गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार को राजनीतिक हलचल देखने को मिलेगी. जब एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचेंगे. दोनों की दल की तरफ से तैयारियां तेज हो गई है. वहीं, समर्थकों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
आज नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे: दरअसल, शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए प्रत्याशी आज नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. वहीं, नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद वीएम और मिंज स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा में शामिल होंगे. इस चुनावी सभा में दोनों पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा होगा.
दोनों ने झोंकी ताकत: बता दें कि गोपालगंज सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन जदयू के टिकट पर चुनावी मैदान में है. जबकि महागठबंधन की ओर से प्रेम नाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान वीआईपी के टिकट पर ताल ठोक रहे है. दोनों एक दूसरे को पटकनी देने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे है.
जदयू के विधायक भी शामिल होंगे: वहीं, निवर्तमान सांसद डॉ आलोक कुमार के निजी सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि 10:15 से डीपीएस स्कूल से रोड शो की शुरुआत होगी और शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मिंज स्टेडियम में पहुंच कर 11 सभा में तब्दील हो जायेगी. रोड शो में स्थानीय नेता और जदयू के विधायक शामिल होंगे.
मिंज स्टेडियम में एनडीए की चुनावी जनसभा: जबकि चुनावी सभा में एनडीए नेता लोजपा (राम विलास) सुप्रीमो चिराग पासवान, भाजपा नेता सम्राट चौधर, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी, जमा खां मंत्री, अल्पसंख्यक, उमेश कुमार प्रदेश अध्यक्ष जदयू और लेसी सिंह शहर के मिंज स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर विस्कोमान कैंपस में हैलीपैड बनाया गया है.
वीएम मैदान में महागठबंधन की चुनावी जनसभा: वहीं, वीआइपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान का भीएम फिल्ड में चुनावी जनसभा में शामिल होने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी व आरजेडी सांसद मनोज झा हैलीकॉप्टर से गोपालगंज पहुंचेंगे और वीएम मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर प्रेम नाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान के समर्थन में वोट मांगेंगे.