ETV Bharat / state

शौक जुनून में बदला, नोटों के अद्भुत कलेक्शन के साथ टेलीफोन और पुराने बर्तन भी किया कलेक्ट - NOTE COLLECTING HOBBY - NOTE COLLECTING HOBBY

लोगों को कई तरह के शौक होते हैं. कुछ लोगों को पुराने सिक्के जमा करने का शौक होता है कुछ लोगों को अलग अलग डाक टिकट जमा करने का शौक होता है. रायपुर के एक सराफा व्यापारी को पुराने नोट, टेलीफोन और अलग अलग तरह के बर्तन जमा करने का शौक है. NOTE COLLECTING HOBBY

NOTE COLLECTING HOBBY
नोटों का अद्भुत कलेक्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 6, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 9:02 PM IST

व्यापारी लक्ष्मी नारायण के पास है नोटों का अद्भुत कलेक्शन (ETV BHARAT)

रायपुर: रायपुर में रहने वाले लक्ष्मी नारायण लाहोटी पेशे से एक सर्राफा व्यापारी हैं. इनको नोट सहित पुराने टेलीफोन, पुराने पीतल के बर्तन, सिक्के आदि के कलेक्शन का शौक है. नोटों का एक अद्भुत कलेक्शन, जिसमें गांधी जी के सिर पर बाल उगे हुए हैं. इसमें उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है. पिछले कई दशकों से लक्ष्मीनारायण अपना व्यापार करने के साथ ही इन चीजों को कलेक्शन करने में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं. ऐसे में कहा जा सकता हैं कि इनका शौक धीरे-धीरे जुनून में बदल रहा है.

नोटों के कलेक्शन का है अनोखा शौक: नोटों के साथ ही दूसरी अन्य चीजों का कलेक्शन करने में उनके परिवार, व्यापारी और दोस्तों का भी पूरा सहयोग इनको मिलता है. इनके पास रिजर्व बैंक के 127 फैंसी नंबरों का अद्भुत कलेक्शन है. नोटों के इस कलेक्शन को कई एल्बम में संजोकर इन्होंने रखा है. लक्ष्मी नारायण के इस शौक के बारे में ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "सबसे पहले मुझे एक ऐसा नंबर मिला, जो मेरे टेलीफोन का 6 डिजिट का नंबर था. इस नंबर के मिलने के बाद मेरे मन में ख्याल आया कि नोटों का कलेक्शन शुरू किया जाए. आज मेरे पास रिजर्व बैंक के फैंसी नंबरों के 127 श्रृंखला मौजूद हैं. कई सालों के अथक प्रयास के बाद रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए फैंसी नंबरों के 127 नोट का कलेक्शन मैंने कंप्लीट किया है. उसमें से कई कलेक्शन ऐसे हैं, जिनका कलेक्शन मैंने दो से तीन बार कर चुके हैं. इस कलेक्शन को पूरा करने में बरसों लग गए."

6 डिजिट का टेलीफोन नंबर के नोट मिलने के बाद हेक्सा नंबर सिक्स डिजिट, जिसमें 6 बार 1 से लेकर 6 बार 9 तक के नंबर है. इन नंबरों को इकट्ठा करने में मेरे परिवार के साथ व्यापारी भाईयों का भी मुझे सहयोग मिला. मेरे पास हेक्सा नंबर के अलावा अपर डिपर नंबर यानी कि 123456 उल्टा करने पर 654321 इनके पास मौजूद है. 100000 से लेकर 900000 तक के सीरीज वाले नोट भी मौजूद हैं. मेरे कलेक्शन में एक ऐसा नोट भी रखा है, जो 7 डिजिट का है. जब 10 लाख नोट छपते हैं. तब 7 डिजिट का एक नोट आता है. मेरे पास एक ऐसा नोट भी है, जिसमें दो अलग-अलग नंबर प्रिंट हुए हैं, जो शायद ही आज के समय में किसी के पास हो.-लक्ष्मी नारायण लाहोटी, सर्राफा व्यापारी

लक्ष्मी नारायण लाहोटी के पास टेलीफोन के भी ऐसे पुराने कलेक्शन है. टेलीफोन का वजन 250 ग्राम से लेकर लगभग 5 किलो ग्राम तक का है. इसके साथ ही इनका शौक या जुनून यहीं पर खत्म नहीं होता. लक्ष्मीनारायण लाहोटी के पास पीतल के विश्व की सबसे छोटी से छोटी और विश्व की सबसे बड़ी से बड़ी गिलास 1 इंच से लेकर 15 इंच तक इनके कलेक्शन है. नोट के साथ ही इनका रुझान सिक्कों की तरफ भी रहा है. इनके पास 500 साल से लेकर 700 साल तक के पुराने सिक्को का कलेक्शन भी मौजूद है. जो देश की आजादी के काफी पहले के हैं.

Tips For Rooftop Gardening: बागवानी के शौकीनों के लिए जरूरी खबर, जानिए कैसे छत पर उगाए जा रहे आम, मौसंबी, अमरूद और अनार ?
बलरामपुर के डॉक्टर इस तकनीक से कर रहे स्ट्रॉबेरी की खेती, हर माह लाखों की कमाई, जानिए
टेरेस गार्डन से आप भी सीखें दुर्लभ पौधों की देखभाल, छत पर मियाजाकी आम से लेकर कौरव पांडव प्लांट - Terrace Garden

व्यापारी लक्ष्मी नारायण के पास है नोटों का अद्भुत कलेक्शन (ETV BHARAT)

रायपुर: रायपुर में रहने वाले लक्ष्मी नारायण लाहोटी पेशे से एक सर्राफा व्यापारी हैं. इनको नोट सहित पुराने टेलीफोन, पुराने पीतल के बर्तन, सिक्के आदि के कलेक्शन का शौक है. नोटों का एक अद्भुत कलेक्शन, जिसमें गांधी जी के सिर पर बाल उगे हुए हैं. इसमें उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है. पिछले कई दशकों से लक्ष्मीनारायण अपना व्यापार करने के साथ ही इन चीजों को कलेक्शन करने में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं. ऐसे में कहा जा सकता हैं कि इनका शौक धीरे-धीरे जुनून में बदल रहा है.

नोटों के कलेक्शन का है अनोखा शौक: नोटों के साथ ही दूसरी अन्य चीजों का कलेक्शन करने में उनके परिवार, व्यापारी और दोस्तों का भी पूरा सहयोग इनको मिलता है. इनके पास रिजर्व बैंक के 127 फैंसी नंबरों का अद्भुत कलेक्शन है. नोटों के इस कलेक्शन को कई एल्बम में संजोकर इन्होंने रखा है. लक्ष्मी नारायण के इस शौक के बारे में ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "सबसे पहले मुझे एक ऐसा नंबर मिला, जो मेरे टेलीफोन का 6 डिजिट का नंबर था. इस नंबर के मिलने के बाद मेरे मन में ख्याल आया कि नोटों का कलेक्शन शुरू किया जाए. आज मेरे पास रिजर्व बैंक के फैंसी नंबरों के 127 श्रृंखला मौजूद हैं. कई सालों के अथक प्रयास के बाद रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए फैंसी नंबरों के 127 नोट का कलेक्शन मैंने कंप्लीट किया है. उसमें से कई कलेक्शन ऐसे हैं, जिनका कलेक्शन मैंने दो से तीन बार कर चुके हैं. इस कलेक्शन को पूरा करने में बरसों लग गए."

6 डिजिट का टेलीफोन नंबर के नोट मिलने के बाद हेक्सा नंबर सिक्स डिजिट, जिसमें 6 बार 1 से लेकर 6 बार 9 तक के नंबर है. इन नंबरों को इकट्ठा करने में मेरे परिवार के साथ व्यापारी भाईयों का भी मुझे सहयोग मिला. मेरे पास हेक्सा नंबर के अलावा अपर डिपर नंबर यानी कि 123456 उल्टा करने पर 654321 इनके पास मौजूद है. 100000 से लेकर 900000 तक के सीरीज वाले नोट भी मौजूद हैं. मेरे कलेक्शन में एक ऐसा नोट भी रखा है, जो 7 डिजिट का है. जब 10 लाख नोट छपते हैं. तब 7 डिजिट का एक नोट आता है. मेरे पास एक ऐसा नोट भी है, जिसमें दो अलग-अलग नंबर प्रिंट हुए हैं, जो शायद ही आज के समय में किसी के पास हो.-लक्ष्मी नारायण लाहोटी, सर्राफा व्यापारी

लक्ष्मी नारायण लाहोटी के पास टेलीफोन के भी ऐसे पुराने कलेक्शन है. टेलीफोन का वजन 250 ग्राम से लेकर लगभग 5 किलो ग्राम तक का है. इसके साथ ही इनका शौक या जुनून यहीं पर खत्म नहीं होता. लक्ष्मीनारायण लाहोटी के पास पीतल के विश्व की सबसे छोटी से छोटी और विश्व की सबसे बड़ी से बड़ी गिलास 1 इंच से लेकर 15 इंच तक इनके कलेक्शन है. नोट के साथ ही इनका रुझान सिक्कों की तरफ भी रहा है. इनके पास 500 साल से लेकर 700 साल तक के पुराने सिक्को का कलेक्शन भी मौजूद है. जो देश की आजादी के काफी पहले के हैं.

Tips For Rooftop Gardening: बागवानी के शौकीनों के लिए जरूरी खबर, जानिए कैसे छत पर उगाए जा रहे आम, मौसंबी, अमरूद और अनार ?
बलरामपुर के डॉक्टर इस तकनीक से कर रहे स्ट्रॉबेरी की खेती, हर माह लाखों की कमाई, जानिए
टेरेस गार्डन से आप भी सीखें दुर्लभ पौधों की देखभाल, छत पर मियाजाकी आम से लेकर कौरव पांडव प्लांट - Terrace Garden
Last Updated : Jun 6, 2024, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.