गया: बिहार के गया में एक लाख के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. इसके खिलाफ हत्या के तीन मामले समेत कई कांड दर्ज हैं. यह काफी समय से फरार चल रहा था. यह कुख्यात अपराधी टॉप टेन की सूची में शामिल था. सालों से इसकी गिरफ्तारी के प्रयास में विफल रह रही पुलिस ने अब इसे धर दबोचा है.
टॉप 10 की लिस्ट में था शामिल: एक लाख के इनामी अपराधी धर्मेंद्र यादव उर्फ छोटू यादव उर्फ छोटे लाला को गया पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है. अपराधी गया जिले के पंचानपुर थाना अंतर्गत मलकारी गांव का रहने वाला है. इस पर डेल्हा थाना अंतर्गत बालाजी नगर के हार्डवेयर व्यवसायी अमोद कुमार की हत्या करने समेत कई कांड दर्ज है. पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी, लेकिन यह फरार होने में सफल रेह रहा था.
2023 में की थी हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या: साल 2023 में डेल्हा थाना अंतर्गत बालाजी नगर के पास अमोद कुमार की हत्या कर दी गई थी. वो अपने हार्डवेयर की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, इसी क्रम में वारदात को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया था. कांड में धर्मेंद्र यादव आरोपी था लेकिन वह फरार चल रहा था. वहीं डेल्हा थाना की पुलिस को सूचना मिली कि धर्मेंद्र यादव डेल्हा बस स्टैंड के पास देखा गया है. जिसके बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने तुरंत छापेमारी करने का निर्देश विशेष टीम को दिया. विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात की गिरफ्तारी कर ली.
एक लाख का था इनाम: इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस द्वारा कुख्यात अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में एक लाख के इनामी अपराधी धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी कर ली गई है. यह आमोद हत्याकांड में फरार चल रहा था. धर्मेंद्र यादव के खिलाफ आधा दर्जन के करीब कांड दर्ज हैं.
"यह कुख्यात अपराधी था और टॉप टेन की सूची में शामिल था. यह लंबे समय से आमोद हत्याकांड में फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी करने में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा." -आशीष भारती, एसएसपी, गया
ये भी पढ़ें :-
बिहार झारखंड में कई कांडो में संलिप्त नक्सली ने किया सरेंडर, नक्सली संगठन टीएसपीसी से जुड़ा था