देहरादून: निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन खारिज होने को लेकर पार्टी के नेताओं में रोष है. पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा देहरादून में वार्ड 49 के इलियास अंसारी और उनके पुत्र वसीम अंसारी का नामांकन खारिज कर दिया गया है. इसी तरह हरबर्टपुर मे कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया. हरिद्वार जिले के मंगलौर नगर पालिका से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल भाजपा सरकार के साथ मिलकर बिहार और उत्तर प्रदेश की पॉलिटिकल संस्कृति को ला रही है. बीते रोज देहरादून नगर पालिका परिषद और निगम में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कराने के लिए भाजपा विधायक खुद भारी भीड़ लेकर अधिकारियों के कक्ष में घुस गए. नामांकन रद्द करने को लेकर आरओ को धमकाने लगे. धस्माना का आरोप है कि भाजपा विधायक ने बगैर किसी तथ्य के कांग्रेस पार्टी के चार प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कराने की कोशिश की. विधायक एक नामांकन रद्द करने में तो सफल हो गए, लेकिन तीन नामांकन रद्द कराने में वह सफल नहीं हो पाए.
उन्होंने कहा भाजपा निकाय चुनाव से घबरा गई है. कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रद्द करवा रही है. उन्होंने कहा चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में नहीं आएंगे. पहले तो यह सोचकर चुनाव कराने में देरी की गई, लेकिन अब जबकि पूरे राज्य में चुनाव हो रहे तो इससे भाजपा घबरा गई है. धस्माना ने कहा पूरे राज्य में निकायों के लिए कांग्रेस पार्टी अपना घोषणा पत्र दाखिल करेगी. जितने भी पर्चे खारिज किए गए हैं उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी न्यायालय की शरण में जाएगी. इसके अलावा जो कृत्य भाजपा ने किया है उसका पर्दाफाश कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर करने जा रही है.
पढे़ं- नानकमत्ता और नगला नगर पंचायत में कांग्रेस को झटका, अध्यक्ष कैंडिडेट्स का नॉमिनेशन रद्द