ETV Bharat / state

अजय राय को गैंगस्टर एक्ट में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, हाईकोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है याचिका - No relief for Ajay Rai - NO RELIEF FOR AJAY RAI

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी रहे अजय राय को गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है.

अजय राय को राहत नहीं.
अजय राय को राहत नहीं. (photo credit etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 7:42 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी रहे अजय राय को गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. अजय राय अपने पर लगे गैंगस्टर एक्ट को रद्द कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. अजय राय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने सरकार से 15 जुलाई तक जवाब मांगा है.

अजय राय ने अपने खिलाफ लगाए गए गैंगस्टर एक्ट को रद्द करने की मांग की है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज केस के खिलाफ दाखिल की गई अजय राय की याचिका को खारिज कर दिया था. हाईकोर्ट ने अजय राय के खिलाफ दर्ज 24 से ज्यादा क्रिमिनल केस के आधार पर उन्हें कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और चार अन्य की याचिका खारिज करते हुए न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने कहा था कि मुकदमा अंतिम चरण में है. हाईकोर्ट ने कहा कि गैंगस्टर एक्ट शिकायतकर्ता के कहने पर नहीं लगाया गया था, बल्कि राज्य सरकार द्वारा लगाया गया था. इस मामले की एफआईआर 26 मार्च 2010 को भानु प्रताप सिंह नाम के व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन चेतगंज, वाराणसी में दर्ज कराई थी. अदालती कार्यवाही के दौरान, याचिकाकर्ताओं के वकील ने दलील दी थी कि आवेदकों और शिकायतकर्ता ने 28 सितंबर, 2023 को 'समझौता कर लिया' और आग्रह किया कि हाईकोर्ट आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 482 के तहत ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही को रद्द कर दे.

अदालत ने कहा कि जहां तक ​​यूपी गैंगस्टर अधिनियम के तहत अपराध के लिए आवेदकों और शिकायतकर्ता के बीच कथित समझौते का सवाल है यह एक विशेष अधिनियम है. अदालत ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. पीठ ने राय के वकील से कहा कि सुनवाई की अगली तारीख पर शीर्ष अदालत द्वारा जारी नोटिस के बारे में निचली अदालत को सूचित करें और मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को तय की.

यह भी पढ़ें :NEET प्रदर्शन; परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर लखनऊ सहित यूपी में कांग्रेसी सड़क पर, पुलिस से भिड़े अजय राय - NEET 2024 Result Congress Protest

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी रहे अजय राय को गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. अजय राय अपने पर लगे गैंगस्टर एक्ट को रद्द कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. अजय राय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने सरकार से 15 जुलाई तक जवाब मांगा है.

अजय राय ने अपने खिलाफ लगाए गए गैंगस्टर एक्ट को रद्द करने की मांग की है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज केस के खिलाफ दाखिल की गई अजय राय की याचिका को खारिज कर दिया था. हाईकोर्ट ने अजय राय के खिलाफ दर्ज 24 से ज्यादा क्रिमिनल केस के आधार पर उन्हें कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और चार अन्य की याचिका खारिज करते हुए न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने कहा था कि मुकदमा अंतिम चरण में है. हाईकोर्ट ने कहा कि गैंगस्टर एक्ट शिकायतकर्ता के कहने पर नहीं लगाया गया था, बल्कि राज्य सरकार द्वारा लगाया गया था. इस मामले की एफआईआर 26 मार्च 2010 को भानु प्रताप सिंह नाम के व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन चेतगंज, वाराणसी में दर्ज कराई थी. अदालती कार्यवाही के दौरान, याचिकाकर्ताओं के वकील ने दलील दी थी कि आवेदकों और शिकायतकर्ता ने 28 सितंबर, 2023 को 'समझौता कर लिया' और आग्रह किया कि हाईकोर्ट आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 482 के तहत ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही को रद्द कर दे.

अदालत ने कहा कि जहां तक ​​यूपी गैंगस्टर अधिनियम के तहत अपराध के लिए आवेदकों और शिकायतकर्ता के बीच कथित समझौते का सवाल है यह एक विशेष अधिनियम है. अदालत ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. पीठ ने राय के वकील से कहा कि सुनवाई की अगली तारीख पर शीर्ष अदालत द्वारा जारी नोटिस के बारे में निचली अदालत को सूचित करें और मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को तय की.

यह भी पढ़ें :NEET प्रदर्शन; परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर लखनऊ सहित यूपी में कांग्रेसी सड़क पर, पुलिस से भिड़े अजय राय - NEET 2024 Result Congress Protest

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.