ETV Bharat / state

'चुनाव में नीतीश की लेंगे सक्षमता परीक्षा', एग्जाम में कठिन प्रशन पत्र आने पर बोले नाराज नियोजित शिक्षक

Niyojit Teacher Competency Test: सक्षमता परीक्षा देकर निकले शिक्षकों ने प्रश्न पत्र को कठिन बताया है. उन्होंने सीएम नीतीश पर आक्रोश जताते हुए कहा कि चुनाव में अब वो सीएम की सक्षमता परीक्षा लेंगे.

सक्षमता परीक्षा
सक्षमता परीक्षा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 3:57 PM IST

पटना: बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकले नियोजित शिक्षकों ने कहा कि प्रश्न पत्र का लेवल मॉडरेट टू टफ स्टैंडर्ड का रहा. शिक्षकों ने सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछे जाने की बात कही है. नियोजित शिक्षकों ने कहा कि यह परीक्षा देकर वे अपनी सक्षमता तो साबित कर देंगे, लेकिन आगामी चुनाव में नीतीश कुमार की भी सक्षमता परीक्षा लेंगे.

प्रश्न पत्र देख शिक्षक परेशान: सक्षमता परीक्षा देकर निकले शिक्षकों ने बताया कि जीके, जीएस के प्रश्न सिलेबस के बाहर के थे. इसके अलावा अंग्रेजी के भी प्रश्न कठिन रहे, जिससे उनका पेपर अच्छा नहीं गया है. हालांकि कुछ शिक्षकों ने परीक्षा अच्छी जाने की बात कही है. कहा कि अगर तैयारी के लिए समय मिलता तो परीक्षा और भी अच्छी जाती.

'जीके-जीएस के प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस': शिक्षिका कुमारी गीतांजलि ने कहा कि परीक्षा में वह पास कर जाएंगे और ठीक-ठाक पेपर गया है. गणित के सवाल ठीक थे और ईवीएस के भी सवाल आसान थे, लेकिन जीके जीएस के प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे. इसे सॉल्व करने में परेशानी हुई, बाकी मॉडरेट लेवल का प्रश्न पत्र रहा.

"परीक्षा ठीक गई है. प्रश्न पत्र मॉडरेट लेवल का रहा, लेकिन जीके जीएस के प्रश्न कठिन लगे. तैयारी के लिए समय नहीं मिला यदि समय मिला रहता तो पेपर और अच्छा जाता."- सुधा कुमारी, नियोजित शिक्षिका

'शिक्षकों ने अंग्रेजी के प्रश्न पत्र को बताया कठिन': शिक्षक अजय कुमार ने कहा कि प्रश्न पत्र का स्टैंडर्ड कठिन रहा. अंग्रेजी से कठिन प्रश्न पूछे गए थे, इसके अलावा जीके-जीएस भी सिलेबस से बाहर गए थे. परीक्षा में वह पास कर जाएंगे और साबित कर देंगे कि वह सक्षम शिक्षक हैं, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सक्षमता परीक्षा लेंगे.

"हम शिक्षक बार-बार परीक्षा दे रहे हैं और सरकार भी सुन ले कि शिक्षक सरकार की परीक्षा लेंगे. सरकार को भी पता चल जाएगा सक्षमता परीक्षा होता क्या है. आगामी चुनाव में नीतीश कुमार भी सक्षमता परीक्षा के लिए तैयार रहें"- अजय कुमार, नियोजित शिक्षक

अन्य शिक्षक अभयर्थियों ने क्या कहा?: शिक्षिका सविता कुमारी ने बताया कि प्रश्नपत्र का स्टैंडर्ड मॉडरेट लेवल का रहा और ठीक-ठाक पेपर गया है. जीके जीएस के प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे तो तुक्का लगा दिया है. अब समय पर पता चलेगा कि क्या रिजल्ट आता है. शिक्षक शराफत अली अंसारी ने बताया कि 'प्रश्न पत्र का स्टैंडर्ड काफी कठिन था. अंग्रेजी से कठिन प्रश्न पूछे गए थे. टीचिंग एप्टीट्यूड से भी प्रश्न थे, लेकिन अंग्रेजी और जीके-जीएस के प्रश्न परेशान किए हैं.' शिक्षक मिथिलेश कुमार ने कहा कि तैयारी के लिए समय नहीं मिला फिर भी परीक्षा अच्छी गई है. गणित से आसान सवाल पूछे गए थे, लेकिन जीके-जीएस और लैंग्वेज सब्जेक्ट से ग्रामर पोर्शन के सवाल कठिन थे.

ये भी पढ़ें: सक्षमता परीक्षा का दूसरा दिन, आज टीचिंग एप्टीट्यूड की परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचे नियोजित शिक्षक

पटना: बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकले नियोजित शिक्षकों ने कहा कि प्रश्न पत्र का लेवल मॉडरेट टू टफ स्टैंडर्ड का रहा. शिक्षकों ने सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछे जाने की बात कही है. नियोजित शिक्षकों ने कहा कि यह परीक्षा देकर वे अपनी सक्षमता तो साबित कर देंगे, लेकिन आगामी चुनाव में नीतीश कुमार की भी सक्षमता परीक्षा लेंगे.

प्रश्न पत्र देख शिक्षक परेशान: सक्षमता परीक्षा देकर निकले शिक्षकों ने बताया कि जीके, जीएस के प्रश्न सिलेबस के बाहर के थे. इसके अलावा अंग्रेजी के भी प्रश्न कठिन रहे, जिससे उनका पेपर अच्छा नहीं गया है. हालांकि कुछ शिक्षकों ने परीक्षा अच्छी जाने की बात कही है. कहा कि अगर तैयारी के लिए समय मिलता तो परीक्षा और भी अच्छी जाती.

'जीके-जीएस के प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस': शिक्षिका कुमारी गीतांजलि ने कहा कि परीक्षा में वह पास कर जाएंगे और ठीक-ठाक पेपर गया है. गणित के सवाल ठीक थे और ईवीएस के भी सवाल आसान थे, लेकिन जीके जीएस के प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे. इसे सॉल्व करने में परेशानी हुई, बाकी मॉडरेट लेवल का प्रश्न पत्र रहा.

"परीक्षा ठीक गई है. प्रश्न पत्र मॉडरेट लेवल का रहा, लेकिन जीके जीएस के प्रश्न कठिन लगे. तैयारी के लिए समय नहीं मिला यदि समय मिला रहता तो पेपर और अच्छा जाता."- सुधा कुमारी, नियोजित शिक्षिका

'शिक्षकों ने अंग्रेजी के प्रश्न पत्र को बताया कठिन': शिक्षक अजय कुमार ने कहा कि प्रश्न पत्र का स्टैंडर्ड कठिन रहा. अंग्रेजी से कठिन प्रश्न पूछे गए थे, इसके अलावा जीके-जीएस भी सिलेबस से बाहर गए थे. परीक्षा में वह पास कर जाएंगे और साबित कर देंगे कि वह सक्षम शिक्षक हैं, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सक्षमता परीक्षा लेंगे.

"हम शिक्षक बार-बार परीक्षा दे रहे हैं और सरकार भी सुन ले कि शिक्षक सरकार की परीक्षा लेंगे. सरकार को भी पता चल जाएगा सक्षमता परीक्षा होता क्या है. आगामी चुनाव में नीतीश कुमार भी सक्षमता परीक्षा के लिए तैयार रहें"- अजय कुमार, नियोजित शिक्षक

अन्य शिक्षक अभयर्थियों ने क्या कहा?: शिक्षिका सविता कुमारी ने बताया कि प्रश्नपत्र का स्टैंडर्ड मॉडरेट लेवल का रहा और ठीक-ठाक पेपर गया है. जीके जीएस के प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे तो तुक्का लगा दिया है. अब समय पर पता चलेगा कि क्या रिजल्ट आता है. शिक्षक शराफत अली अंसारी ने बताया कि 'प्रश्न पत्र का स्टैंडर्ड काफी कठिन था. अंग्रेजी से कठिन प्रश्न पूछे गए थे. टीचिंग एप्टीट्यूड से भी प्रश्न थे, लेकिन अंग्रेजी और जीके-जीएस के प्रश्न परेशान किए हैं.' शिक्षक मिथिलेश कुमार ने कहा कि तैयारी के लिए समय नहीं मिला फिर भी परीक्षा अच्छी गई है. गणित से आसान सवाल पूछे गए थे, लेकिन जीके-जीएस और लैंग्वेज सब्जेक्ट से ग्रामर पोर्शन के सवाल कठिन थे.

ये भी पढ़ें: सक्षमता परीक्षा का दूसरा दिन, आज टीचिंग एप्टीट्यूड की परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचे नियोजित शिक्षक

Last Updated : Feb 27, 2024, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.