ETV Bharat / state

'बीच में हमसे 2 बार गड़बड़ी हुई थी..' फिर नीतीश ने लालू पर कसा तंज, बोले- 'परिवार को धंधा बनाया' - CM Nitish Kumar On Lalu Family - CM NITISH KUMAR ON LALU FAMILY

CM Nitish Kumar On Lalu Family: सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर जनसभा में लालू परिवार का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि ई लोग 9 गो बाल बच्चा पैदा कर दिया. इतना कोई करता है जी, हमें देखिए. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया. पढ़ें पूरी खबर.

नीतीश कुमार ने लालू परिवार का मजाक उड़ाया
नीतीश कुमार ने लालू परिवार का मजाक उड़ाया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 5:43 PM IST

गोपालगंज में सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

गोपालगंजः सीएम नीतीश कुमार जब से महागठबंधन से अलग हुए हैं तब से लगातार लालू परिवार को लेकर निशाना साध रहे हैं. कई बार उन्होंने भरी सभा में लालू परिवार का मजाक उड़ाया. एक बार फिर सीएम ने गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए ऐसा ही किया. उन्होंने कहा कि दो बार भाजपा से अलग होकर राजद के साथ सरकार बनाए लेकिन हर बार इन लोगों ने गड़बड़ी करने का काम किया.

'परिवार को धंधा बनाया': नीतीश कुमार ने परिवारवाद को लेकर कहा कि ये लोग सिर्फ बेटा-बेटी को आगे बढ़ाने का काम किया है. बाल-बच्चा को लेकर कहा कि ये लोग 9 बेटा-बेटी पैदा किए, इतना कोई करता है क्या? लालू यादव और राबड़ी देवी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग परिवार को धंधा बना लिया है.

"हमने भाजपा को छोड़कर दो बार इनलोगों को मौका दिए लेकिन ई लोग बार-बार गड़बड़ी करता था. कहता है कि हम नौकरी दिए ऐसा होता है जी. ये कोई परिवार है जी. बताइए उनसको हटना पड़ा तो बीबी को बनवाया. उसब 9 गो बाल बच्चा पैदा किया. बेटा को और बेटी को आगे बढ़ाया. हमलोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है. ये लोग अपने परिवार को धंधा बना लिया है." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

जदयू प्रत्याशी को वोट करने की अपीलः नीतीश कुमार गोपालगंज में एनडीए से जदयू प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन के समर्थन में सभा की. सिधवलिया प्रखंड के गोविंद दास उच्च विद्यालय महमदपुर में जदयू नेताओं ने फूल माला पहनाकर सीएम का भव्य स्वागत किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्यासी डॉ आलोक कुमार सुमन के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की. सीएम ने सभा में आए लोगों से हाथ उठाकर समर्थन करने की अपील की.

योजनाओं को गिनायाः इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपने द्वारा किए गए कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया. कहा गोपालगंज का रिश्ता काफी पुराना है. गोपालगंज का काम सब दिन करते ही रहते हैं. जिले के कुचायकोट में इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना की गई. सभी अनुमंडल में आईटीआई की स्थापना की गई. थावे में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है. इस साल के अंत तक वह पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः 'अंकल मेरे लिए भी आकर थोड़ा रोड शो कर दीजिए', रोहिणी की PM से अपील- BJP नेताओं ने मुझे 'आदर्श बेटी' बोला था - Rohini Acharya

गोपालगंज में सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

गोपालगंजः सीएम नीतीश कुमार जब से महागठबंधन से अलग हुए हैं तब से लगातार लालू परिवार को लेकर निशाना साध रहे हैं. कई बार उन्होंने भरी सभा में लालू परिवार का मजाक उड़ाया. एक बार फिर सीएम ने गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए ऐसा ही किया. उन्होंने कहा कि दो बार भाजपा से अलग होकर राजद के साथ सरकार बनाए लेकिन हर बार इन लोगों ने गड़बड़ी करने का काम किया.

'परिवार को धंधा बनाया': नीतीश कुमार ने परिवारवाद को लेकर कहा कि ये लोग सिर्फ बेटा-बेटी को आगे बढ़ाने का काम किया है. बाल-बच्चा को लेकर कहा कि ये लोग 9 बेटा-बेटी पैदा किए, इतना कोई करता है क्या? लालू यादव और राबड़ी देवी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग परिवार को धंधा बना लिया है.

"हमने भाजपा को छोड़कर दो बार इनलोगों को मौका दिए लेकिन ई लोग बार-बार गड़बड़ी करता था. कहता है कि हम नौकरी दिए ऐसा होता है जी. ये कोई परिवार है जी. बताइए उनसको हटना पड़ा तो बीबी को बनवाया. उसब 9 गो बाल बच्चा पैदा किया. बेटा को और बेटी को आगे बढ़ाया. हमलोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है. ये लोग अपने परिवार को धंधा बना लिया है." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

जदयू प्रत्याशी को वोट करने की अपीलः नीतीश कुमार गोपालगंज में एनडीए से जदयू प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन के समर्थन में सभा की. सिधवलिया प्रखंड के गोविंद दास उच्च विद्यालय महमदपुर में जदयू नेताओं ने फूल माला पहनाकर सीएम का भव्य स्वागत किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्यासी डॉ आलोक कुमार सुमन के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की. सीएम ने सभा में आए लोगों से हाथ उठाकर समर्थन करने की अपील की.

योजनाओं को गिनायाः इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपने द्वारा किए गए कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया. कहा गोपालगंज का रिश्ता काफी पुराना है. गोपालगंज का काम सब दिन करते ही रहते हैं. जिले के कुचायकोट में इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना की गई. सभी अनुमंडल में आईटीआई की स्थापना की गई. थावे में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है. इस साल के अंत तक वह पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः 'अंकल मेरे लिए भी आकर थोड़ा रोड शो कर दीजिए', रोहिणी की PM से अपील- BJP नेताओं ने मुझे 'आदर्श बेटी' बोला था - Rohini Acharya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.