ETV Bharat / state

ग्रुप चैट भी करेगा व्हाट्सएप AI का ये शानदार फीचर, क्या इससे आपके सीक्रेट चोरी होने का है खतरा! - WHATSAPP AI

Meta AI group chat: बीते दो से तीन सालों में आईटी के क्षेत्र में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की काफी चर्चा हो रही है. अब मेटा ने अपने यूजर्स को AI का फीचर दिया है. मेटा ने व्हाट्स एप सहित अपने दूसरे प्लेटफॉर्म पर Llama-3 नाम से चैटबॉट लॉन्च किया है. इससे आप किसी भी तरह के सवालों का जवाब जान सकते हैं. इसके साथ ही आप इसका इस्तेमाल ग्रुप चैट में भी कर सकते हैं.

अब आपके साथ ग्रुप चैट भी करेगा Meta AI
अब आपके साथ ग्रुप चैट भी करेगा Meta AI (META AI)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 7:00 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 11:45 AM IST

Meta AI chatbots: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्स एप के इस समय करोड़ों यूजर्स हैं. अपने यूजर्स के लिए व्हाट्स एप समय-समय पर नए फीचर्स लॉन्च करता है. मेटा ने अब अपने यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर AI फीचर एड किया है. इस AI फीचर की चर्चा हर तरफ हो रही है. ये फीचर आपके व्हाट्स एप पर चैट इंटरफेस में दाएं तरफ ब्लू आइकन के रूप में नजर आ रहा है. ये एक प्रकार का चैटबॉट है. इसका आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

यूजर्स इसका इस्तेमाल ग्रुप चैट में भी कर सकते हैं. ये चैटबॉट फीचर आपके साथ साथ ग्रुप के दूसरे लोगों की भी मदद करेगा. किसी भी तरह का सवाल पूछने या कोई सुझाव पाने के लिए आप WhatsApp ग्रुप चैट्स में Meta AI का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपकी ग्रुप चैट में मौजूद अन्य लोग Meta AI को भेजे गए आपके सवाल के साथ-साथ Meta AI की ओर से भेजे गए जवाब भी देख पाएंगे.

कैसे ग्रुप चैट में करें इस्तेमाल

सबसे पहले अपने किसी व्हाट्स एप ग्रुप में जाएं. चैट बॉक्स में @MetaAI टाइप करें. अगले स्टेप में टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें. इसके बाद ग्रुप में अपना सवाल टाइप करें. कुछ ही सेकेंड में चैटबॉट अपके सवाल का जवाब दे देगा. इससे आपको ग्रुप चैटिंग के दौरान किसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए गूगल सर्चिंग का सहारा लेने की जरूरत नहीं है. आप जो भी प्रॉम्प्ट भेजते हैं उसका जवाब देने के लिए Meta AI और अन्य कैरेक्टर्स के मैसेजेस, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से जेनरेट किए जाते हैं. इसके लिए Meta की सर्विस का इस्तेमाल किया जाता है. ये जानकारी खुद मेटा की तरफ से शेयर की गई है.

क्या आपको है डाटा चोरी का डर?

अब व्हाट्स एप एआई को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. क्या ग्रुप चैट में मेटा एआई हमारी चैटिंग, कॉलिंग को पढ़ रहा है? कहीं एआई उनके डाटा को चोरी तो नहीं कर रहा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है Meta AI सिर्फ़ उन्हीं सवालों को पढ़ या उनके जवाब दे सकता है, जिनमें @Meta AI को टैग किया जाता है. आपके पर्सनल मैसेजेस और कॉल्स हमेशा की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे. इसका मतलब है कि WhatsApp या Meta उन्हें देख या सुन नहीं सकते. Meta, AI चैट्स का इस्तेमाल हमेशा Meta की प्राइवेसी पॉलिसी के हिसाब से ही करता है. इस फ़ीचर का इस्तेमाल करने का मतलब है कि आप Meta की AI से जुड़ी सेवा की शर्तें स्वीकार करते हैं. आप चाहें, तो AI के साथ की गई चैट डिलीट कर सकते हैं या Meta AI के साथ शेयर की गई जानकारी डिलीट करने का अनुरोध कर सकते हैं.

पर्सनल जानकारी ना करें शेयर

व्हाट्स एप मेटा के साथ अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें. अपना कोई भी पासवर्ड, पहचान संबंधी डॉक्यूमेंट, निजी जानकारी या अपने बारे में ऐसी कोई भी जानकारी जिसे आप नहीं चाहते कि इसका उपयोग AI करे. ऐसी गोपनीय जानकारियां भविष्य में आपके लिए मुसीबत बन सकती है.

इस चीज का रखें ध्यान: WhatsApp AI मेटा का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है. ये आपके सवाल को समझता है उसके बाद उसका जवाब देता है. उच्च-क्षमता वाला ये चैटबॉट आपके सवाल का जवाब देने के लिए लार्ज नंबर पर डेटा को चेक करने के बाद उसका विश्लेषण करता है. इसके लिए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है. कई बार ये आपके सवाल का गलत अर्थ समझ सकता है और गलत जवाब दे सकता है. इसलिए कहीं भी संदेह होने पर प्रामाणिक सोर्स या वेबसाइट पर जाकर इसके जवाब की पुष्टि कर लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बड़े कमाल का है व्हाट्सएप का ये नीला 'गोला', इसका इस्तेमाल नहीं किया तो क्या किया

Meta AI chatbots: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्स एप के इस समय करोड़ों यूजर्स हैं. अपने यूजर्स के लिए व्हाट्स एप समय-समय पर नए फीचर्स लॉन्च करता है. मेटा ने अब अपने यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर AI फीचर एड किया है. इस AI फीचर की चर्चा हर तरफ हो रही है. ये फीचर आपके व्हाट्स एप पर चैट इंटरफेस में दाएं तरफ ब्लू आइकन के रूप में नजर आ रहा है. ये एक प्रकार का चैटबॉट है. इसका आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

यूजर्स इसका इस्तेमाल ग्रुप चैट में भी कर सकते हैं. ये चैटबॉट फीचर आपके साथ साथ ग्रुप के दूसरे लोगों की भी मदद करेगा. किसी भी तरह का सवाल पूछने या कोई सुझाव पाने के लिए आप WhatsApp ग्रुप चैट्स में Meta AI का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपकी ग्रुप चैट में मौजूद अन्य लोग Meta AI को भेजे गए आपके सवाल के साथ-साथ Meta AI की ओर से भेजे गए जवाब भी देख पाएंगे.

कैसे ग्रुप चैट में करें इस्तेमाल

सबसे पहले अपने किसी व्हाट्स एप ग्रुप में जाएं. चैट बॉक्स में @MetaAI टाइप करें. अगले स्टेप में टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें. इसके बाद ग्रुप में अपना सवाल टाइप करें. कुछ ही सेकेंड में चैटबॉट अपके सवाल का जवाब दे देगा. इससे आपको ग्रुप चैटिंग के दौरान किसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए गूगल सर्चिंग का सहारा लेने की जरूरत नहीं है. आप जो भी प्रॉम्प्ट भेजते हैं उसका जवाब देने के लिए Meta AI और अन्य कैरेक्टर्स के मैसेजेस, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से जेनरेट किए जाते हैं. इसके लिए Meta की सर्विस का इस्तेमाल किया जाता है. ये जानकारी खुद मेटा की तरफ से शेयर की गई है.

क्या आपको है डाटा चोरी का डर?

अब व्हाट्स एप एआई को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. क्या ग्रुप चैट में मेटा एआई हमारी चैटिंग, कॉलिंग को पढ़ रहा है? कहीं एआई उनके डाटा को चोरी तो नहीं कर रहा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है Meta AI सिर्फ़ उन्हीं सवालों को पढ़ या उनके जवाब दे सकता है, जिनमें @Meta AI को टैग किया जाता है. आपके पर्सनल मैसेजेस और कॉल्स हमेशा की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे. इसका मतलब है कि WhatsApp या Meta उन्हें देख या सुन नहीं सकते. Meta, AI चैट्स का इस्तेमाल हमेशा Meta की प्राइवेसी पॉलिसी के हिसाब से ही करता है. इस फ़ीचर का इस्तेमाल करने का मतलब है कि आप Meta की AI से जुड़ी सेवा की शर्तें स्वीकार करते हैं. आप चाहें, तो AI के साथ की गई चैट डिलीट कर सकते हैं या Meta AI के साथ शेयर की गई जानकारी डिलीट करने का अनुरोध कर सकते हैं.

पर्सनल जानकारी ना करें शेयर

व्हाट्स एप मेटा के साथ अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें. अपना कोई भी पासवर्ड, पहचान संबंधी डॉक्यूमेंट, निजी जानकारी या अपने बारे में ऐसी कोई भी जानकारी जिसे आप नहीं चाहते कि इसका उपयोग AI करे. ऐसी गोपनीय जानकारियां भविष्य में आपके लिए मुसीबत बन सकती है.

इस चीज का रखें ध्यान: WhatsApp AI मेटा का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है. ये आपके सवाल को समझता है उसके बाद उसका जवाब देता है. उच्च-क्षमता वाला ये चैटबॉट आपके सवाल का जवाब देने के लिए लार्ज नंबर पर डेटा को चेक करने के बाद उसका विश्लेषण करता है. इसके लिए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है. कई बार ये आपके सवाल का गलत अर्थ समझ सकता है और गलत जवाब दे सकता है. इसलिए कहीं भी संदेह होने पर प्रामाणिक सोर्स या वेबसाइट पर जाकर इसके जवाब की पुष्टि कर लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बड़े कमाल का है व्हाट्सएप का ये नीला 'गोला', इसका इस्तेमाल नहीं किया तो क्या किया

Last Updated : Jul 9, 2024, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.