रायपुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार रात राजधानी रायपुर पहुंचे. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने दोनों नेताओं का जमकर स्वागत किया. दोनों नेता बुधवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. भाजपा का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद नितिन नबीन पहली बार रायपुर पहुंचे है.
नितिन नबीन ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद दिया. नितिन नबीन ने कहा "विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सभी ने मिलजुल कर काम किया. छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद मिला. सभी कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए जोर लगाया.
भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पंचायत और निकाय चुनाव पर रणनीति: पंचायत और निकाय चुनाव की रणनीति और तैयारियों को लेकर नितिन नबीन ने कहा "पार्टी के आगे की गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी. पंचायत और निकाय के चुनाव अहम मुद्दे रहेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया है. सभी विषयों पर पार्टी की तरफ से नेताओं के तरफ से संवाद होगा."
नितिन नबीन का कांग्रेस पर हमला: कांग्रेस की बैठक को लेकर नितिन नबीन ने व्यंग्य किया. उन्होंने कहा-" कांग्रेस पहले अपने अंदर चल रहे आंदोलन से निपट लें. भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार मिल रही हार और जिस प्रकार कांग्रेस के लोगों ने कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है उसे ठीक कर लें फिर सरकार के खिलाफ आंदोलन की सोचें."
रायपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में बुलाई गई है.जिसमे केंद्रीय मंत्री खट्टर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी नबीन, मुख्यमंत्री साय, प्रदेश अध्यक्ष देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री, प्रदेश संगठन महामंत्री शामिल होंगे. इस बैठक के दौरान पार्टी की आगामी राजनीतिक गतिविधियों की तैयारी की जाएगी. चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जा सकती है. इसके अलावा पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर भी बोल दिया जाएगा.