ETV Bharat / state

तीन गांजा तस्करों सहित सात आरोपियों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार - ganja smuggler arrested - GANJA SMUGGLER ARRESTED

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने तीन गांजा तस्करों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

तीन गांजा तस्करों  को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन गांजा तस्करों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 17, 2024, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख थाना पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा व चोरी का सामान बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस इन आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

दरअसल, जिले में अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान बिसरख पुलिस ने जलपुरा रोड के पास से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से पुलिस 3 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा व बिना कागज की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. साथ ही रोजा याकूबपुर से बिसरख पुलिस ने तीन चार शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए बिजली के तार, 3 अवैध चाकू और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों की पहचान जिला महोबा थाना व गांव अजनर निवासी सौरभ, जिला हमीरपुर थाना जरिया निवासी राहुल और जिला प्रतापगढ़ थाना जठवारा क्षेत्र के सरियापुर निवासी अमन के रूप में हुई है. तीनों आरोपी वर्तमान में बिसरख थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं. बरामद अवैध गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया: साथ ही बिसरख पुलिस ने जिन चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान गांव रोजा जलालपुर निवासी एल्वेश यादव उर्फ शेंकी, बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव छपरौला निवासी मलखान, चिपियाना गांव निवासी रवि और रोजा याकूबपुर निवासी जाने आलम के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से तीन अवैध चाकू, तीन बंडल बिजली के तार, एक सिलेंडर, एक मोटरसाइकिल बिना नंबर की और ₹1000 नगद बरामद किए हैं. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख थाना पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा व चोरी का सामान बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस इन आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

दरअसल, जिले में अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान बिसरख पुलिस ने जलपुरा रोड के पास से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से पुलिस 3 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा व बिना कागज की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. साथ ही रोजा याकूबपुर से बिसरख पुलिस ने तीन चार शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए बिजली के तार, 3 अवैध चाकू और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों की पहचान जिला महोबा थाना व गांव अजनर निवासी सौरभ, जिला हमीरपुर थाना जरिया निवासी राहुल और जिला प्रतापगढ़ थाना जठवारा क्षेत्र के सरियापुर निवासी अमन के रूप में हुई है. तीनों आरोपी वर्तमान में बिसरख थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं. बरामद अवैध गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया: साथ ही बिसरख पुलिस ने जिन चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान गांव रोजा जलालपुर निवासी एल्वेश यादव उर्फ शेंकी, बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव छपरौला निवासी मलखान, चिपियाना गांव निवासी रवि और रोजा याकूबपुर निवासी जाने आलम के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से तीन अवैध चाकू, तीन बंडल बिजली के तार, एक सिलेंडर, एक मोटरसाइकिल बिना नंबर की और ₹1000 नगद बरामद किए हैं. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.