नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर टूटी-फूटी, पहचान छुपाई जाने वाली और खराब नंबर प्लेटों के साथ वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों पर इस साल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जमकर कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस ने इस साल 31 मई तक 16,859 वाहनों का चालान किया है जबकि इस अवधि के दौरान में पिछले साल 2023 में सिर्फ 4363 चालान काटे गए थे. ट्रैफिक पुलिस ने इस कार्रवाई में पिछले साल के मुकाबले 286 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस कार्रवाई के दौरान राजधानी के 10 ऐसे सर्किल भी सलेक्ट किए गए थे जहां इन नियमों का सबसे ज्यादा उल्लंघन किया गया. इन सर्किल में वाहन चालकों के सबसे ज्यादा चालान काटे गए हैं. इनमें टॉप पर दिल्ली का मयूर विहार सर्कल रहा है जहां सबसे ज्यादा 926 चालान काटे गए वहीं सबसे कम नरेला सर्कल में 565 चालान काटे गए हैं. नंद नगरी सर्कल में 917 चालान, खजूरी खास में 845 चालान, समयपुर बादली में 826 चालान, सिविल लाइंस में 804 चालान, भजनपुरा में 798, अशोक विहार सर्कल में 736, गांधीनगर में 699 और सदर बाजार सर्कल के अंतर्गत 579 चालान काटे गए हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में ट्रैफिक मैनेजमेंट के चलते कई रास्ते बंद, जानिए- क्या है एडवाइजरी ?
ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस तरह के वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई पिछले साल के मुकाबले 286 फीसदी ज्यादा रिकॉर्ड की गई है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस तरह की कार्रवाई को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के मकसद से चलाए जा रहे स्पेशल ड्राइव के तहत किया गया है. इस अभियान के दौरान उन वाहनों पर ही खासतौर पर कार्रवाई की गई जिनकी गलत नंबर प्लेट, मिटी हुई नंबर प्लेट, गलत डिजाइन वाली नंबर प्लेट का इस्तेमाल वाहन चालक कर रहे थे.
ट्रैफिक पुलिस ने इस साल खराब नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने वाले मामलों को गंभीरता से लेते हुए लोगों से आग्रह भी किया है कि वह सभी ठीक नंबर प्लेट का इस्तेमाल करें. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन मालिकों से यह भी आग्रह किया है कि वह इन नियमों का अनुपालन करने के लिए अपनी नंबर प्लेटों की बराबर जांच करें और इस तरह की दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए तुरंत सुधार करें.