ETV Bharat / state

हरियाणा में राज्यसभा के "रण" के लिए नॉमिनेशन शुरू, उम्मीदवारों के नामों पर सस्पेंस बरकरार, 3 सितंबर को वोटिंग - Rajya sabha Election in Haryana - RAJYA SABHA ELECTION IN HARYANA

Nomination for Rajya Sabha seat elections in Haryana : हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. 3 सितंबर को राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग होगी लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है.

Nomination for Rajya Sabha seat elections in Haryana started from today Voting will take place on September 3
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन शुरू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 14, 2024, 4:46 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा में राज्यसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन की शुरुआत हो चुकी है. 3 सितंबर को हरियाणा में राज्यसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि अभी तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

3 सितंबर को वोटिंग : चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक कैंडिडेट्स 21 अगस्त तक अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे. वहीं 27 अगस्त तक प्रत्याशी अपना नाम भी वापस ले सकेंगे. इसके बाद 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यसभा के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग हो जाने के बाद उसी दिन राज्यसभा चुनाव के नतीजे भी डिक्लेयर कर दिए जाएंगे.

Nomination for Rajya Sabha seat elections in Haryana started from today Voting will take place on September 3
3 सितंबर को वोटिंग (Etv Bharat)

हरियाणा में राज्यसभा की 5 सीटें : हरियाणा में राज्यसभा के लिए 5 सीटें हैं. हरियाणा में फिलहाल एक राज्यसभा सीट खाली है जिसके लिए वोटिंग होनी है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई थी क्योंकि दीपेंद्र सिंह हुड्डा अब लोकसभा सांसद बन चुके हैं. वहीं हरियाणा की बाकी चार सीटों में से तीन बीजेपी के पास है और बीजेपी के सुभाष बराला, कृष्ण लाल पंवार और रामचंद्र जांगड़ा सांसद हैं, जबकि एक सीट पर निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा सांसद हैं.

क्या है हरियाणा विधानसभा की वर्तमान स्थिति ? : हरियाणा में वर्तमान स्थिति को देखें तो विधानसभा में सदस्यों की संख्या 87 है, जिसमें बीजेपी के 41, एक निर्दलीय और हलोपा के विधायक का उसको समर्थन है. वहीं कांग्रेस के 29 सदस्य है, लेकिन तीन निर्दलीय विधायक उनके साथ हैं. वहीं जेजेपी के 10, इनेलो का एक विधायक भी है. कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी बीजेपी में आ चुकी है. वहीं जेजेपी के दो विधायकों का समर्थन भी बीजेपी को हासिल है.

बीजेपी से किन नामों की चर्चा ? : राज्यसभा सीट के लिए फिलहाल बीजेपी में तोशाम से विधायक किरण चौधरी, सिरसा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, बंतो कटारिया के नाम की चर्चा है. वहीं कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अभिमन्यु और पंजाब से केंद्र में मंत्री रवनीत बिट्‌टू का नाम भी चल रहा है. ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी किसे राज्यसभा भेजती है. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पिछले दिनों बयान दिया था कि अगर विनेश फोगाट को बीजेपी राज्यसभा भेजती है तो वे अपना समर्थन देंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में चुनाव से पहले फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अफसरों का तबादला

ये भी पढ़ें : मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के "रिश्ते" की बात की क्या है सच्चाई, जानिए दोनों के परिवार ने क्या कहा ?

ये भी पढ़ें : मनु भाकर की "मनोहर" मुलाकात, केंद्रीय मंत्री खट्टर बोले - देश का नाम किया ऊंचा

चंडीगढ़ : हरियाणा में राज्यसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन की शुरुआत हो चुकी है. 3 सितंबर को हरियाणा में राज्यसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि अभी तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

3 सितंबर को वोटिंग : चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक कैंडिडेट्स 21 अगस्त तक अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे. वहीं 27 अगस्त तक प्रत्याशी अपना नाम भी वापस ले सकेंगे. इसके बाद 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यसभा के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग हो जाने के बाद उसी दिन राज्यसभा चुनाव के नतीजे भी डिक्लेयर कर दिए जाएंगे.

Nomination for Rajya Sabha seat elections in Haryana started from today Voting will take place on September 3
3 सितंबर को वोटिंग (Etv Bharat)

हरियाणा में राज्यसभा की 5 सीटें : हरियाणा में राज्यसभा के लिए 5 सीटें हैं. हरियाणा में फिलहाल एक राज्यसभा सीट खाली है जिसके लिए वोटिंग होनी है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई थी क्योंकि दीपेंद्र सिंह हुड्डा अब लोकसभा सांसद बन चुके हैं. वहीं हरियाणा की बाकी चार सीटों में से तीन बीजेपी के पास है और बीजेपी के सुभाष बराला, कृष्ण लाल पंवार और रामचंद्र जांगड़ा सांसद हैं, जबकि एक सीट पर निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा सांसद हैं.

क्या है हरियाणा विधानसभा की वर्तमान स्थिति ? : हरियाणा में वर्तमान स्थिति को देखें तो विधानसभा में सदस्यों की संख्या 87 है, जिसमें बीजेपी के 41, एक निर्दलीय और हलोपा के विधायक का उसको समर्थन है. वहीं कांग्रेस के 29 सदस्य है, लेकिन तीन निर्दलीय विधायक उनके साथ हैं. वहीं जेजेपी के 10, इनेलो का एक विधायक भी है. कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी बीजेपी में आ चुकी है. वहीं जेजेपी के दो विधायकों का समर्थन भी बीजेपी को हासिल है.

बीजेपी से किन नामों की चर्चा ? : राज्यसभा सीट के लिए फिलहाल बीजेपी में तोशाम से विधायक किरण चौधरी, सिरसा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, बंतो कटारिया के नाम की चर्चा है. वहीं कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अभिमन्यु और पंजाब से केंद्र में मंत्री रवनीत बिट्‌टू का नाम भी चल रहा है. ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी किसे राज्यसभा भेजती है. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पिछले दिनों बयान दिया था कि अगर विनेश फोगाट को बीजेपी राज्यसभा भेजती है तो वे अपना समर्थन देंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में चुनाव से पहले फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अफसरों का तबादला

ये भी पढ़ें : मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के "रिश्ते" की बात की क्या है सच्चाई, जानिए दोनों के परिवार ने क्या कहा ?

ये भी पढ़ें : मनु भाकर की "मनोहर" मुलाकात, केंद्रीय मंत्री खट्टर बोले - देश का नाम किया ऊंचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.