ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी से हांफ रहे ट्रांसफार्मर, बार-बार फॉल्ट होने से परेशान हो रहे हैं उपभोक्ता - Electricity crisis in Noida - ELECTRICITY CRISIS IN NOIDA

Frequent Power Cuts in Noida: यूपी की योगी सरकार ने नोएडा में नो पावर कट जोन घोषित कर रखा है. उसके बाद भी यहां बिजली घंटों गुल रहती है. वहीं बिजली की लगातार कटौती से परेशान लोग शिकयत लेकर सेक्टर 16 बिजली कार्यालय पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 23, 2024, 9:34 AM IST

बिजली की लगातार कटौती से परेशान लोग (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी में बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है. इस कारण फीडर, ट्रांसफाॅर्मर ओवरलोड हो रहे हैं, और लोकल फॉल्ट लोवोल्टेज जैसी समस्या आ रही है. लोकल फॉल्ट और लोड बांटने के लिए किए जा रहे मरम्मत कार्यों के शट डाउन के दौरान उपभोक्ता गर्मी से परेशान हो रहे हैं. इस समस्या को लेकर नोएडा के जलवायु टावर सेक्टर 47 के निवासियों में आक्रोश है. वह अपनी शिकायत लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के ऑफिस पहुंचे, लेकिन मुख्य अभियंता के अपने कार्यालय में मौजूद नहीं होने से लोग बिजली विभाग पर जमकर बिफरे.

दिल्ली में बढ़ रही भीषण गर्मी से दिल्ली वासियों का हाल बेहाल है. दिल्ली में बिजली की डिमांड ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. जानकारी के अनुसार इस बार 20 मई तक दिल्ली में बिजली की मांग 7,572 तक पहुंच गई. खपत बढ़ने के कारण बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कटौती के कारण रात में लोगोंं की नींद पूरी नहीं हो रही, जबकि दिन में भी चैन नहीं है. बिजली की कटौती और लगातार हो रही बिजली की ट्रिपिंग की वजह से काफी परेशान हैं. इसलिए शिकायत करने के लिए आए हैं.

यह भी पढ़ें-पुराने AC के बदले घर ले आएं नया एयर कंडिशनर, 63 प्रतिशत तक मिल रहा डिस्काउंट, बचेगी 3 हजार यूनिट्स बिजली

बिजली की लाइन तीन दशक पुरानी: अधिकारियों का कहना है कि शहर में बिजली की मांग आमतौर से 1600 मेगावाट रहती है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से यह मांग बढ़कर 2200 मेगावाट हो गई है. जिसके कारण लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि शहर में जो बिजली की लाइन डाली है. वह तीन दशक पुरानी है और उनकी क्षमता 1900 मेगावाट तक की है, इससे ज्यादा लोड डालने पर लाइन में खराबी एबीसी केवल ट्रांसफार्मर में आग लगने की शिकायतें मिलती हैं. जिसके कारण शटडाउन लेना पड़ता है और कई बार पावर कट भी करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- "आज दिल्ली में हमने बिना पावर कट की रिकार्ड डिमांड पूरी की..." केजरीवाल के पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया, जानें

बिजली की लगातार कटौती से परेशान लोग (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी में बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है. इस कारण फीडर, ट्रांसफाॅर्मर ओवरलोड हो रहे हैं, और लोकल फॉल्ट लोवोल्टेज जैसी समस्या आ रही है. लोकल फॉल्ट और लोड बांटने के लिए किए जा रहे मरम्मत कार्यों के शट डाउन के दौरान उपभोक्ता गर्मी से परेशान हो रहे हैं. इस समस्या को लेकर नोएडा के जलवायु टावर सेक्टर 47 के निवासियों में आक्रोश है. वह अपनी शिकायत लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के ऑफिस पहुंचे, लेकिन मुख्य अभियंता के अपने कार्यालय में मौजूद नहीं होने से लोग बिजली विभाग पर जमकर बिफरे.

दिल्ली में बढ़ रही भीषण गर्मी से दिल्ली वासियों का हाल बेहाल है. दिल्ली में बिजली की डिमांड ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. जानकारी के अनुसार इस बार 20 मई तक दिल्ली में बिजली की मांग 7,572 तक पहुंच गई. खपत बढ़ने के कारण बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कटौती के कारण रात में लोगोंं की नींद पूरी नहीं हो रही, जबकि दिन में भी चैन नहीं है. बिजली की कटौती और लगातार हो रही बिजली की ट्रिपिंग की वजह से काफी परेशान हैं. इसलिए शिकायत करने के लिए आए हैं.

यह भी पढ़ें-पुराने AC के बदले घर ले आएं नया एयर कंडिशनर, 63 प्रतिशत तक मिल रहा डिस्काउंट, बचेगी 3 हजार यूनिट्स बिजली

बिजली की लाइन तीन दशक पुरानी: अधिकारियों का कहना है कि शहर में बिजली की मांग आमतौर से 1600 मेगावाट रहती है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से यह मांग बढ़कर 2200 मेगावाट हो गई है. जिसके कारण लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि शहर में जो बिजली की लाइन डाली है. वह तीन दशक पुरानी है और उनकी क्षमता 1900 मेगावाट तक की है, इससे ज्यादा लोड डालने पर लाइन में खराबी एबीसी केवल ट्रांसफार्मर में आग लगने की शिकायतें मिलती हैं. जिसके कारण शटडाउन लेना पड़ता है और कई बार पावर कट भी करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- "आज दिल्ली में हमने बिना पावर कट की रिकार्ड डिमांड पूरी की..." केजरीवाल के पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.