ETV Bharat / state

Delhi: पासपोर्ट बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट का झंझट खत्म, चुटिकयों में हो जाएगा काम, जानिए कैसे

गाजियाबाद में 17-30 अक्टूबर तक वॉक इन जाकर अपना पासपोर्ट बनवाइए.

गाजिबाद में पेंडिंग पासपोर्ट जल्द बनकर होंगे तैयार
गाजिबाद में पेंडिंग पासपोर्ट जल्द बनकर होंगे तैयार (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2024, 2:24 PM IST

Updated : Oct 17, 2024, 5:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आपका पासपोर्ट अटका हुआ है और लंबे समय से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है तो आप बिना किसी अपॉइंटमेंट के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पहुंचकर अपनी पासपोर्ट संबंधित फाइल को क्लीयर करा सकते हैं. गाजियाबाद स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा लगातार लंबित फाइलों के निस्तारण का कार्य किया जा रहा है. डायरेक्ट वॉक इन की सुविधा का लाभ उठाकर आप अपना पासपोर्ट क्लीयर करा सकते हैं.

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद से मिली जानकारी के मुताबिक समय-समय पर रीजनल पासपोर्ट कार्यालय की ओर से लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं. ऐसे आवेदक जिन्होंने पासपोर्ट और PCC हेतु 1 जनवरी, 2024 से 30 जून, 2024 की अवधि के बीच आवेदन किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से उनकी फाइल अभी तक लम्बित है, ऐसे आवेदकों को कार्यालय की ओर से आवश्यक कार्रवाई हेतु चिट्ठी लिखी गई है.

17-30 अक्टूबर तक वॉक-इन करा सकेंगे पेंडिंग काम

कार्यालय की ओर से भेजे गए लेटर के साथ, बिना किसी अपॉइंटमेंट के आवेदक “Walk-In” सुविधा का लाभ उठाते सकते हैं. 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक किसी भी वर्किंग डे पर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक (शुक्रवार एवं राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) सभी ओरिजनल और फोटो कॉपी डॉक्यूमेंट्स के साथ रीजनल पासपोर्ट ऑफिस पहुंचकर रूम संख्या 331 में सम्बंधित अधिकारियों से मिलकर अपनी लंबित फाइल का त्वरित निस्तारण करवा सकते हैं.

काफी समय से लंबे पासपोर्ट आवेदन संबंधी फाइलें सिस्टम द्वारा स्वत: ही बंद हो जाती है. जिन पर तकनीकी रूप से दोबारा किसी प्रकार का काम करना संभव नहीं होता है. यदि आवेदक की पासपोर्ट संबंधी फाइल तकनीकी रूप से सिस्टम द्वारा बंद हो जाती है तो नए सिरे से आवेदन करना होता है साथ ही शुल्क का भी भुगतान करना होता है. ऐसे में इस सुविधा से लोगों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद से नोएडा तक यूपी के इन 13 जिलों में घर बैठे बनेगा पासपोर्ट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आपका पासपोर्ट अटका हुआ है और लंबे समय से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है तो आप बिना किसी अपॉइंटमेंट के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पहुंचकर अपनी पासपोर्ट संबंधित फाइल को क्लीयर करा सकते हैं. गाजियाबाद स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा लगातार लंबित फाइलों के निस्तारण का कार्य किया जा रहा है. डायरेक्ट वॉक इन की सुविधा का लाभ उठाकर आप अपना पासपोर्ट क्लीयर करा सकते हैं.

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद से मिली जानकारी के मुताबिक समय-समय पर रीजनल पासपोर्ट कार्यालय की ओर से लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं. ऐसे आवेदक जिन्होंने पासपोर्ट और PCC हेतु 1 जनवरी, 2024 से 30 जून, 2024 की अवधि के बीच आवेदन किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से उनकी फाइल अभी तक लम्बित है, ऐसे आवेदकों को कार्यालय की ओर से आवश्यक कार्रवाई हेतु चिट्ठी लिखी गई है.

17-30 अक्टूबर तक वॉक-इन करा सकेंगे पेंडिंग काम

कार्यालय की ओर से भेजे गए लेटर के साथ, बिना किसी अपॉइंटमेंट के आवेदक “Walk-In” सुविधा का लाभ उठाते सकते हैं. 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक किसी भी वर्किंग डे पर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक (शुक्रवार एवं राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) सभी ओरिजनल और फोटो कॉपी डॉक्यूमेंट्स के साथ रीजनल पासपोर्ट ऑफिस पहुंचकर रूम संख्या 331 में सम्बंधित अधिकारियों से मिलकर अपनी लंबित फाइल का त्वरित निस्तारण करवा सकते हैं.

काफी समय से लंबे पासपोर्ट आवेदन संबंधी फाइलें सिस्टम द्वारा स्वत: ही बंद हो जाती है. जिन पर तकनीकी रूप से दोबारा किसी प्रकार का काम करना संभव नहीं होता है. यदि आवेदक की पासपोर्ट संबंधी फाइल तकनीकी रूप से सिस्टम द्वारा बंद हो जाती है तो नए सिरे से आवेदन करना होता है साथ ही शुल्क का भी भुगतान करना होता है. ऐसे में इस सुविधा से लोगों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद से नोएडा तक यूपी के इन 13 जिलों में घर बैठे बनेगा पासपोर्ट

Last Updated : Oct 17, 2024, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.