गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के रावारक्सा गांव निवासी हत्यारोपी और जिले के टॉप 40 में शामिल 25 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की गिरफ्तारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुबंई के ठाणे से की. कुख्यात की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के रावारक्सा गांव निवासी कृष्णा यादव के बेटा विनय यादव के रूप में की गई.
2014 में हया का आरोपः इस संदर्भ में हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि भोरे थाना में 20 अगस्त 2014 को स्थानीय थाना में हत्या समेत विभिन्न मामलो को लेकर एक कांड दर्ज करवाया गया था. दर्ज कांड के बाद पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह छापेमारी कर रही थी लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था. पुलिस भी उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी.
मुंबई के ठाने से गिरफ्तारः गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. इसे जिले कें टॉप 40 बदमाशों में शामिल किया गया था. भोरे पुलिस को तकनीकी शाखा गोपालगंज के मदद से कुख्यात अपराधी के बारे में पता चला कि वह मुंबई के ठाणे में मौजूद है. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देशानुसार शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ एक टीम गठित की गई. मुंबई के ठाने से गिरफ्तार कर लिया गया.
"टीम के द्वारा जिले के टॉप 40 में शामिल 25000 हजार इनामी विनय यादव को मुबंई के ठाणे से गिरफ्तार कर गोपालगंज लाया गया है. उससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस पर 2014 में हत्या करने का आरोप है. लंबे समय से फरार चल रहा था. " -आनंद मोहन गुप्ता, एसडीपीओ
यह भी पढ़ेंः मंगेतर का फोन आता था बिजी, फिर एक दिन मिलने को बुलाया और दुष्कर्म करने के बाद मार डाला - murder in Gopalganj