नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में 15 हजार करोड़ से ज्यादा के जीएसटी फ्रॉड मामले में पुलिस ने एक 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था. जिसके चलते पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर दिया था. इस मामले में अभी और भी कई आरोपी फरार हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
अब तक 29 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार: पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास डबास के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली के मुबारकपुर का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस अब तक 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. थाना सेक्टर 20 पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी 9 आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. उनके उपर भी इनाम घोषित किया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द उन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये है पूरा मामला: नोएडा की थाना सेक्टर 20 पुलिस ने जून 2023 में इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया था. पुलिस ने इस मामले में अब तक करीब 2,600 फर्मों के खाते में चार हजार करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट फ्रीज कराया है. पुलिस का कहना है कि गिरोह के आरोपियों ने जो कंपनी बनाई थी वह धरातल पर नहीं थी उसका वजूद महज कागजों पर ही था. जाली बिल पर करोड़ों रुपये का लेनदेन दिखाया गया. सभी बिल फर्जी होते थे. कंपनियां एक दूसरे से फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट का आदान-प्रदान करती रही. फरार आरोपियों में कई के विदेश भागने की आशंका है.