नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने पिछले दो सालों में एक विशेष अभियान के अंतर्गत छेड़छाड़, लूट, चोरी, और गोहत्या जैसे जघन्य अपराधों से बचाने के लिए एक ठोस कदम उठाया है. इस अभियान के तहत कुल 619 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो स्थानीय कानून-व्यवस्था की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार का प्रतीक है.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने गली-मोहल्लों में होने वाले अपराधों पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई है. 1 जनवरी 2023 से 14 नवंबर 2024 तक, पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में 448 मामले दर्ज किए, जिनमें से अधिकांश पुलिस मुठभेड़ से संबंधित थे.
मुठभेड़ और गिरफ्तारी: पुलिस की ओर से की गई 228 मुठभेड़ों में से 406 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस ने 283 तमंचे, 462 कारतूस, और 13 चाकू बरामद किए. इन मुठभेड़ों में 270 बदमाश घायल हुए, जबकि बिसरख थाना क्षेत्र में एक बदमाश की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 17 युवतियां सहित 32 गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त ने बताया कि नोएडा जोन में 226 मामले दर्ज करते हुए 332 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सेंट्रल नोएडा जोन में 122 मामलों में 183 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. ग्रेटर नोएडा जोन में भी 60 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 104 बदमाश गिरफ्तार हुए.
महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा
यह अभियान विशेष रूप से महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. आगामी भविष्य में भी पुलिस इस दिशा में लगातार प्रयास करती रहेगी. पुलिस आयुक्त ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अपनी रणनीतियों को लगातार अपडेट किया है और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखी है.
यह भी पढ़ें- CBI ने दिल्ली पुलिस के 3 कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा