ETV Bharat / state

'अनाप-शनाप बोलते रहता था, इसलिए हम हटा दिए'- गया में नीतीश ने तेजस्वी पर साधा निशाना - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Jitan Ram Manjhi लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एनडीए हो या महागठबंझन सभी नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. गया और औरंगाबाद में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर वोट मांगे. पढ़ें, विस्तार से.

गया.
गया.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 8:25 PM IST

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार.

गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गया और औरंगाबाद के एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा की. गया में औरंगाबाद लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में सीएम ने चुनावी सभा की. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के इमामगंज जमुना फील्ड पर एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के लिए वोट मांगा. बाराचट्टी प्रखंड के सुलेबट्टा मैदान में सभा कर गया लोकसभा के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को जीताने की अपील की. इस दौरान लालू-राबड़ी पर हमला किया.

नीतीश की सभा में मौजूद नेता.
नीतीश की सभा में मौजूद नेता.

"15 साल तक पति-पत्नी (लालू-राबड़ी) ने राज किया, लेकिन बिहार के कुछ नहीं किया. जब इनकी सरकार थी, तो बिहार में भय से शाम में कोई अपने घर से बाहर नहीं निकलता था. सड़कें नहीं थी, लोग पैदल चलने पर मजबूर थे. आज हालात बदल गए है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

गया में नीतीश की सभा में मौजूद नेता.
गया में नीतीश की सभा में मौजूद नेता.

अनाप शनाप बोला तो हटा दिएः तेजस्वी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि आजकल वो क्रेडिट लेते रहते हैं. अनाप-शनाप बोलते रहता था, इसलिए हम हटा दिए और फिर इधर आ गए. अब हमेशा के लिए यहीं रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग याद कीजिए अगर हमलोग नहीं आते तो अभी तक घर में बैठे रहते. कोई नहीं पढ़ पाते और न आगे बढ़ पाते. हमलोगों ने कितना काम किया. जब पहली बार ही मौका मिला तो 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया.

गया में नीतीश की सभा में मौजूद नेता.
गया में नीतीश की सभा में मौजूद नेता.

परिवारवाद पर घेराः सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि आप देखिए एक ही परिवार का कितना आदमी चुनाव लड़ रहा है. 18 साल से हैं, लेकिन मैंने अपने परिवार के एक भी सदस्य को चुनाव नहीं लड़वाया. इनलोगों को मौका मिलता है, तो पति-पत्नी, बेटा और बेटी इन्हीं सब को आगे बढ़ा रहे हैं. हमलोग, आपलोगों के लिए काम करते हैं. लेकिन, ये लोग कमाने में लगे रहते हैं.

चुनाव बाद जरूर आऊंगाः नीतीश ने कहा कि अबकी बार बिहार में 40 सभी सीटें एनडीए के पक्ष में जीतने का लक्ष्य रखा गया है. आप लोगों से आग्रह है कि इस बार भी आप लोग एनडीए के पक्ष में कमल छाप वोट कर सुशील कुमार सिंह को जीताएं. सीएम ने कहा कि इमामगंज में कुछ कमियां महसूस हुई है. चुनाव बाद इमामगंज क्षेत्र में आएंगे और विकास का काम किया जाएगा. कार्यक्रम को मंत्री विजय चौधरी ने भी संबोधित किया.

महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं: बाराचट्टी प्रखंड के सुलेबट्टा मैदान में हुई सभा में जीतन राम मांझी ने राजद के घोषणा पत्र पर तंज कसा. उन्होंने कहा की घोषणा पत्र के माध्यम से भला ये लोग क्या वादा करेंगे. उनके पास है क्या, जो वादा करेंगे. इनका कोई भविष्य नहीं है. वादा वह करता है, जिसके पास कोई सलाहियत हो. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि कोई भविष्य नहीं है. भविष्य अगर है तो भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है. ये लोग जो वादा करेंगे उसे पूरा कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'मांझी को सांसद नहीं बनाओगे, हथवा काहें नहीं उठाते हो' पुराने गिले शिकवे भूल 'दोस्त' के लिए प्रचार में उतरे नीतीश - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'देश भर में एक करोड़ सरकारी नौकरी देंगे', लोकसभा चुनाव के लिए तेजस्वी ने जारी किया RJD का घोषणापत्र - RJD Manifesto

इसे भी पढ़ेंः 'ये किस तरह की भाषा है' PM मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर चिराग ने कहा- 'जो खुद भ्रष्टाचार के आरोप में..' - Lok Sabha Election 2024

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार.

गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गया और औरंगाबाद के एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा की. गया में औरंगाबाद लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में सीएम ने चुनावी सभा की. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के इमामगंज जमुना फील्ड पर एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के लिए वोट मांगा. बाराचट्टी प्रखंड के सुलेबट्टा मैदान में सभा कर गया लोकसभा के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को जीताने की अपील की. इस दौरान लालू-राबड़ी पर हमला किया.

नीतीश की सभा में मौजूद नेता.
नीतीश की सभा में मौजूद नेता.

"15 साल तक पति-पत्नी (लालू-राबड़ी) ने राज किया, लेकिन बिहार के कुछ नहीं किया. जब इनकी सरकार थी, तो बिहार में भय से शाम में कोई अपने घर से बाहर नहीं निकलता था. सड़कें नहीं थी, लोग पैदल चलने पर मजबूर थे. आज हालात बदल गए है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

गया में नीतीश की सभा में मौजूद नेता.
गया में नीतीश की सभा में मौजूद नेता.

अनाप शनाप बोला तो हटा दिएः तेजस्वी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि आजकल वो क्रेडिट लेते रहते हैं. अनाप-शनाप बोलते रहता था, इसलिए हम हटा दिए और फिर इधर आ गए. अब हमेशा के लिए यहीं रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग याद कीजिए अगर हमलोग नहीं आते तो अभी तक घर में बैठे रहते. कोई नहीं पढ़ पाते और न आगे बढ़ पाते. हमलोगों ने कितना काम किया. जब पहली बार ही मौका मिला तो 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया.

गया में नीतीश की सभा में मौजूद नेता.
गया में नीतीश की सभा में मौजूद नेता.

परिवारवाद पर घेराः सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि आप देखिए एक ही परिवार का कितना आदमी चुनाव लड़ रहा है. 18 साल से हैं, लेकिन मैंने अपने परिवार के एक भी सदस्य को चुनाव नहीं लड़वाया. इनलोगों को मौका मिलता है, तो पति-पत्नी, बेटा और बेटी इन्हीं सब को आगे बढ़ा रहे हैं. हमलोग, आपलोगों के लिए काम करते हैं. लेकिन, ये लोग कमाने में लगे रहते हैं.

चुनाव बाद जरूर आऊंगाः नीतीश ने कहा कि अबकी बार बिहार में 40 सभी सीटें एनडीए के पक्ष में जीतने का लक्ष्य रखा गया है. आप लोगों से आग्रह है कि इस बार भी आप लोग एनडीए के पक्ष में कमल छाप वोट कर सुशील कुमार सिंह को जीताएं. सीएम ने कहा कि इमामगंज में कुछ कमियां महसूस हुई है. चुनाव बाद इमामगंज क्षेत्र में आएंगे और विकास का काम किया जाएगा. कार्यक्रम को मंत्री विजय चौधरी ने भी संबोधित किया.

महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं: बाराचट्टी प्रखंड के सुलेबट्टा मैदान में हुई सभा में जीतन राम मांझी ने राजद के घोषणा पत्र पर तंज कसा. उन्होंने कहा की घोषणा पत्र के माध्यम से भला ये लोग क्या वादा करेंगे. उनके पास है क्या, जो वादा करेंगे. इनका कोई भविष्य नहीं है. वादा वह करता है, जिसके पास कोई सलाहियत हो. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि कोई भविष्य नहीं है. भविष्य अगर है तो भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है. ये लोग जो वादा करेंगे उसे पूरा कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'मांझी को सांसद नहीं बनाओगे, हथवा काहें नहीं उठाते हो' पुराने गिले शिकवे भूल 'दोस्त' के लिए प्रचार में उतरे नीतीश - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'देश भर में एक करोड़ सरकारी नौकरी देंगे', लोकसभा चुनाव के लिए तेजस्वी ने जारी किया RJD का घोषणापत्र - RJD Manifesto

इसे भी पढ़ेंः 'ये किस तरह की भाषा है' PM मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर चिराग ने कहा- 'जो खुद भ्रष्टाचार के आरोप में..' - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.