ETV Bharat / state

रायपुर के NIT कैंपस में एडवांस चिप रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर होगा स्थापित, बेंगलुरु की फर्म से हुआ समझौता - NIT Raipur

एनआईटी रायपुर कैंपस में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एनआईटी कैंपर रायपुर में जल्द ही एडवांस चिप रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंट स्थापित किया जाएगा. रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर बनाने के लिए बेंगलुरु की फर्म के साथ समझौता भी हो गया है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 24, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 7:32 PM IST

NIT Raipur
बेंगलुरु की फर्म से हुआ समझौता

रायपुर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान NIT में जल्द ही हाईटेक चिप अनुसंधान के लिए एक रिसर्च डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की जाएगी. बेंगलुरु की फर्म के साथ इसके लिए एक समझौता भी हो गया है जिसपर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. इस बात की जानकारी खुद संस्थान की ओर दी गई. जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि उन्नत चिप अनुसंधान और विकास केंद्र का नाम ViBram सिलिकॉन हब होगा. NIT रायपुर की सहायक प्रोफेसर डॉ. सोनल यादव इसकी प्रमुख होंगी जो सेंटर का सारा काम देखेंगी.

NIT रायपुर और बेंगलुरु के विविडस्पार्क्स के बीच समझौता: हाईटेक टेक्नोलॉजी से बने चिप लाएंगे क्रांतिकारी परिवर्तन: सिलिकॉन हब में बनने वाले चिप का इस्तेमाल स्मार्ट फोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप, सर्वर सहित कई अन्य तकनीकी उपकरणों में इस्तेमाल किया जाएगा. बने चिप की मदद से सुनामी आने से पहले उसका पता लगाने में भी काम आएगा. सैटेलाइट लॉन्चिंग में भी इन चिपों का इस्तेमाल बखूबी किया जाएगा. टेक्टनोलॉजी का इस्तेमाल जीपीजीपीयू गेमिंग, वीडियो प्रोसेसिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग, हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग सहित कई तीनीकों में किया जाएगा.

हाईटेक टेक्नोलॉजी से बने चिप लाएंगे क्रांतिकारी परिवर्तन: NIT रायपुर की सहायक प्रोफेसर डॉ. सोनल यादव और डॉ होलीमथ ने कहा कि ये नई पहल भारत के कंप्यूटेशनल जरुरतों को पूरा करेगा. रोजगार के नए नए अवसर भी पैदा करेगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार को अपने शोध कार्यों और उत्पादों को अन्य देशों में निर्यात करने की भी अनुमति देगा. NIT रायपुर और बेंगलुरु के विविडस्पार्क्स के बीच हुए समझौते को काफी अहम माना जा रहा है. इस समझौते से NIT रायपुर सफलता के कई नए आयाम भी गढ़ेगा.

Naya Bharat Utsav In NIT : रायपुर एनआईटी में नया भारत उत्सव का आयोजन, मोदी सरकार के नौ सालों की गिनाई उपलब्धियां
NIT रायपुर का 13वां दीक्षांत समारोह, 1134 स्टूडेंट्स को बांटी गई डिग्रियां
NIT Placement: करियर पर नहीं पड़ा कोरोना का साया, NIT रायपुर की छात्रा को मिला 62 लाख का पैकेज

रायपुर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान NIT में जल्द ही हाईटेक चिप अनुसंधान के लिए एक रिसर्च डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की जाएगी. बेंगलुरु की फर्म के साथ इसके लिए एक समझौता भी हो गया है जिसपर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. इस बात की जानकारी खुद संस्थान की ओर दी गई. जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि उन्नत चिप अनुसंधान और विकास केंद्र का नाम ViBram सिलिकॉन हब होगा. NIT रायपुर की सहायक प्रोफेसर डॉ. सोनल यादव इसकी प्रमुख होंगी जो सेंटर का सारा काम देखेंगी.

NIT रायपुर और बेंगलुरु के विविडस्पार्क्स के बीच समझौता: हाईटेक टेक्नोलॉजी से बने चिप लाएंगे क्रांतिकारी परिवर्तन: सिलिकॉन हब में बनने वाले चिप का इस्तेमाल स्मार्ट फोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप, सर्वर सहित कई अन्य तकनीकी उपकरणों में इस्तेमाल किया जाएगा. बने चिप की मदद से सुनामी आने से पहले उसका पता लगाने में भी काम आएगा. सैटेलाइट लॉन्चिंग में भी इन चिपों का इस्तेमाल बखूबी किया जाएगा. टेक्टनोलॉजी का इस्तेमाल जीपीजीपीयू गेमिंग, वीडियो प्रोसेसिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग, हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग सहित कई तीनीकों में किया जाएगा.

हाईटेक टेक्नोलॉजी से बने चिप लाएंगे क्रांतिकारी परिवर्तन: NIT रायपुर की सहायक प्रोफेसर डॉ. सोनल यादव और डॉ होलीमथ ने कहा कि ये नई पहल भारत के कंप्यूटेशनल जरुरतों को पूरा करेगा. रोजगार के नए नए अवसर भी पैदा करेगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार को अपने शोध कार्यों और उत्पादों को अन्य देशों में निर्यात करने की भी अनुमति देगा. NIT रायपुर और बेंगलुरु के विविडस्पार्क्स के बीच हुए समझौते को काफी अहम माना जा रहा है. इस समझौते से NIT रायपुर सफलता के कई नए आयाम भी गढ़ेगा.

Naya Bharat Utsav In NIT : रायपुर एनआईटी में नया भारत उत्सव का आयोजन, मोदी सरकार के नौ सालों की गिनाई उपलब्धियां
NIT रायपुर का 13वां दीक्षांत समारोह, 1134 स्टूडेंट्स को बांटी गई डिग्रियां
NIT Placement: करियर पर नहीं पड़ा कोरोना का साया, NIT रायपुर की छात्रा को मिला 62 लाख का पैकेज
Last Updated : Mar 24, 2024, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.