जयपुर: शारदीय नवरात्रि में महाष्टमी के मौके पर आज देशभर में कन्या पूजन किया जा रहा है. जयपुर पुलिस ने महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के प्रति जागरूक करने के लिए आत्मरक्षा का लाइव डेमो (प्रदर्शन) देकर अनूठे अंदाज में महाष्टमी का पर्व मनाया. राजापार्क में स्थित एक शॉपिंग मॉल के बाहर लाइव डेमो कार्यक्रम में निर्भया स्क्वॉड प्रभारी व जयपुर (पूर्व) डीसीपी तेजस्विनी गौतम ने महिलाओं-बच्चियों को छेड़छाड़ की घटना के खिलाफ आवाज बुलंद करने की सीख दी. निर्भया स्क्वॉड की मास्टर ट्रेनर ने राह चलते छेड़छाड़, मोबाइल-चैन स्नैचिंग से बचने के तरीके भी लाइव डेमो देकर सिखाए.
डीसीपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आज शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी और इंटरनेशनल डे फॉर गर्ल चाइल्ड मनाया जा रहा है. आज महिलाओं और बच्चियों को आत्मरक्षा की जानकारी देने के लिए सेल्फ डिफेंस का लाइव डेमो दिया गया. जिसमें महिलाओं और बच्चियों को किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना करने और हिम्मत के साथ जवाब देने के तरीके बताए गए.
स्कूल-कॉलेज से कॉलोनियों तक मुहिम: उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वॉड महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए सतत प्रयासरत है. इसके लिए 'ऑपरेशन गरिमा' चलाया जा रहा है. भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर लाइव डेमो के जरिए आत्मरक्षा के तरीके बताए जा रहे हैं. इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, कॉलोनियों और मोहल्लों के साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में निर्भया स्क्वॉड की सिपाही महिलाओं और बच्चियों को जागरूक कर रही हैं. फ्लैग मार्च और अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी महिलाओं और बच्चियों को जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ें: 'ऑपरेशन गरिमा' के तहत निर्भया स्कवायड का गठन, सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
50 हजार महिलाओं-बच्चियों को किया जागरूक: उन्होंने बताया कि निर्भया स्क्वॉड की मास्टर ट्रेनर अब तक 10,500 से ज्यादा छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे चुकी हैं. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में महिलाएं और बच्चियां मदद के लिए कॉल कर सकें. हर सप्ताह भीड़भाड़ वाले इलाकों में लाइव डेमो देकर महिलाओं-बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं.
इन पांच नंबर पर 24 घंटे दी जा सकती है सूचना: तेजस्विनी गौतम ने बताया कि महिलाओं और बच्चियों को निर्भया स्क्वॉड के हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है. निर्भया स्क्वॉड के हेल्पलाइन नंबर 8764866090, 8764866091, 8764866092, 8764866092, 8764866093 और 8764866094 नंबर को महिलाओं और बच्चियों के मोबाइल में निर्भया-1, निर्भया-2, निर्भया-3, निर्भया-4 और निर्भया-5 के नाम से सेव करवाया जा रहा है. इन नंबरों पर लिखित, मौखिक, ऑडियो, वीडियो या रिकॉर्डिंग भेजी जा सकती है. यह हेल्पलाइन 24 घंटे काम करती है.