन का दूध का काम है. अनुज और नितिन की गांव के ही मेहंदी हसन से 20 जनवरी की रात को कहासुनी हो गई थी. इसके बाद अनुज और नितिन ने मेहंदी हसन की चाकू मारकर हत्या कर दी. वर्ष 2018 में मेहंदी हसन ने अनुज के पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया था. मेहंदी हसन के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. तब से अनुज मेहंदी हसन से रंजिश रखता था. वारदात के कुछ दिन पहले दोनों ने मेंहदी हसन को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

कई दिन तक तैनात रही थी फोर्स

मामला दो समुदायों से जुड़ा था, ऐसे में दंगा भड़कने की संभावना को देखते हुए कई दिन तक बरौला चौकी और गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. मृतक का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस बल को हटाया गया था. आरोपी जब मेंहदी हसन के शव को चौकी लेकर पहुंचे थे, तो भीड़ आरोपियों की हत्या करने के इरादे से चौकी पहुंची थी. चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले को संभाला था और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी थी. कई दिन तक घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई थी.

वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने पकड़ा तूल

वारदात के बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो को उस समय एक हजार से अधिक लोगों ने साझा किया था और नोएडा पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. आरोपियों ने चौकी पर भी तोड़फोड़ करने का प्रयास किया था.

ये भी पढ़ें: नोएडा में लापता युवक के दोस्त ने पूछताछ के दौरान छत से लगा दी छलांग, इलाज के दौरान मौत

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में पहली बार प्रशासन की तरफ से NSA की कार्रवाई की जा रही है. 20 जनवरी को ई-रिक्शा चालक मेहंदी हसन(50) की चाकुओं से गोदकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके शव को मोटरसाइकिल से बांधकर बरौला गांव में घसीटा था. मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई के लिए नोएडा पुलिस की ओर से रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. कई चरण के बाद शासन स्तर से गठित कमेटी इस पर अंतिम निर्णय लेगी.

वारदात के बाद ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की ओर से आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई थी. आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई के लिए नोएडा पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही 20 से अधिक गवाहों के बयान लिए और केस से संबंधित मजबूत साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने एनएसए की रिपोर्ट तैयार कर ली है. नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार होने की पुष्टि की है.

घटना से लोक व्यवस्था हुई थी प्रभावित

आरोपियों के कृत्य को लोक व्यवस्था को बाधित करने की श्रेणी में रखा गया. इससे लोगों में भय व्याप्त हुआ था. आरोपियों द्वारा दोबारा ऐसा न किया जाए इसके लिए पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई का खाका तैयार किया. घटना के बाद कई दिन तक गांव में तनाव था. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय दो समुदाय के बीच हुई घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया था. गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की यह एनएसए के तहत पहली कार्रवाई है.

आरोपपत्र दाखिल करने के बाद शासन स्तर से गठित कमेटी लेगी निर्णय

पुलिस के मुताबिक रंजिश के चलते बरौला गांव में रहने वाले अनुज और नितिन ने 20 जनवरी को 50 वर्षीय मेंहदी हसन को पहले चाकुओं से गोदा फिर उसके शव को बाइक में बांधकर गांव की सड़कों पर करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते रहे. दिल दहलाने वाली घटना में मेंहदी हसन की मौत हो गई थी. दोनों आरोपी मेहंदी हसन को बाइक से घसीटते हुए बरौला पुलिस चौकी तक गए थे. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई थी.

सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी. मामले में पुलिस ने अनुज व नितिन को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों को मुठभेड़ में गोली भी लगी थी. इसके बाद एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था. मामले में लापरवाही बरतने पर सेक्टर-49 थाना प्रभारी और बरौला चौकी प्रभारी सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों ने निलंबित भी कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की तह तक जांच की और कोर्ट में केस से संबंधित आरोपपत्र दाखिल किया. वारदात के कई दिन बाद पुलिस ने षडयंत्र रचने के मामले में एक अन्य आरोपी टीटू को भी गिरफ्तार किया था. वह अनुज का भाई है.

रिक्शा चालक से इसलिए रंजिश रखते थे आरोपी

बरौला निवासी अनुज निजी अस्पताल में काम करता है और उसके चचेरे भाई नितिन का दूध का काम है. अनुज और नितिन की गांव के ही मेहंदी हसन से 20 जनवरी की रात को कहासुनी हो गई थी. इसके बाद अनुज और नितिन ने मेहंदी हसन की चाकू मारकर हत्या कर दी. वर्ष 2018 में मेहंदी हसन ने अनुज के पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया था. मेहंदी हसन के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. तब से अनुज मेहंदी हसन से रंजिश रखता था. वारदात के कुछ दिन पहले दोनों ने मेंहदी हसन को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

कई दिन तक तैनात रही थी फोर्स

मामला दो समुदायों से जुड़ा था, ऐसे में दंगा भड़कने की संभावना को देखते हुए कई दिन तक बरौला चौकी और गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. मृतक का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस बल को हटाया गया था. आरोपी जब मेंहदी हसन के शव को चौकी लेकर पहुंचे थे, तो भीड़ आरोपियों की हत्या करने के इरादे से चौकी पहुंची थी. चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले को संभाला था और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी थी. कई दिन तक घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई थी.

वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने पकड़ा तूल

वारदात के बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो को उस समय एक हजार से अधिक लोगों ने साझा किया था और नोएडा पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. आरोपियों ने चौकी पर भी तोड़फोड़ करने का प्रयास किया था.

ये भी पढ़ें: नोएडा में लापता युवक के दोस्त ने पूछताछ के दौरान छत से लगा दी छलांग, इलाज के दौरान मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.