ETV Bharat / state

बच गया भयानक गैंगवार, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की दुश्मन गैंग का सरगना गिरफ्तार, एक साल पहले शूटआउट में बची थी जान

गैंगवार करने जा रहा कुख्यात गैंगस्टर सन्नी रिटोली 4 साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. सन्नी हिमांशु भाऊ गैंग का विरोधी है.

GANGSTER SUNNY ARRESTED
गैंगस्टर सनी (बाएं) और हिमांशु भाऊ (दाएं) (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

झज्जर: बहादुरगढ़ सीआईए- 2 पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने सन्नी रिटोली गैंग के सरगना समेत 4 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच अवैध हथियार और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इन हथियारों में तीन ऑटोमेटिक पिस्टल भी शामिल है. पकड़े गए आरोपियों पर 20 से ज्यादा मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. जिनमें से ज्यादातर हत्या, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने के हैं.

गैंगवार की प्लानिंग कर रहा था सन्नी- बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बहादुरगढ़ सीआईए 2 पुलिस को रात के समय गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सन्नी अपने दोस्तों के साथ मिलकर बहादुरगढ़ की दुर्गा कॉलोनी के पास से जा रहा है. उनके पास भारी मात्रा में हथियार होने और किसी वारदात को अंजाम देने की सूचना भी पुलिस को मिली थी. इस दौरान अपराध शाखा पुलिस ने जाल बिछाया और काले रंग की स्कोडा फेबिया गाड़ी में सवार होकर आए गैंगस्टरों को घेर लिया. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

झज्जर में गैंगस्टर गिरफ्तार (वीडियो- ईटीवी भारत)

हिमांशु भाऊ का विरोधी गैंग है सन्नी रिटोली- पुलिस ने सभी आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से गैंगस्टर सन्नी रिटोली को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. वहीं अन्य तीन गैंगस्टरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. सन्नी रिटोली गैंग विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ विरोधी गैंग है. हिमांशु भी रिटोली गांव का ही रहने वाला है. दोनों गैंग में पिछले लंबे समय से गैंगवार चली आ रही है. इस गैंगवार में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पकड़े गये आरोपियों ने हिमांशु भाऊ के एक रिश्तेदार की हत्या की है. इसके बदले में उसने भी एक हत्या कराई थी. ये गैंगवार का मामला है. ये सभी आदतन अपराधी हैं. ये हिमांशु भाऊ के गांव के हैं. हिमांशु भाऊ के साथ इनकी दुश्मनी रही है. हिमांशु भाऊ ने पिछले साल बेरी में एक फायरिंग कराई थी, उसका टारगेट सन्नी था. हिमांशु ने सन्नी को मारने के लिए अपने शूटर सेट किए थे. ये हिमांशु गैंग के शूटर की हत्या करने की फिराक में थे. मयंक मिश्रा, डीसीपी, झज्जर

GANGSTER SUNNY ARRESTED
बरामद असलहे. (Photo- ETV Bharat)

गैंगवार में कई लोगों की मौत- बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि गैंगस्टर सन्नी और गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ दोनों ही रोहतक के रिटोली गांव के रहने वाले हैं. दोनों की आपस में पिछले लंबे समय से दुश्मनी चल रही है. यह एक दूसरे पर भी फायरिंग करवाते रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों गैंग के सदस्यों ने एक दूसरे के सदस्यों के रिश्तेदारों की हत्या की वारदातों को भी अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर सन्नी रिटोली मध्य प्रदेश से भारी संख्या में अवैध हथियार लेकर आया था. जिनमें से झज्जर पुलिस के साथ-साथ रोहतक पुलिस ने भी किसी अन्य मामले में बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर सनी से पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

सन्नी की हत्या करना चाहता था हिमांशु- अगस्त में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के भाई विक्की उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर सात से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद में पुलिस पर हुई फायरिंग में विक्की शामिल था. विक्की अपने विरोधी सन्नी की हत्या का प्लान बना रहा था. सन्नी गैंगस्टर अंकित बाबा का भाई है. अंकित बाबा गैंग की हिमांशु भाऊ के साथ दुश्मनी है. अंकित और हिमांशु दोनों रिटोली गांव के रहने वाले हैं. अंकित गैंग के ऊपर हिमांशु के भाई बजरंग मारने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की ग्रेजुएट 'लेडी डॉन' गिरफ्तार, कातिल हुस्न, उम्र 19 साल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दुश्मन नंबर एक

ये भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाउ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हरियाणा पुलिस ने रखा है 1.5 लाख का इनाम

ये भी पढ़ें- झज्जर के बेरी कस्बे में गैंगवार का CCTV फुटेज आया सामने, गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने ली जिम्मेदारी

झज्जर: बहादुरगढ़ सीआईए- 2 पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने सन्नी रिटोली गैंग के सरगना समेत 4 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच अवैध हथियार और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इन हथियारों में तीन ऑटोमेटिक पिस्टल भी शामिल है. पकड़े गए आरोपियों पर 20 से ज्यादा मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. जिनमें से ज्यादातर हत्या, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने के हैं.

गैंगवार की प्लानिंग कर रहा था सन्नी- बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बहादुरगढ़ सीआईए 2 पुलिस को रात के समय गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सन्नी अपने दोस्तों के साथ मिलकर बहादुरगढ़ की दुर्गा कॉलोनी के पास से जा रहा है. उनके पास भारी मात्रा में हथियार होने और किसी वारदात को अंजाम देने की सूचना भी पुलिस को मिली थी. इस दौरान अपराध शाखा पुलिस ने जाल बिछाया और काले रंग की स्कोडा फेबिया गाड़ी में सवार होकर आए गैंगस्टरों को घेर लिया. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

झज्जर में गैंगस्टर गिरफ्तार (वीडियो- ईटीवी भारत)

हिमांशु भाऊ का विरोधी गैंग है सन्नी रिटोली- पुलिस ने सभी आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से गैंगस्टर सन्नी रिटोली को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. वहीं अन्य तीन गैंगस्टरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. सन्नी रिटोली गैंग विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ विरोधी गैंग है. हिमांशु भी रिटोली गांव का ही रहने वाला है. दोनों गैंग में पिछले लंबे समय से गैंगवार चली आ रही है. इस गैंगवार में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पकड़े गये आरोपियों ने हिमांशु भाऊ के एक रिश्तेदार की हत्या की है. इसके बदले में उसने भी एक हत्या कराई थी. ये गैंगवार का मामला है. ये सभी आदतन अपराधी हैं. ये हिमांशु भाऊ के गांव के हैं. हिमांशु भाऊ के साथ इनकी दुश्मनी रही है. हिमांशु भाऊ ने पिछले साल बेरी में एक फायरिंग कराई थी, उसका टारगेट सन्नी था. हिमांशु ने सन्नी को मारने के लिए अपने शूटर सेट किए थे. ये हिमांशु गैंग के शूटर की हत्या करने की फिराक में थे. मयंक मिश्रा, डीसीपी, झज्जर

GANGSTER SUNNY ARRESTED
बरामद असलहे. (Photo- ETV Bharat)

गैंगवार में कई लोगों की मौत- बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि गैंगस्टर सन्नी और गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ दोनों ही रोहतक के रिटोली गांव के रहने वाले हैं. दोनों की आपस में पिछले लंबे समय से दुश्मनी चल रही है. यह एक दूसरे पर भी फायरिंग करवाते रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों गैंग के सदस्यों ने एक दूसरे के सदस्यों के रिश्तेदारों की हत्या की वारदातों को भी अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर सन्नी रिटोली मध्य प्रदेश से भारी संख्या में अवैध हथियार लेकर आया था. जिनमें से झज्जर पुलिस के साथ-साथ रोहतक पुलिस ने भी किसी अन्य मामले में बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर सनी से पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

सन्नी की हत्या करना चाहता था हिमांशु- अगस्त में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के भाई विक्की उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर सात से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद में पुलिस पर हुई फायरिंग में विक्की शामिल था. विक्की अपने विरोधी सन्नी की हत्या का प्लान बना रहा था. सन्नी गैंगस्टर अंकित बाबा का भाई है. अंकित बाबा गैंग की हिमांशु भाऊ के साथ दुश्मनी है. अंकित और हिमांशु दोनों रिटोली गांव के रहने वाले हैं. अंकित गैंग के ऊपर हिमांशु के भाई बजरंग मारने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की ग्रेजुएट 'लेडी डॉन' गिरफ्तार, कातिल हुस्न, उम्र 19 साल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दुश्मन नंबर एक

ये भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाउ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हरियाणा पुलिस ने रखा है 1.5 लाख का इनाम

ये भी पढ़ें- झज्जर के बेरी कस्बे में गैंगवार का CCTV फुटेज आया सामने, गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने ली जिम्मेदारी

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.