ETV Bharat / state

बक्सर लोकसभा सीट के लिए नामांकन शुरू, 1 जून को होगा मतदान - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Buxar Lok Sabha Seat: बक्सर में 33 संसदीय क्षेत्र के लिए आज से नामांकन कार्य शुरू हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है. यहां जाने नामांकन की आखिरी तारीख.

बक्सर लोकसभा सीट
बक्सर लोकसभा सीट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 1:00 PM IST

बक्सर में नामांकम (Etv Bharat)

बक्सर: बक्सर में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. एक तरफ जहां आज देश के अन्य संसदीय क्षेत्रों में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, वहीं बक्सर 33 संसदीय क्षेत्र के लिए आज से नाम निर्देशन का कार्य प्रारंभ हुआ है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज 7 मई, 2024 से 14 मई, 2024 तक 11 मई, 2024 और 12 मई, 2024 को छोड़कर पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जा सकता है.

क्या है नाम वापसी की तिथि: नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 15 मई 2024 और अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई 2024 निर्धारित है. मतदान प्रतिशत में आई कमी पर चिंता जताते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. बक्सर लोकसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गौरतलब हो कि बक्सर लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण यानि की सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है.

बनाए गए 11 अधिसूचित सहायक निर्वाची पदाधिकारी: डीएम ने कहा कि नाम निर्देशन कार्य के लिए कुल 11 अधिसूचित सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं. उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, भूमि सुधार उपसमाहर्ता बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराव, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डुमरांव, भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहनिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिक्रमगंज एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी बक्सर हैं.

प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावकों को ही मिलेगी एन्ट्री: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनावी तैयारी अंतर्गत जारी आदेशानुसार अंबेडकर चौक बक्सर पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल यह काम होगा कि अभ्यर्थी और उनके साथ अधिकतम तीन अनुमति प्राप्त वाहनों को ही समाहरणालय की ओर प्रवेश की अनुमति देंगे. उनके साथ आने वाले अन्य वाहनों को किसी भी परिस्थिति में समाहरणालय की ओर नहीं जाने देंगे. वे यह भी सुनिश्चित करेंगे की प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावकों के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति समाहरणालय की ओर नहीं जाने पाए.

"जो वाहन समाहरणालय की ओर आएंगे उनके वाहन नंबर का वीडियो बनाया जाएगा और वाहन संख्या का संधारण पंजी में नोट किया जाएगा. अंबेडकर चौक बक्सर पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अंबेडकर चौक से न्यायिक दंडाधिकारियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों, आवश्यक सेवाओं (एंबुलेंस, अग्निशामक वाहन, आदि) में प्रयुक्त वाहनों को समाहरणालय रोड में जाने की अनुमति रहेगी."-अंशुल अग्रवाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी

पढ़ें-बक्सर के निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व IPS आनंद मिश्रा का बड़ा आरोप, बोले- 'चुनाव नहीं लड़ने के लिए मिल रही धमकी' - Former IPS Anand Mishra

बक्सर में नामांकम (Etv Bharat)

बक्सर: बक्सर में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. एक तरफ जहां आज देश के अन्य संसदीय क्षेत्रों में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, वहीं बक्सर 33 संसदीय क्षेत्र के लिए आज से नाम निर्देशन का कार्य प्रारंभ हुआ है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज 7 मई, 2024 से 14 मई, 2024 तक 11 मई, 2024 और 12 मई, 2024 को छोड़कर पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जा सकता है.

क्या है नाम वापसी की तिथि: नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 15 मई 2024 और अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई 2024 निर्धारित है. मतदान प्रतिशत में आई कमी पर चिंता जताते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. बक्सर लोकसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गौरतलब हो कि बक्सर लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण यानि की सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है.

बनाए गए 11 अधिसूचित सहायक निर्वाची पदाधिकारी: डीएम ने कहा कि नाम निर्देशन कार्य के लिए कुल 11 अधिसूचित सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं. उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, भूमि सुधार उपसमाहर्ता बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराव, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डुमरांव, भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहनिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिक्रमगंज एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी बक्सर हैं.

प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावकों को ही मिलेगी एन्ट्री: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनावी तैयारी अंतर्गत जारी आदेशानुसार अंबेडकर चौक बक्सर पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल यह काम होगा कि अभ्यर्थी और उनके साथ अधिकतम तीन अनुमति प्राप्त वाहनों को ही समाहरणालय की ओर प्रवेश की अनुमति देंगे. उनके साथ आने वाले अन्य वाहनों को किसी भी परिस्थिति में समाहरणालय की ओर नहीं जाने देंगे. वे यह भी सुनिश्चित करेंगे की प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावकों के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति समाहरणालय की ओर नहीं जाने पाए.

"जो वाहन समाहरणालय की ओर आएंगे उनके वाहन नंबर का वीडियो बनाया जाएगा और वाहन संख्या का संधारण पंजी में नोट किया जाएगा. अंबेडकर चौक बक्सर पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अंबेडकर चौक से न्यायिक दंडाधिकारियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों, आवश्यक सेवाओं (एंबुलेंस, अग्निशामक वाहन, आदि) में प्रयुक्त वाहनों को समाहरणालय रोड में जाने की अनुमति रहेगी."-अंशुल अग्रवाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी

पढ़ें-बक्सर के निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व IPS आनंद मिश्रा का बड़ा आरोप, बोले- 'चुनाव नहीं लड़ने के लिए मिल रही धमकी' - Former IPS Anand Mishra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.