नई दिल्ली/नोएडा: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर शिकंजा कसने के लिए शुक्रवार देर रात कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस की ओर से ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ चलाया गया. तीनों जोन में 50 से अधिक स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस ने 786 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़ा है. सभी के खिलाफ बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, सभी को कुछ ही समय बाद थाने से जमानत दे दी गई.
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा 35 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा 20 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा 48 व्यक्तियों, थाना फेस वन पुलिस द्वारा 40 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा 60 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा 45 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा 30 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा 32 व्यक्तियों व थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा 11 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया.
786 लोग सार्वजनिक स्थान पर पी रहे थे शराब: डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में फेज दो पुलिस द्वारा 33 व्यक्तियों, फेज तीन पुलिस द्वारा 30 व्यक्तियों, सेक्टर-63 पुलिस द्वारा 48 व्यक्तियों, थाना बिसरख पुलिस द्वारा 30 व्यक्तियों, थाना बादलपुर पुलिस द्वारा 17 व्यक्तियों, थाना इकोटेक थर्ड पुलिस द्वारा 10 व्यक्तियों, थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 29 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा 12 व्यक्तियों के विरूद्ध खुले में शराब पीने पर धारा 292 बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई. इसके अलावा डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान के नेतृत्व में 256 व्यक्तियों को खुले में शराब पीते हुए पाया.
बता दें, सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से नोएडा पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ अभियान चलाया गया है. जॉइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था शिव हरी मीणा का कहना है कि यह अभियान आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए आगे भी जारी रहेगा. जिस किसी के भी द्वारा कानून व्यवस्था का उल्लंघन किया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: