पटनाः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग हो रही है. राज्य की हॉट सीटों में शुमार मुंगेर लोकसभा सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है. जेडीयू प्रवक्ता ने नीरज कुमार ने भी अपना वोट मोकामा में डाला और सभी 40 सीटों पर NDA की जीत का दावा किया.
'मोदी को दिल्ली के तख्त पर बैठाने के लिए मतदान': वोटिंग के बाद नीरज कुमार ने लालू परिवार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार दिल्ली के तख्त पर बैठाने के लिए मुंगेर में तीर छाप पर मैंने मतदान किया है और निश्चित रूप से बिहार की जनता भी इसी सोच के साथ वोटिंग कर रही है.
'चलेगा तीर, चकनाचूर होगा लालटेन': नीरज कुमार ने कहा कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में ऐसा तीर चलने की उम्मीद है कि लालटेन चकनाचूर हो जाएगा. विकास सद्भाव और लंपट राजनीति के खिलाफ जिन लोगों ने नौकरी के बदले जमीन ली है वैसे लोगों के खिलाफ बिहार की जनता जनादेश देगी.
'बोल्ड होगा लालू परिवार':नीरज कुमार ने कहा कि "दिल्ली का रास्ता बिहार से होकर ही जाता है.2019 लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए ने 39 सीट पर जीत हासिल की थी, एक सीट की कसर रह गयी थी. इस बार उस कसर को भी पूरा करेंगे और लालू जी का परिवार सब जीरो पर सीधा बोल्ड होगा."
मुंगेर में कड़ी टक्करः बता दें कि मुंगेर लोकसभा सीट पर इस बार NDA और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है. NDA की ओर जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह चुनावी मैदान में हैं तो महागठबंधन की ओर से आरजेडी की अनिता देवी चुनाव लड़ रही हैं. अनिता देवी 17 साल की सजा काट चुके गैंगस्टर अशोक महतो की पत्नी हैं.