नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस हथियार की बरामदगी के लिए एक आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची तो वह पुलिस की सरकारी पिस्टल लेकर भागने लगा. पुलिस के पीछा करने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने बचाव में गोली चलाई जो आरोपी के पैर में लगी. फिलहाल, घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि कासना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर गुर्जर गांव में 9 अगस्त को घर पर सोते समय एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में कासना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान दादरी की दौलतराम कॉलोनी निवासी रविंद्र गौतम, कासना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गुर्जर गांव निवासी बॉबी और पंचायतन गांव निवासी राजकुमार के रूप में हुई.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी राजकुमार से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया की हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा उसने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रोन वन ए के पास ग्रीन बेल्ट में छुपा दिया है. इसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची तो अचानक वह पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली भी लगी है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तमंचा और हत्या में प्रयोग की गई स्कॉर्पियों गाड़ी को बरामद कर लिया है.
- ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली
पुरानी रंजिश के चलते हुई थी बुजुर्ग की हत्या: मृतक श्याम सिंह की उसी गांव के एक रामपाल से पुराना विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते रामपाल व उसके दो बेटे अमित व राहुल ने मिलकर श्याम सिंह की हत्या का षडयंत्र रचा. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों रविंद्र, गौतम बॉबी और राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, इस मामले में रामपाल, अमित व राहुल अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.