ETV Bharat / state

अब 18 जुलाई के बजाय इस दिन होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर - Nitish Cabinet Meeting - NITISH CABINET MEETING

Bihar Cabinet Meeting On July 19: अब 18 जुलाई के बजाय 19 जुलाई को बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. पिछली बैठक 12 जुलाई को हुई थी, जिसमें 48 एजेंडों पर मुहर लगी थी.

Nitish Cabinet Meeting
नीतीश कैबिनेट की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 6:51 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 11:30 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट की बैठक पहले 18 जुलाई को बुलाई गई थी लेकिन अब उसकी तिथि बदल दी गई है. अब एक दिन बाद 19 जुलाई को बैठक होगी.

पिछली बैठक में 48 एजेंडों पर मुहर: 12 जुलाई को इससे पहले कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें 48 एजेंडों पर मुहर लगी थी. गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में मेट्रो के लिए सरकार की ओर से 700 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति दी गई. 31 जिलों में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की भी स्वीकृति दी गई थी. साथ में 6 शहरों में 400 ई-बसें चलाने का भी फैसला हुआ था. इसके अलावा सेप्टिक टैंक सफाई में मृत्यु होने पर 30 लाख मुआवजा देने का भी फैसला लिया गया था. पंचम और षष्ठम वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को वेतन और पेंशन में भी डीए बढ़ाने का सरकार ने फैसला लिया था.

नौकरी और रोजगार पर बड़े फैसले की उम्मीद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे तो हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक तय कर रखी है लेकिन पिछले लंबे समय से कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री किसी दिन भी कर ले रहे हैं. इस बार भी शुक्रवार को यह बैठक होने जा रहे हैं. ऐसे तो सरकार ने नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ा वादा किया है. अब देखना है कि 19 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर सरकारी कोई फैसला लेती है या नहीं.

ये भी पढ़ें:

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 11:30 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट की बैठक पहले 18 जुलाई को बुलाई गई थी लेकिन अब उसकी तिथि बदल दी गई है. अब एक दिन बाद 19 जुलाई को बैठक होगी.

पिछली बैठक में 48 एजेंडों पर मुहर: 12 जुलाई को इससे पहले कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें 48 एजेंडों पर मुहर लगी थी. गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में मेट्रो के लिए सरकार की ओर से 700 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति दी गई. 31 जिलों में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की भी स्वीकृति दी गई थी. साथ में 6 शहरों में 400 ई-बसें चलाने का भी फैसला हुआ था. इसके अलावा सेप्टिक टैंक सफाई में मृत्यु होने पर 30 लाख मुआवजा देने का भी फैसला लिया गया था. पंचम और षष्ठम वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को वेतन और पेंशन में भी डीए बढ़ाने का सरकार ने फैसला लिया था.

नौकरी और रोजगार पर बड़े फैसले की उम्मीद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे तो हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक तय कर रखी है लेकिन पिछले लंबे समय से कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री किसी दिन भी कर ले रहे हैं. इस बार भी शुक्रवार को यह बैठक होने जा रहे हैं. ऐसे तो सरकार ने नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ा वादा किया है. अब देखना है कि 19 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर सरकारी कोई फैसला लेती है या नहीं.

ये भी पढ़ें:

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 48 एजेंडों पर लगी मुहर, महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ा - Bihar Cabinet Meeting

पटना के अलावा बिहार के 4 और शहरों में दौड़ेगी मेट्रो, नीतीश सरकार ने लगाई मुहर, यहां देखें किन शहरों को मिली प्राथमिकता? - Nitish Cabinet Meeting

बिहार में 22 से 26 जुलाई तक विधानमंडल का मानसून सत्र, नीतीश कैबिनेट में 22 एजेंडों पर लगी मुहर - Nitish Cabinet Meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.