ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर के छापे के बाद एक्शन, अब RTO ऑफिस में होगी गाड़ियों की फिटनेस जांच, पार्किंग पर भी सख्ती - Nainital Private Fitness Center - NAINITAL PRIVATE FITNESS CENTER

Vehicles Fitness in RTO Office Haldwani कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के छापेमारी और फटकार के बाद बड़ा फैसला लिया गया है. अब प्राइवेट फिटनेस सेंटर के बजाय पहले की तरह आरटीओ कार्यालय से गाड़ियों की फिटनेस जांच होगी. इसके अलावा सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Halwani Vehicle Checking
हल्द्वानी में चेकिंग अभियान (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 29, 2024, 8:31 PM IST

हल्द्वानी: प्राइवेट फिटनेस सेंटर पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के छापे के बाद परिवहन विभाग मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है. परिवहन विभाग ने हल्द्वानी स्थित प्राइवेट फिटनेस सेंटर पर गाड़ियों के फिटनेस पर रोक लगा दी है. कमिश्नर रावत के छापे में भारी मिली अनियमिताएं मिली थी. साथ ही दलाली का भंडाफोड़ भी हुआ था. इसके अलावा ट्रांसपोर्टर और गाड़ी मालिकों ने विरोध भी जताया था. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

हल्द्वानी के संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि परिवहन विभाग मुख्यालय के निर्देश पर अब गाड़ियों के फिटनेस प्राइवेट फिटनेस सेंटर के बजाय पूर्व की भांति आरटीओ कार्यालय के टेक्निकल टीम की ओर से की जाएगी. अब फिर से परिवहन विभाग अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रहा है. ताकि, पहले की तरह मैनुअल तरीके से गाड़ियों की फिटनेस जांच हो सके. परिवहन विभाग के इस फैसले के बाद ट्रांसपोर्टरों और गाड़ी मालिकों को काफी राहत मिली है.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने छापेमारी कर खोली थी भ्रष्टाचार की पोल: बता दें कि परिवहन विभाग की ओर से अधिकृत हल्द्वानी स्थित प्राइवेट फिटनेस सेंटर में गाड़ियों के फिटनेस के नाम पर मनमाने दाम वसूले जा रहे थे. कमिश्नर दीपक रावत के छापेमारी में फिटनेस सेंटर में दलाली और भ्रष्टाचार समेत कई अनियमिताएं पाई गई.

Halwani Vehicle Checking
वाहनों की चेकिंग (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

गौलापार में प्रस्तावित ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में होगी फिटनेस जांच: इसके बाद आखिरकार परिवहन मुख्यालय को प्राइवेट फिटनेस सेंटर को गाड़ियों का फिटनेस करने से रोक दिया गया है. संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि मंगलवार से अब गाड़ियों का फिटनेस पहले की तरह गौलापार स्थित प्रस्तावित ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में होगी.

सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े किए तो खैर नहीं: वहीं, हल्द्वानी शहर लगातार जाम की समस्याओं से जूझ रहा है. सड़कों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन सड़कों की चौड़ीकरण के साथ ट्रैफिक व्यवस्था कर रहा है. उसके बावजूद भी सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है. सड़कों पर जाम की सबसे बड़ी वजह बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन बन रहे हैं.जिसको देखते हुए हल्द्वानी नगर निगम, जिला प्रशासन और आरटीओ समेत पुलिस विभाग ने नैनीताल रोड का सर्वे किया.

इस दौरान परिवहन और पुलिस विभाग की टीम ने सड़क के किनारे नो पार्किंग में खड़े दर्जनों वाहनों के चालान किए. इसके अलावा नैनीताल रोड के किनारे और ठंडी सड़क पर पार्किंग की नई जगह तलाशते हुए अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा समेत एआरटीओ रश्मि भट्ट ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जाम से निपटने के लिए सड़कों पर अनियोजित तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: प्राइवेट फिटनेस सेंटर पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के छापे के बाद परिवहन विभाग मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है. परिवहन विभाग ने हल्द्वानी स्थित प्राइवेट फिटनेस सेंटर पर गाड़ियों के फिटनेस पर रोक लगा दी है. कमिश्नर रावत के छापे में भारी मिली अनियमिताएं मिली थी. साथ ही दलाली का भंडाफोड़ भी हुआ था. इसके अलावा ट्रांसपोर्टर और गाड़ी मालिकों ने विरोध भी जताया था. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

हल्द्वानी के संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि परिवहन विभाग मुख्यालय के निर्देश पर अब गाड़ियों के फिटनेस प्राइवेट फिटनेस सेंटर के बजाय पूर्व की भांति आरटीओ कार्यालय के टेक्निकल टीम की ओर से की जाएगी. अब फिर से परिवहन विभाग अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रहा है. ताकि, पहले की तरह मैनुअल तरीके से गाड़ियों की फिटनेस जांच हो सके. परिवहन विभाग के इस फैसले के बाद ट्रांसपोर्टरों और गाड़ी मालिकों को काफी राहत मिली है.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने छापेमारी कर खोली थी भ्रष्टाचार की पोल: बता दें कि परिवहन विभाग की ओर से अधिकृत हल्द्वानी स्थित प्राइवेट फिटनेस सेंटर में गाड़ियों के फिटनेस के नाम पर मनमाने दाम वसूले जा रहे थे. कमिश्नर दीपक रावत के छापेमारी में फिटनेस सेंटर में दलाली और भ्रष्टाचार समेत कई अनियमिताएं पाई गई.

Halwani Vehicle Checking
वाहनों की चेकिंग (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

गौलापार में प्रस्तावित ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में होगी फिटनेस जांच: इसके बाद आखिरकार परिवहन मुख्यालय को प्राइवेट फिटनेस सेंटर को गाड़ियों का फिटनेस करने से रोक दिया गया है. संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि मंगलवार से अब गाड़ियों का फिटनेस पहले की तरह गौलापार स्थित प्रस्तावित ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में होगी.

सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े किए तो खैर नहीं: वहीं, हल्द्वानी शहर लगातार जाम की समस्याओं से जूझ रहा है. सड़कों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन सड़कों की चौड़ीकरण के साथ ट्रैफिक व्यवस्था कर रहा है. उसके बावजूद भी सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है. सड़कों पर जाम की सबसे बड़ी वजह बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन बन रहे हैं.जिसको देखते हुए हल्द्वानी नगर निगम, जिला प्रशासन और आरटीओ समेत पुलिस विभाग ने नैनीताल रोड का सर्वे किया.

इस दौरान परिवहन और पुलिस विभाग की टीम ने सड़क के किनारे नो पार्किंग में खड़े दर्जनों वाहनों के चालान किए. इसके अलावा नैनीताल रोड के किनारे और ठंडी सड़क पर पार्किंग की नई जगह तलाशते हुए अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा समेत एआरटीओ रश्मि भट्ट ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जाम से निपटने के लिए सड़कों पर अनियोजित तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.