नई दिल्ली/नोएडा: 15 हजार करोड़ के जीएसटी फ्रॉड मामले में शामिल फरार चार आरोपियों की संपत्ति कुर्क होगी. पुलिस ने गुरुवार को चारों आरोपियों के घर जाकर धारा 82 की कार्रवाई की. अब कुछ दिन में संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा. इन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है, लेकिन अब तक इनका पता नहीं चला पाया है.
तीन हजार से अधिक फर्जी जीएसटी फर्म बनाकर 15 हजार करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में सेक्टर-20 थाना पुलिस ने ग्रेटर नोएडा निवासी मयूर उर्फ मनी नागपाल, चारू नागपाल, वजीरावाद निवासी पुनीत और रोहिणी दिल्ली निवासी संजय गर्ग की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई आरंभ कर दी.
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि इन आरोपियों ने 63 करोड़ रुपए से अधिक का फ्रॉड किया है. इनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी है. जून 2023 में नोएडा पुलिस ने 15 हजार करोड़ से अधिक के जीएसटी फ्रॉड का खुलासा किया था. इसमें अब तक 41 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन चारों के साथी तीन आरोपियों को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था. इसके अलावा कई अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
डीसीपी क्राइम ने बताया कि चारों आरोपियों की संपत्ति को चिह्नित कर लिया गया है. उनके क्षेत्र में मुनादी भी कराई गई है. साथ ही संपत्ति पर नोटिस चश्पा की गई है. निर्धारित समय के अंदर अगर आरोपी सामने नहीं आते हैं तो फिर इनके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. जीएसटी मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.