नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबंध में पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर में शांति व्यवस्था के लिए जिले को तीन सुपर जॉन, 10 जॉन, 26 सेक्टर में विभाजित किया गया है. शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 350 अतिरिक्त पुलिस बल की दो कंपनी पीएसी की हर थाने पर तैनात की गई है. इसके साथ ही लगभग 4000 पुलिसकर्मी भी शांति व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे.
दरअसल, गौतम बुध नगर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एएस चेक टीम, बम डिस्पोजल टीम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन मॉल और बाजारों में चेकिंग करेगी. इसके साथ ही उपलब्ध कमांडो टीम को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की दशा में रखा गया है. इसके साथ ही 150 चार पहिया और 160 दुपहिया वाहन और डायल 112 के 116 वाहनों को स्थिति पर नजर रखने के लिए गश्त पर लगाया गया है. इसके साथ ही पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ भी सभी जगह चेकिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें : एडिशनल सीपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 325 यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है. अंतर राज्य सीमा पर 20 स्थान पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है. धार्मिक स्थलों पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों पर ड्यूटी लगाई गई है. असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए 60 टीमों का गठन कर सुबह से शाम तक धार्मिक स्थलों के आसपास चेकिंग कराई जा रही है.
जिले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया टीम सेल के माध्यम से कड़ी नजर रखी जा रही है टीम के माध्यम से भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. सभी अधिकारी लगातार गश्त पर रहकर अपने-अपने क्षेत्र की ड्युटियों को चेक करते रहेंगे जिस किसी भी आपात स्थिति से आसानी से निपटा जा सके.
ये भी पढ़ें : नोएडा: सुरक्षा के मद्देनजर मंदिरों के बाहर रहेगी 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती