नई दिल्ली/नोएडा: अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त यानी बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है. बसपा सहित कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं. इसको देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट भी सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर है. जिले में 11 से अधिक संगठन भारत बंद कार्यक्रम में शामिल होंगे. पुलिस की निगाहें उन पर टिकी होगी.
वहीं, मंगलवार को दिन भर पुलिस अधिकारियों ने भारत बंद का समर्थन करने वाले संगठनों के पदाधिकारियों से संवाद किया. भारत बंद पर सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन को देखते हुए वहां सुरक्षा कड़ी की गई है. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, दनकौर, जेवर आदि क्षेत्रों के बाजारों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा ने बताया कि भारत बंद को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. भारत बंद में शामिल होने वाले सभी संगठनों से सम्पर्क किया गया है. भारत बंद के दौरान किसी भी संगठन या व्यक्ति को कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा. अगर कोई कानून व्यवस्था बिगाडने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
शिवहरि मीणा ने बताया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर सिविल पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भी तैनाती की गई है. सभी बोर्डर पर विशेष निगरानी बढ़ाई गई है. शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के साथ शक्ति से पेश आया जाएगा. पूरी कमिश्नरी मे उच्च अधिकारियों द्वारा निगरानी रखी जाएगी. सभी थानों की फोर्स को अलर्ट मोड़ मे रखा गया है.
ये भी पढ़ें: भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर नोएडा में ट्रैफिक विभाग ने जारी की एजवाइरी, इन रास्तों का करें उपयोग
ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस का ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 786 लोगों को पकड़ा