ETV Bharat / state

किसानों के भारत बंद आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट, नोएडा में धारा 144 लागू - भारत बंद नोएडा पुलिस अलर्ट

Noida police alert on bharat bandh: दिल्ली चलो मार्च के बीच किसानों ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई है.

भारत बंद आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट
भारत बंद आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2024, 11:01 PM IST

भारत बंद आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट

नई दिल्ली/नोएडा: किसानों के अलग-अलग संगठनों के द्वारा शुक्रवार को भारत बंद के आह्वान पर शहर की पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. शहर के प्रमुख बॉर्डरों के साथ ही बाजारों और चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारियों ने आह्वान करने वाले सभी संगठनों से एक दिन पहले वार्ता भी की है. सभी संगठन पुलिस के संपर्क हैं. परीक्षाओं और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने धारा 144 भी लागू कर दी है.

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शहर में अलग-अलग जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सभी किसान संगठनों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई गई है. इसके साथ ही परीक्षाओं और अन्य चीजों को देखते हुए जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी. कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

किसानों के भारत बंद आह्वान को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, बढ़ाई शहर की चौकसी
किसानों के भारत बंद आह्वान को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, बढ़ाई शहर की चौकसी

एडीसीपी ने कहा कि सरकारी दफ्तरों के एक किमी के दायरे में ड्रोन की अनुमति नहीं होगी. लाउडस्पीकर से निर्धारित डेसिबल से अधिक शोर करने पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही गुरुवार को भी डीएनडी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी चौकसी रही.

एडीसीपी नोएडा ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण बोर्डरों पर फायर बिग्रेड और वॉटर कैनन के साथ ही जेसीबी को भी लगाया गया है. पर्याप्त मात्रा में बैरियर लगाए गए हैं. यातायात की समस्या न हो इसके लिए 500 से अधिक ट्रैफ़िक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. इसके आलावे, चिल्ला और DND बोर्डर पर कमांडों की भी तैनाती की जा रही है.

भारत बंद आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट

नई दिल्ली/नोएडा: किसानों के अलग-अलग संगठनों के द्वारा शुक्रवार को भारत बंद के आह्वान पर शहर की पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. शहर के प्रमुख बॉर्डरों के साथ ही बाजारों और चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारियों ने आह्वान करने वाले सभी संगठनों से एक दिन पहले वार्ता भी की है. सभी संगठन पुलिस के संपर्क हैं. परीक्षाओं और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने धारा 144 भी लागू कर दी है.

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शहर में अलग-अलग जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सभी किसान संगठनों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई गई है. इसके साथ ही परीक्षाओं और अन्य चीजों को देखते हुए जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी. कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

किसानों के भारत बंद आह्वान को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, बढ़ाई शहर की चौकसी
किसानों के भारत बंद आह्वान को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, बढ़ाई शहर की चौकसी

एडीसीपी ने कहा कि सरकारी दफ्तरों के एक किमी के दायरे में ड्रोन की अनुमति नहीं होगी. लाउडस्पीकर से निर्धारित डेसिबल से अधिक शोर करने पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही गुरुवार को भी डीएनडी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी चौकसी रही.

एडीसीपी नोएडा ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण बोर्डरों पर फायर बिग्रेड और वॉटर कैनन के साथ ही जेसीबी को भी लगाया गया है. पर्याप्त मात्रा में बैरियर लगाए गए हैं. यातायात की समस्या न हो इसके लिए 500 से अधिक ट्रैफ़िक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. इसके आलावे, चिल्ला और DND बोर्डर पर कमांडों की भी तैनाती की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.