ETV Bharat / state

कानपुर चिड़ियाघर में सर्दी का सितम: बाघ, तेंदुआ और शेर ताप रहे हीटर, गर्मी के लिए खा रहे बादाम और अखरोट - KANPUR ZOO

पक्षियों को खाने में मूंगफली व मक्का के दाने दिए जा रहे है, भालुओं को शहद और अंडे दिए जाएंगे.

बाघ, तेंदुआ और शेर ताप रहे हीटर
बाघ, तेंदुआ और शेर ताप रहे हीटर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 8:57 AM IST

Updated : Dec 14, 2024, 10:34 AM IST

कानपुर: जिले समेत पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है. प्रदेश में पारा लगातार गिर रहा है. इसको देखते हुए कानपुर चिड़ियाघर में भी वन्यजीवों को सर्दी से बचने के लिए कई विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां बाघ, तेंदुआ और शेरों के लिए बाड़ों में हीटर की व्यवस्था की गई है. दूसरी ओर अजगरों के लिए कंबल की व्यवस्था की गई है. इन सब के अलावा जो प्रशासन के द्वारा वन्यजीवों के रहन-सहन उनके खान-पान में भी काफी बदलाव किया गया है. वन्यजीवों के खान-पान में गर्म चीजों जैसे बादाम और अखरोट को शामिल किया गया है.

बाघ, तेंदुआ और शेर ताप रहे हीटर (Video Credit; ETV Bharat)

कानपुर चिड़ियाघर के क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए वन्यजीवों के बाड़ों में कई विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां वन जीवन के लिए लकड़ी के पटरे के साथ-साथ हीटर और ब्लोअर की व्यवस्था की गई है. वहीं, उनके खान-पान में भी काफी बदलाव किए गए हैं.

कानपुर चिड़ियाघर
कानपुर चिड़ियाघर (Photo Credit; ETV Bharat)


उन्होंने बताया कि अभी तक बाघ और शेर को गर्मी में 10 किलोग्राम मीट दिया जाता था, लेकिन बढ़ती सर्दी से अब उनकी खुराक भी बढ़ा दी गई है. अब नर को 12 किलो और मादा को 10 किलो मीट दिया जा रहा है. वहीं, तेंदुए को भी अब रोजाना 4 किलो मीट दिया जा रहा है. इसके साथ ही वन्यजीवों तक शीतलहर न पहुंच सके इसको लेकर बाड़ों को कवर किया जा रहा है.

कानपुर चिड़ियाघर
कानपुर चिड़ियाघर (Photo Credit; ETV Bharat)
क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद ग्राम ने बताया कि अन्य वन्य जीवों के लिए काफी विशेष इंतजाम किए गए हैं. हिरण सफारी में लगा इंफ्रारेड बल्ब लगाया गया है. हिरण, चिंकारा, बारहसिंगा, काला हिरण, डियर को खाने में एक निश्चित मात्रा के आधार पर गुड़दिया जा रहा है. इसके साथ ही उनके बाड़े में सूखी घास (पुआल) भी बिछाई गई है. सर्दी के मौसम में चिड़ियाघर में पर्यटकों का भी काफी संख्या में आना-जाना लगा हुआ है और अपने पसंदीदा वन जीव के साथ फोटो भी खींच रहे हैं.
कानपुर चिड़ियाघर
कानपुर चिड़ियाघर (Photo Credit; ETV Bharat)


पक्षियों के लिए है खास व्यवस्था: क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेदिक राम ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के रहन-सहन व उनके बाड़ों में भी कई विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही उनके खान-पान को लेकर भी जू प्रशासन के द्वारा काफी ज्यादा सावधानी बरती जा रही है. खाने में पक्षियों को मूंगफली व मक्का के दाने दिए जाने लगे हैं.

कानपुर चिड़ियाघर
कानपुर चिड़ियाघर (Photo Credit; ETV Bharat)

इसके अलावा पक्षी घर में अगले सप्ताह तक समुद्री (कैल्शियम उत्पाद) भी डलवाया जाएगा. इसे खाने के बाद पक्षियों में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है. पिछले कई दिनों से अलग-अलग फलों का स्वाद चख रहे तोतों को भी अब सर्दी से बचने के लिए अखरोट और बादाम दिया जाने लगा है. वहीं, भालुओं को अब-तक दी जा रही आइसक्रीम की जगह अब उन्हें शहद व अंडे दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ चिड़ियाघर में सर्दी का सितम: शेर-अजगर ताप रहे हीटर, चिंपाजी ने ओढ़ा कंबल, बंदर के लिए घास का बिस्तर

यह भी पढ़ें: कानपुर Zoo में आएंगे 24 नए मेहमान; काले हंस का जोड़ा, पीले रंग का तोता जीत लेंगे दिल

कानपुर: जिले समेत पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है. प्रदेश में पारा लगातार गिर रहा है. इसको देखते हुए कानपुर चिड़ियाघर में भी वन्यजीवों को सर्दी से बचने के लिए कई विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां बाघ, तेंदुआ और शेरों के लिए बाड़ों में हीटर की व्यवस्था की गई है. दूसरी ओर अजगरों के लिए कंबल की व्यवस्था की गई है. इन सब के अलावा जो प्रशासन के द्वारा वन्यजीवों के रहन-सहन उनके खान-पान में भी काफी बदलाव किया गया है. वन्यजीवों के खान-पान में गर्म चीजों जैसे बादाम और अखरोट को शामिल किया गया है.

बाघ, तेंदुआ और शेर ताप रहे हीटर (Video Credit; ETV Bharat)

कानपुर चिड़ियाघर के क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए वन्यजीवों के बाड़ों में कई विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां वन जीवन के लिए लकड़ी के पटरे के साथ-साथ हीटर और ब्लोअर की व्यवस्था की गई है. वहीं, उनके खान-पान में भी काफी बदलाव किए गए हैं.

कानपुर चिड़ियाघर
कानपुर चिड़ियाघर (Photo Credit; ETV Bharat)


उन्होंने बताया कि अभी तक बाघ और शेर को गर्मी में 10 किलोग्राम मीट दिया जाता था, लेकिन बढ़ती सर्दी से अब उनकी खुराक भी बढ़ा दी गई है. अब नर को 12 किलो और मादा को 10 किलो मीट दिया जा रहा है. वहीं, तेंदुए को भी अब रोजाना 4 किलो मीट दिया जा रहा है. इसके साथ ही वन्यजीवों तक शीतलहर न पहुंच सके इसको लेकर बाड़ों को कवर किया जा रहा है.

कानपुर चिड़ियाघर
कानपुर चिड़ियाघर (Photo Credit; ETV Bharat)
क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद ग्राम ने बताया कि अन्य वन्य जीवों के लिए काफी विशेष इंतजाम किए गए हैं. हिरण सफारी में लगा इंफ्रारेड बल्ब लगाया गया है. हिरण, चिंकारा, बारहसिंगा, काला हिरण, डियर को खाने में एक निश्चित मात्रा के आधार पर गुड़दिया जा रहा है. इसके साथ ही उनके बाड़े में सूखी घास (पुआल) भी बिछाई गई है. सर्दी के मौसम में चिड़ियाघर में पर्यटकों का भी काफी संख्या में आना-जाना लगा हुआ है और अपने पसंदीदा वन जीव के साथ फोटो भी खींच रहे हैं.
कानपुर चिड़ियाघर
कानपुर चिड़ियाघर (Photo Credit; ETV Bharat)


पक्षियों के लिए है खास व्यवस्था: क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेदिक राम ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के रहन-सहन व उनके बाड़ों में भी कई विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही उनके खान-पान को लेकर भी जू प्रशासन के द्वारा काफी ज्यादा सावधानी बरती जा रही है. खाने में पक्षियों को मूंगफली व मक्का के दाने दिए जाने लगे हैं.

कानपुर चिड़ियाघर
कानपुर चिड़ियाघर (Photo Credit; ETV Bharat)

इसके अलावा पक्षी घर में अगले सप्ताह तक समुद्री (कैल्शियम उत्पाद) भी डलवाया जाएगा. इसे खाने के बाद पक्षियों में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है. पिछले कई दिनों से अलग-अलग फलों का स्वाद चख रहे तोतों को भी अब सर्दी से बचने के लिए अखरोट और बादाम दिया जाने लगा है. वहीं, भालुओं को अब-तक दी जा रही आइसक्रीम की जगह अब उन्हें शहद व अंडे दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ चिड़ियाघर में सर्दी का सितम: शेर-अजगर ताप रहे हीटर, चिंपाजी ने ओढ़ा कंबल, बंदर के लिए घास का बिस्तर

यह भी पढ़ें: कानपुर Zoo में आएंगे 24 नए मेहमान; काले हंस का जोड़ा, पीले रंग का तोता जीत लेंगे दिल

Last Updated : Dec 14, 2024, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.