शिमला: हिमाचल में महंगाई की मार से परेशान लाखों एपीएल परिवारों को राहत की खबर है. सरकार ने अगस्त महीने के लिए सस्ते राशन का आवंटन कर दिया है. इसके मुताबिक प्रदेश के पांच लाख से अधिक डिपुओं में एपीएल परिवारों को अगले महीने दिए जाने वाले राशन में कोई कट नहीं लगाया है.
एपीएल परिवारों को अगस्त महीने में 14 किलो आटा और 6 किलो चावल कोटा प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा. राहत की बात ये है कि सरकार ने अगस्त 2023 से एपीएल परिवारों को दिए जाने वाले आटे और चावल के कोटे में कोई कट नहीं लगाया है. उससे पहले हर दो तीन महीने में राशन के कोटे को घटाया और फिर से बढ़ाया जाता रहा है, लेकिन अब एक साल से राशन की मात्रा में कोई फेरबदल नहीं किया जा रहा है.
बता दें कि हिमाचल में मौसम की बेरुखी का असर फसलों की पैदावार पर पड़ा रहा है जिससे डिमांड और सप्लाई में अंतर आया है. इससे बाजार में खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में लोगों की डिपुओं पर निर्भरता अधिक बढ़ गई है जिससे अब उचित मूल्य की दुकानों में सस्ते राशन की लिफ्टिंग 100 फीसदी पहुंच गई है.
20,857 हजार मीट्रिक टन राशन का आवंटन
केंद्र सरकार ने अगस्त माह के लिए राशन कोटे का आवंटन कर दिया है. अगले महीने एपीएल परिवारों के लिए 20,857 मीट्रिक टन राशन का आवंटन किया गया है जिसमें 14,475 मीट्रिक टन और 6,382 मीट्रिक टन चावल की मात्रा शामिल है. इस बारे में सभी जिला खाद्य नियंत्रकों को निर्देश जारी किए गए हैं.
वहीं, उचित मूल्यों की दुकानों में उपभोक्ताओं को समय पर सस्ता राशन उपलब्ध कराने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. अब तय की गई मात्रा के हिसाब से डिपो धारकों को सस्ते राशन के परमिट जारी होंगे. ऐसे में लाखों उपभोक्ताओं को डिपुओं में एक अगस्त से सस्ता राशन मिलना शुरू हो जाएगा.
प्रदेश में 19 लाख से अधिक परिवार
प्रदेश में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 19,65,589 है. इसमें एपीएल परिवारों की कुल संख्या 12,24,448 है. इसमें एपीएल कार्ड धारकों की संख्या 11,52,003 है. वहीं, 72,445 एपीएल टैक्स पेयर हैं. इसके तहत एपीएल कार्ड धारकों की कुल आबादी 44,19,312 है जिसमें एपीएल आबादी 41,26,583 है.
वहीं, टैक्स पेयर की आबादी 2,92,729 है जिन्हें अगले महीने 14 किलो आटा और 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने कहा "अगस्त महीने के लिए सस्ते राशन का आवंटन किया जा चुका है. अगले महीने भी एपीएल परिवारों को दिए जाने वाले राशन की मात्रा में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है"
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में भरे जाएंगे इतने पद, IGMC में स्टाफ नर्सों व ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट की होगी तैनाती