पंचकूला: पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में सेक्टर-23 निफ्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कन्वर्ज कार्यक्रम का समापन हो गया है. इस कार्यक्रम में देशभर से निफ्ट के छात्र शामिल रहे. छात्रों ने तीनों दिन अपने जोशीले इवेंट्स के साथ खूब धमाल मचाया. स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए.
पहली बार पिकलबॉल की शुरुआत: पंचकूला में इस साल कन्वर्ज ने पहली बार पिकलबॉल की शुरुआत की. इस इवेंट को प्रतिभागियों और दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया. रोचक बात यह है कि पहली बार शुरू हुए का इवेंट की ट्रॉफी भी पंचकूला ने अपने नाम की.
निफ्ट गांधीनगर और कांगड़ा ने जीती ट्रॉफी: कार्यक्रम के अंतिम दिन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इस दौरान लॉन टेनिस में निफ्ट गांधीनगर और बैडमिंटन में निफ्ट कांगड़ा ने ट्रॉफी अपने नाम की. निफ्ट के सभी स्टूडेंट्स इवेंट्स और प्रतियोगिताओं के दौरान अपने अपने प्रतिभागियों की हौसला-अफजाई करने में जुटे रहे. स्टूडेंट्स ने यहां मौज मस्ती भी जमकर की.
इन प्रतियोगिताओं में यह विजयी रहे: टेबल टेनिस में पुरुष एकल में निफ्ट भोपाल, महिला एकल में निफ्ट कोलकाता, मिश्रित युगल में निफ्ट कोलकाता के नाम ट्रॉफी रही. जबकि रिले दौड़ में निफ्ट गांधीनगर, गोला फेंक लड़कों में निफ्ट कन्नूर, लड़कियों में निफ्ट रायबरेली, बास्केटबॉल में निफ्ट गांधीनगर ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया. शतरंज में निफ्ट मुंबई, वॉलीबॉल में निफ्ट गांधीनगर ने प्रथम स्थान हासिल किया. फुटसल में निफ्ट रायबरेली, कैरम में निफ्ट चेन्नई और कबड्डी में निफ्ट कोलकाता ने ट्रॉफी अपने नाम की.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बिखेरे रंग: खेल प्रतियोगिता के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभर के 19 निफ्ट संस्थानों से आए छात्रों ने रंग बिखेरे. छात्रों ने सांस्कृतिक गीतों पर मनमोहक नृत्य पेश कर अपनी प्रस्तुति दी. छात्रों ने फिल्मी गीतों पर भी जमकर डांस किया. सभी स्टूडेंट्स ने इस कन्वर्ज कार्यक्रम को उनके लिए यादगार बताया.
ये भी पढे़ं: अयोध्या में राममंदिर को जगमग कर रही है करनाल की स्वदेशी लड़ियां, देखें वीडियो
ये भी पढे़ं: चंडीगढ़ कार्निवल का हुआ रंगारंग उद्घाटन, समां बांधेंगे सतिंदर सरताज और मोहम्मद इरफान, फेरो फ्लूइड बैंड मचाएगा धमाल