लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए री एक्जाम को लेकर भर्ती बोर्ड ने इस बार पुख्ता तैयारी कर रखी है. बोर्ड ने भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों की सूचना देने के लिए लोगों से अपील करते हुए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस जारी किए हैं. बोर्ड ने कहा है कि जो भी पेपर लीक करने या फिर सॉल्वर गैंग बैठाने वालों के सूचना देता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा.
पुलिस भर्ती बोर्ड ने आरक्षी भर्ती- 2023 की पुनः परीक्षा से पूर्व, परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए तथा सॉल्वर ग्रुप व अन्य अवांछनीय तत्वों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए ईमेल आईडी व व्हाट्सएप नंबर आज जारी किया है। कोई भी व्यक्ति निर्भीक होकर सूचना दे सकता है।… pic.twitter.com/57a9ung6Fs
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 5, 2024
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि, कांस्टेबल के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में यदि कोई गड़बड़ी का प्रयास करता है या फिर पेपर लीक करने का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस भर्ती बोर्ड को दी जा सकती है. इसके लिये भर्ती बोर्ड के मोबाइल नम्बर-9454457951 पर व्हाट्सएप या फिर ई-मेल satarkta.policeboard@gmail.com पर संदिग्ध लोगों की शिकायत की जा सकती है. उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
दरअसल, 17 व 18 फरवरी 2024 को आयोजित हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 लिखित परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद कर दी गई थी. इसके बाद अब नई तारीखों का ऐलान किया गया है. जिसके अनुसार अब 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा दो पालियों में होगी. फरवरी में हुई परीक्षा से सबक लेते हुए बोर्ड इस बार परीक्षा आयोजन से पहले पूरी सख्ती के साथ कदम उठा रहा है, ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके.