ETV Bharat / state

MCD की सभी 12 जोनल समितियों के चुनाव की अधिसूचना जारी, चार सितंबर को होंगे चुनाव - MCD Zonal Committee Election

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 3:06 PM IST

एमसीडी की स्थायी समिति के गठन के लिए जोनल कमेटियों के चुनाव चार सितंबर को होंगे. इसके लिए आज नोटिफिकेशन जारी कर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. चुनाव के लिए बुलाई गई मीटिंग से पहले तक कोई भी नामांकन वापस ले सकता है.

delhi news
जोनल समितियों के चुनाव (File Photo)

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) के जोनल कमेटी चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जोनल कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव 4 सितंबर को दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय में होगा. 30 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीख है. चुनाव के लिए बुलाई गई मीटिंग से पहले तक कोई भी नामांकन वापस ले सकता है.

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के सभी 12 वार्डों का चुनाव एक ही दिन यानी 4 सितंबर को होगा. एक जोनल कमेटी के चुनाव के लिए एक घंटे का वक्त रखा गया है. मुख्यालय के पहली मंजिल पर बने हंसराज गुप्ता ऑडिटोरियम में वार्ड कमेटी सिटी एसपी जोन का चुनाव 10 बजे होगा. वार्ड समिति रोहिणी जोन का 11:00 बजे, वार्ड कमेटी नजफगढ़ जोन का दोपहर 12 बजे, वार्ड कमेटी वेस्ट जोन का दोपहर 2:00 बजे, वार्ड कमेटी साउथ जोन का दोपहर 3:00 बजे और वार्ड कमेटी सेंट्रल जोन का चुनाव शाम 4:00 बजे होगा.

delhi news
जोनल समितियों के चुनाव (ETV Bharat)

इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के दूसरी मंजिल पर स्थित सत्यनारायण बंसल ऑडिटोरियम में वार्ड कमेटी करोल बाग जोन का 10 बजे, वार्ड कमेटी केशव पुरम जोन का 11:00 बजे, वार्ड कमेटी शाहदरा साउथ जोन का 12:00 बजे, वार्ड कमेटी शाहदरा नॉर्थ जोन का 2:00 बजे, वार्ड कमेटी सिविल लाइंस जोन का 3:00 बजे और वार्ड कमेटी नरेला जोन का 4 बजे चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: 'भलस्वा आवासीय कॉलोनी' में बदलेगा भलस्वा डेयरी, MCD में प्रस्ताव हुआ पास, जानें और क्या-क्या हुआ

वार्ड कमेटी के चुनाव की घोषणा होने पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आज दिल्ली नगर निगम की वार्ड कमेटियों के चुनाव की घोषणा दिल्ली में लोकतंत्र की विजय है. गत करीब 19 माह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक कमेटियों की हत्या की हुई थी और भाजपा लगातार कमेटियों के गठन का दबाव बना रही थी. आज दिल्ली की जनता के अधिकारों एवं भाजपा की विजय हुई है. अब दिल्ली का रख-रखाव सुधरेगा, विकास कार्य भी शुरू हो सकेंगे. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ना सिर्फ अधिकांश वार्ड कमेटी चुनाव जीतेगी, बल्कि स्थाई समिति का चुनाव भी हम जीतेंगे और दिल्ली में ठप्प पड़े विकास कार्य भी शुरू करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: MCD में इन तीन जोन के पास स्‍टैंड‍िग कमेटी की चाबी, जान‍ें कैसे पलट गई AAP की जीती बाजी

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) के जोनल कमेटी चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जोनल कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव 4 सितंबर को दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय में होगा. 30 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीख है. चुनाव के लिए बुलाई गई मीटिंग से पहले तक कोई भी नामांकन वापस ले सकता है.

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के सभी 12 वार्डों का चुनाव एक ही दिन यानी 4 सितंबर को होगा. एक जोनल कमेटी के चुनाव के लिए एक घंटे का वक्त रखा गया है. मुख्यालय के पहली मंजिल पर बने हंसराज गुप्ता ऑडिटोरियम में वार्ड कमेटी सिटी एसपी जोन का चुनाव 10 बजे होगा. वार्ड समिति रोहिणी जोन का 11:00 बजे, वार्ड कमेटी नजफगढ़ जोन का दोपहर 12 बजे, वार्ड कमेटी वेस्ट जोन का दोपहर 2:00 बजे, वार्ड कमेटी साउथ जोन का दोपहर 3:00 बजे और वार्ड कमेटी सेंट्रल जोन का चुनाव शाम 4:00 बजे होगा.

delhi news
जोनल समितियों के चुनाव (ETV Bharat)

इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के दूसरी मंजिल पर स्थित सत्यनारायण बंसल ऑडिटोरियम में वार्ड कमेटी करोल बाग जोन का 10 बजे, वार्ड कमेटी केशव पुरम जोन का 11:00 बजे, वार्ड कमेटी शाहदरा साउथ जोन का 12:00 बजे, वार्ड कमेटी शाहदरा नॉर्थ जोन का 2:00 बजे, वार्ड कमेटी सिविल लाइंस जोन का 3:00 बजे और वार्ड कमेटी नरेला जोन का 4 बजे चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: 'भलस्वा आवासीय कॉलोनी' में बदलेगा भलस्वा डेयरी, MCD में प्रस्ताव हुआ पास, जानें और क्या-क्या हुआ

वार्ड कमेटी के चुनाव की घोषणा होने पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आज दिल्ली नगर निगम की वार्ड कमेटियों के चुनाव की घोषणा दिल्ली में लोकतंत्र की विजय है. गत करीब 19 माह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक कमेटियों की हत्या की हुई थी और भाजपा लगातार कमेटियों के गठन का दबाव बना रही थी. आज दिल्ली की जनता के अधिकारों एवं भाजपा की विजय हुई है. अब दिल्ली का रख-रखाव सुधरेगा, विकास कार्य भी शुरू हो सकेंगे. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ना सिर्फ अधिकांश वार्ड कमेटी चुनाव जीतेगी, बल्कि स्थाई समिति का चुनाव भी हम जीतेंगे और दिल्ली में ठप्प पड़े विकास कार्य भी शुरू करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: MCD में इन तीन जोन के पास स्‍टैंड‍िग कमेटी की चाबी, जान‍ें कैसे पलट गई AAP की जीती बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.