ETV Bharat / state

सिर्फ 10 रुपये दीजिए और लीजिए एसी का मजा; वाराणसी कैंट स्टेशन पर अब स्लीपर क्लास वेटिंग हॉल, डॉरमेट्री-रूम की सुविधा, ऐसे करें बुक - Varanasi Cantt Station

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 4:28 PM IST

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं. पहली तो यह कि अब 10 रुपये प्रति घंटे देकर आप एसी वेटिंग हॉल में बैठ सकते हैं. दूसरे महिलाओं के लिए स्टेशन पर आईआरसीटीसी के जरिए डॉरमेट्री और रूम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं.
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)

वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं. पहली तो यह कि अब 10 रुपये प्रति घंटे देकर आप एसी वेटिंग हॉल में बैठ सकते हैं. दूसरे महिलाओं के लिए स्टेशन पर आईआरसीटीसी के जरिए डॉरमेट्री और रूम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. फैमिली साथ है तो भी नो टेंशन. स्टेशन पर उनके ठहरने के लिए भी व्यवस्था होगी, वह भी बेहद कम दाम पर. आइए जानते हैं डिटेल.

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 70,000 की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे समय-समय पर नई व्यवस्थाएं कर रहा है. इसी क्रम में बनारस स्टेशन की तर्ज पर कैंट रेलवे स्टेशन पर एसी स्लीपर क्लास वेटिंग हॉल का इंतजाम किया गया है. जहां पर यात्रियों को बैठने के लिए 10 रुपए प्रति घंटे का न्यूनतम चार्ज देना होगा. हालांकि यह अभी कंफर्म शुल्क नहीं है.

इस बारे में रेलवे अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि कैंट स्टेशन के मुख्य भवन की पहली मंजिल पर एसी वेटिंग हॉल बनाया गया है, जिसकी क्षमता 69 सीट की है और स्लीपर क्लास की क्षमता 101 सीट की है. इन वेटिंग हॉल की क्षमता को और बढ़ाए जाने पर काम चल रहा है. हालांकि शुल्क को लेकर के अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. क्षमता बढ़ाने के बाद शुल्क लिया जाएगा. बतातें चले कि बनारस रेलवे स्टेशन पर एसी और स्लीपर क्लास के वेटिंग हॉल में 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से यात्रियों से शुल्क लिया जाता है.

महिला यात्रियों के लिए 23 बेड की व्यवस्था : इसी क्रम में कैंट रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों के लिए भी नई सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जहां महिला यात्रियों के लिए 23 बेड की व्यवस्था की गई है. ऑनलाइन तीन से 48 घंटे के लिए महिला यात्री इन रूम की बुकिंग कर सकती हैं. इस बारे में कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित की मानें तो, रेलवे स्टेशन पर 15 बेड पहले से ही महिलाओं के लिए संचालित होते थे. इनमें आठ नए बेड को तैयार किया गया है. अब कुल 23 बेड की बुकिंग महिलाओं के नाम पर की जा सकेगी.

फैमिली रूम की भी मिलेगी सुविधा : उन्होंने बताया कि उसके साथ ही संयुक्त फैमिली के लिए भी रेलवे अलग कमरे का नया कॉन्सेप्ट लेकर के आया है, जहां पर फैमिली के लिए चार बेड का रूम उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें दो बेड डबल साइज के लगाए जाएंगे और उन्हें कम खर्चे में बेहतर सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही पुरुषों के लिए भी 54 बेड और 11 कमरे सुरक्षित रखे जाएंगे.

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग : इसके लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी साइट ऐप पर लॉगिन करना है. जहां डैशबोर्ड पर माई बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जहां रिटायरिंग रूम का ऑप्शन टिकट बुकिंग के नीचे की ओर देखेगा, फिर उसको क्लिक करना है. जहां पीएनआर नंबर भरने के बाद सर्च बटन दबाकर व्यक्तिगत विवरण यात्रा से जुड़ी हुई जानकारी भर के पेमेंट देकर इस रूम और डॉरमेट्री को बुक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या में मिलेंगे 9000 प्लॉट, 300 एकड़ में बस रहीं 3 नई कॉलोनियां ; जानिए कीमत और पूरी डिटेल - Plots in Lucknow Varanasi Ayodhya

वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं. पहली तो यह कि अब 10 रुपये प्रति घंटे देकर आप एसी वेटिंग हॉल में बैठ सकते हैं. दूसरे महिलाओं के लिए स्टेशन पर आईआरसीटीसी के जरिए डॉरमेट्री और रूम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. फैमिली साथ है तो भी नो टेंशन. स्टेशन पर उनके ठहरने के लिए भी व्यवस्था होगी, वह भी बेहद कम दाम पर. आइए जानते हैं डिटेल.

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 70,000 की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे समय-समय पर नई व्यवस्थाएं कर रहा है. इसी क्रम में बनारस स्टेशन की तर्ज पर कैंट रेलवे स्टेशन पर एसी स्लीपर क्लास वेटिंग हॉल का इंतजाम किया गया है. जहां पर यात्रियों को बैठने के लिए 10 रुपए प्रति घंटे का न्यूनतम चार्ज देना होगा. हालांकि यह अभी कंफर्म शुल्क नहीं है.

इस बारे में रेलवे अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि कैंट स्टेशन के मुख्य भवन की पहली मंजिल पर एसी वेटिंग हॉल बनाया गया है, जिसकी क्षमता 69 सीट की है और स्लीपर क्लास की क्षमता 101 सीट की है. इन वेटिंग हॉल की क्षमता को और बढ़ाए जाने पर काम चल रहा है. हालांकि शुल्क को लेकर के अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. क्षमता बढ़ाने के बाद शुल्क लिया जाएगा. बतातें चले कि बनारस रेलवे स्टेशन पर एसी और स्लीपर क्लास के वेटिंग हॉल में 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से यात्रियों से शुल्क लिया जाता है.

महिला यात्रियों के लिए 23 बेड की व्यवस्था : इसी क्रम में कैंट रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों के लिए भी नई सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जहां महिला यात्रियों के लिए 23 बेड की व्यवस्था की गई है. ऑनलाइन तीन से 48 घंटे के लिए महिला यात्री इन रूम की बुकिंग कर सकती हैं. इस बारे में कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित की मानें तो, रेलवे स्टेशन पर 15 बेड पहले से ही महिलाओं के लिए संचालित होते थे. इनमें आठ नए बेड को तैयार किया गया है. अब कुल 23 बेड की बुकिंग महिलाओं के नाम पर की जा सकेगी.

फैमिली रूम की भी मिलेगी सुविधा : उन्होंने बताया कि उसके साथ ही संयुक्त फैमिली के लिए भी रेलवे अलग कमरे का नया कॉन्सेप्ट लेकर के आया है, जहां पर फैमिली के लिए चार बेड का रूम उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें दो बेड डबल साइज के लगाए जाएंगे और उन्हें कम खर्चे में बेहतर सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही पुरुषों के लिए भी 54 बेड और 11 कमरे सुरक्षित रखे जाएंगे.

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग : इसके लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी साइट ऐप पर लॉगिन करना है. जहां डैशबोर्ड पर माई बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जहां रिटायरिंग रूम का ऑप्शन टिकट बुकिंग के नीचे की ओर देखेगा, फिर उसको क्लिक करना है. जहां पीएनआर नंबर भरने के बाद सर्च बटन दबाकर व्यक्तिगत विवरण यात्रा से जुड़ी हुई जानकारी भर के पेमेंट देकर इस रूम और डॉरमेट्री को बुक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या में मिलेंगे 9000 प्लॉट, 300 एकड़ में बस रहीं 3 नई कॉलोनियां ; जानिए कीमत और पूरी डिटेल - Plots in Lucknow Varanasi Ayodhya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.